Hindi Urdu TV Channel

NEWS FLASH

दिल्ली दंगा: देखिये उस मस्जिद का हाल जिस पर दंगाइयों ने फहराया था भगवा झंडा

गत फरवरी में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के क्षेत्रों में जो भीषण दंगे हुए उनमें जान-माल का नुक़सान ही नहीं हुआ बल्कि सांप्रदायिकता के जुनून में उपद्रवियों ने बहुत सी इबादत गाहों की पवित्रता को भी भंग किया था, उनमें आग लगाई गई और अंदर घुस कर उत्तेजक नारे भी लगए गए। करावल नगर में स्थित अल्लाह वाली मस्जिद भी उनमें से एक है जिसे दंगों के दौरान आग लगा दी गई थी, उपद्रवियों ने इसी पर बस नहीं किया था बल्कि उसके अंदर एक मूर्ती भी रख दी थी और इसके मीनारों पर भगवा झंडा लहरा दिया था, उसकी तस्वीरें तमाम अखबारों में प्रकाशित हुई थीं और सोशल मीडीया पर भी उसे खूब वायरल किया गया था।

By: Press Release
  • दिल्ली दंगा: देखिये उस मस्जिद का हाल जिस पर दंगाइयों ने फहराया था भगवा झंडा

  • करावल नगर की अल्लाह वाली मस्जिद मरम्मत व नवीनीकरण के बाद नमाज़ियों के हवाला

  • यह वही मस्जिद है जिसमें आग लगाकर उप्रवियों ने भगवा झंडा फहरा दिया था

  • हम ज़ख़्म लगाने वाले नहीं, ज़ख़्मों पर मरहम रखने वाले लोग हैंः मौलाना अरशद मदनी

 

नई दिल्ली, 1 नवंबर 2020: गत फरवरी में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के क्षेत्रों में जो भीषण दंगे हुए उनमें जान-माल का नुक़सान ही नहीं हुआ बल्कि सांप्रदायिकता के जुनून में उपद्रवियों ने बहुत सी इबादत गाहों की पवित्रता को भी भंग किया था, उनमें आग लगाई गई और अंदर घुस कर उत्तेजक नारे भी लगए गए। करावल नगर में स्थित अल्लाह वाली मस्जिद भी उनमें से एक है जिसे दंगों के दौरान आग लगा दी गई थी, उपद्रवियों ने इसी पर बस नहीं किया था बल्कि उसके अंदर एक मूर्ती भी रख दी थी और इसके मीनारों पर भगवा झंडा लहरा दिया था, उसकी तस्वीरें तमाम अखबारों में प्रकाशित हुई थीं और सोशल मीडीया पर भी उसे खूब वायरल किया गया था।

 

 

 

मौलाना सैयद अरशद मदनी की निर्देश पर जमीअत उलमा-ए-हिंद के कार्यकर्ता और सदस्य दंगों के दौरान लोगों की धर्म से ऊपर उठकर सहायता कर रहे थे और जहां कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना मिलती थी, प्रशासन और पुलिस के उच्च अधिकारों से संपर्क करके जमीअत उलमा-ए-हिंद के लोग उस क्षेत्र में तुरंत पहुंच जाते थे। इसी लिए जब मस्जिद अल्लाह वाली से संबंधित खबरें सामने आईं तो मौलाना सैयद अरशद मदनी के विशेष निर्देश पर जमीअत उलमा दिल्ली के महासचिव मुफ्ती अबदुर्राज़क़ एक प्रतिनिधिमण्ड लेकर पुलिस के साथ तुरंत वहां पहुंच गए और मस्जिद को मूर्ती और झंडे से मुक्त कराया। उल्लेखनीय बात यह है कि करावल नगर एक हिंदू बहुल क्षेत्र है जहां मसस्लमानों के गिनेचुने मकाना ही हैं, उस समय चूँकि नफरत का जुनून चरम पर था, इस प्रतिनिधिमण्डल के वहां पहुंचते ही उपद्रवी तत्वों ने उसे घेर लिया, इस अवसर पर पुलिस और कुछ स्थानीय लोगों की सहायता और सहयोग से उपद्रवियों को वहां से हटाया गया और रवि नाामक एक युवक और पुलिस की सहायता से मस्जिद के अंदर से मूर्ती हटवाई गई और मीनार पर से भगवा झंडा उतरवाया गया।

 

 

D_arshad_M.jpg

 

 

 

 

इस मस्जिद को बुरी तरह नुक़सान पहुंचाया गया था, मरम्मत और नवीनीकरण के बगैर इसमें नमाज़ पढ़ना समभव नहीं था इसलिए जैसे ही स्थिति सामन्य हुई जमीअत उलमा-ए-हिंद ने दूसरी मस्जिदों के साथ इस मस्जिद की मरम्मत के काम को विशेष रूप से प्राथमिकता दी, मरम्मत और नवीनिकरण का काम अब पूरा हो चुका है और अल्लाह का शुक्र है कि पांचों वक्त़ की नमाजों के लिए मस्जिद स्थानीय मसस्लमानों के हवाले कर दी गई है, अलबत्ता गोकुलपुरी की जन्नती मस्जिद और ज्योति नगर में स्थिति क़ब्रिस्तान की, जिसकी चारदीवारी को उपद्रवियों ने तोड़ दिया था, मरम्मत का काम तेज़ी से जारी है।

 

 

 

स्पष्ट रहे कि अध्यक्ष जमीअत उलमा-ए-हिंद मौलाना सैयद अरशद मदनी के निर्देश पर जमीअत उलमा दिल्ली स्टेट दंगा पीड़ितों के पुनर्वास और झूठे मुकदमों में गिरफ्तार निर्दोषों की क़ानूनी सहायता के लिए पहले ही दिन से प्रसास कर रही है। जमीअत का इतिहास रहा है कि उसने हमेशा दंगा पीड़ितों की सहायता की है और पुनर्वास में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है अथवा उजड़े बेसहारा परिवारों को बसाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। दंगे के तुरंत बाद लम्बे लाॅकडाउन में भी जमीअत उलमा दिल्ली स्टेट की रीलीफ टीम मजबूर और बेसहारा लोगों तक हर प्रकार की आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने के लिए प्रभावित क्षेत्रों में लगातार सक्रिय रही। अनलाॅक के बाद जमीअत उलमा की रीलीफ टीम ने दंगा प्रभावित क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर सर्वे करके पुनर्वास कार्य आरंभ किये जो अब दो चरणों में पूरा होने के क़रीब है। पहले चरण में 55 मकानात और दो मस्जिदों के पुनःनिर्माण  और मरम्मत का काम पूरा कर के मकान मालिकों को मकान सौंपे जा चुके हैं और मसाजिद में बाक़ायदा जमाअत से नमाज़ भी शुरू हो गई है। बाकी 45 मकानों की तामीर और मरम्मत का काम पूरा हो चुका है जो आज दंगा पीड़ितों को सौंपे गए हैं।

 

 

 

 

तीसरे चरण में अब जमीअत उलमा का यह प्रयास है कि दंगों में गिरफ्तार निर्दोष लोगों की क़ानूनी सहायता की जाए ताकि उन निर्दोष लोगों को जेल की सलाखों से बाहर निकाला जाए। इस सिलसिले में एडवोकेट चैहान के नेतृत्व में एक लीगल टीम पूरे मामले को देख रही है और अब तक लगभग 16 लोगों को ज़मानत मिल चुकी है, क़ानूनी सहायता का काम बहुत धैर्यपूर्ण है जिसे लम्बे समय तक चलने की आशंका है। अध्यक्ष जमीअत उलमा-ए-हिंद ने अपनी विशेष रूचि द्वारा जमीअत लीगल सेल के सचिव गुलजार अहमद आज़मी और जमीअत लीगल सेल के क़ानूनी सलाहकार एडवोकेट शाहिद नदीम को भी इस मामले पर नज़र रखने का विशेष निर्देश दिया है ताकि इस संवेदनशील मामले में किसी तरह की चूक से बचा जा सके। भारत में मसस्लमानों के खिलाफ होने वाले दंगों मसस्लमानों को आर्थिक, शैक्षणिक, सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर पीछे धकेलने का एक हथियार क़रार देते हुए जमीअत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना सैयद अरशद मदनी ने कहा कि जमीअत ने धर्म और जात-पात से ऊपर उठकर प्रभावितों की सहायता की है और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने यह बात अल्लाह वाली मस्जिद करावल नगर के पुनःनिर्माण, मरम्मत, नवीनीकरण और दंगों में जलाए गए मकानों को पीड़ितों के हवाले करने के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि जमीअत उलमा-ए-हिंद सहायता और कल्लयाण का काम धर्म देखकर नहीं करती बल्कि मानवता के आधार पर करती है चाहे दंगे हों या बाढ़ हों, लाॅकडाउन के दौरान लोगों की समस्याएं हों या प्राकृतिक आपदा, जमीअत उलमा-ए-हिंद ने लोगों की सहायता हमेशा मानवता के आधार पर की है और कभी यह नहीं देखा कि वो हिंदू है या मसस्लमान या किस जात बिरादरी से है।

 

 

 

 

 

उन्होंने कहा कि दिल्ली के उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में होने वाला दंगा बहुत भयानक और नियोजित था, इसमें पुलिस और प्रशासन की भूमिका संदिग्ध रही है जिसके अनेकों वीडीयो वायरल भी हुए हैं। यही कारण है कि पीउि़तों में अल्पसंख्यक वर्ग की संख्या हमारे अनुमान से कहीं अधिक है, जान-माल का नुक़सान भी एकतरफा हुआ लेकिन जिस तरह धर्मिक स्थालों को निशाना बनाया गया और घरों को जलाया गया वो यह बताने के लिए काफी है कि दंगा अचानक नहीं हुआ था बल्कि नियोजित था और चिंहित करके मकानों, दुकानों में आग लगाई गई और चुनचुन कर मसस्लमानों के मकानों, दुकान और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि हर दंगे में मुट्ठी भर सांप्रदायिक शक्तियां अचानक निकलती हैं और दंगा करके गायब हो जाती हैं, दिल्ली के हालिया दंगे में भी यही हुआ, जहां दशकों से हिंदू, मसस्लमान प्यार-मुहब्बत से रह रहे थे, वहां दंगा कराया गया और पुलिस एवं प्रशासन की नाअहली के कारण देखते ही देखते उसने एक भयानक रूप ले लिया।

 

 

 

मौलाना मदनी ने कहा कि पूर्व नियोजित दंगे की ज़िम्मेदारी से सरकार बच नहीं सकती और शांति व्यवस्था की जिम्मेदारी सरकार की होती है लेकिन वो दंगों के दौरान हमेशा शांति व्यवस्था बनाए रखने में विफल रही है। भारत में इसका एक इतिहास है।

मौलाना मदनी ने कहा कि हमारा हज़ारों बार का अनुभव है कि दंगा होता नहीं है बल्कि कराया जाता है। अगर प्रशासन न चाहे तो भारत में कहीं भी दंगा नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि कई बर तो पुलिस ऐक्शण होता है और दिल्ली दंगे में भी पुलिस की यही भूमिका रही है। सभी सरकारें में एक चीज जो समान दिखती है वो यह कि हमला भी मसस्लमानों पर होता है, मसस्लमान ही मारे भी जाते हैं और उन्ही के मकानों, दुकानों को जलाया भी जाता है।

 

 

 

 

फिर उन्ही को गंभीर धाराएं लगाकर गिरफ्तार भी किया जाता है। मौलाना मदनी ने कहा कि इस तरह मसस्लमानों पर दोहरी मार पड़ती है, एक ओर तो इस दंगे में सबसे अधिक वही मारे गए, उनकी दुकानों और घरों को नुक़सान पहुंचा और अब जांच के नाम पर एकतरफा तौर पर उन्ही को मुल्जिम बना दिया गया है। उन्होंने अंत में कहा कि जमीअत उलमा-ए-हिंद शांति और एकता की समर्थक है, यही कारण है कि वो किसी भी मामले में धार्मिक अलगाव नहीं करती। दिल्ली दंगे के मामले में भी हमने धर्म और वर्ग से ऊपर उठकर सभी पीड़ितों की सहायता की है और अब भी कर रहे हैं। हम ज़ख़्म लगाने वाले नहीं बल्कि ज़ख़्मों पर मरहम रखने वाले लोग हैं।

ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :

https://www.watansamachar.com/

उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :

http://urdu.watansamachar.com/

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :

https://www.youtube.com/c/WatanSamachar

ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :

https://t.me/watansamachar

आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :

https://twitter.com/WatanSamachar?s=20

फ़ेसबुक :

https://www.facebook.com/watansamachar

यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।

Support Watan Samachar

100 300 500 2100 Donate now

You May Also Like

Notify me when new comments are added.

Poll

Would you like the school to institute a new award, the ADA (Academic Distinction Award), for those who score 90% and above in their annual aggregate ??)

SUBSCRIBE LATEST NEWS VIA EMAIL

Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.

Never miss a post

Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.