Hindi Urdu TV Channel

NEWS FLASH

अभी भी तय नहीं कब होगा कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव?

By: वतन समाचार डेस्क
  • अभी भी तय नहीं कब होगा कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव?

  • रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि धन्यवाद वेणुगोपाल जी, बहुत संक्षिप्त में प्रस्ताव उन्होंने पढ़ दिए हैं। तीन प्रस्ताव आज कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में पारित हुए।

पहला प्रस्ताव, इस देश के 62 करोड़ आंदोलित किसान, खेत-मजदूर और गरीब जो सड़कों पर है, उनको लेकर है और कांग्रेस कार्यसमिति ने बाकायदा ये नोट किया कि मोदी सरकार बजाए किसानों के जख्मों पर मरहम लगाने के, बजाए लाखों किसान, जो ठिठुरती सर्दी में अपनी कुर्बानी देकर भी न्याय की गुहार लगा रहे हैं, उनकी मांग मानने के, देश के किसानों, खेत-मजदूरों और गरीबों को एक षड़यंत्रकारी तरीके से देशद्रोही साबित करने में लगी है। इसकी कड़ी निंदा करते हुए कांग्रेस कार्यसमिति ने किसानों, मजदूरों और गरीबों की मांग को दोहराते हुए सरकार से ये कहा कि बगैर किसी देरी के खेती विरोधी तीनों काले कानूनों को खत्म किया जाए। हिंदी और अंग्रेजी प्रस्ताव की प्रतिलिपी हम आपको भेज रहे हैं।

इसके साथ दूसरा प्रस्ताव, कोरोना वैक्सीन के बारे में कांग्रेस कार्यसमिति द्वारा पारित किया गया। जहाँ हमारे वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं की प्रशंसा कांग्रेस कार्यसमिति द्वारा की गई। उसके साथ-साथ कांग्रेस कार्यसमिति द्वारा ये गहन चिंता व्यक्त की गई कि 3 करोड़ पहले चरण के लोगों को छोड़कर मोदी सरकार द्वारा कोरोना के टीकाकरण को देश की बाकी 135 करोड़ जनता को कोरोना का टीका लगाने के बारे में न कोई प्लॉन है, न कोई समय सीमा है। कांग्रेस कार्यसमिति ने गहन चिंता इस बात पर भी जाहिर की कि समाज के दबे, शोषित, वंचित, गरीब, शेड्यूल कास्ट, शेड्यूल ट्राइब, पिछड़े वर्गों, उनको मुफ्त कोरोना के टीकाकरण के बारे में सरकार ने कोई नीति निर्धारण नहीं किया और कांग्रेस कार्यसमिति ने मांग की कि समाज के इन सारे वंचित वर्गों को समयबद्ध तरीके से कोरोना का मुफ्त टीका लगाया जाए।

कांग्रेस कार्यसमिति ने ये चिंता भी जाहिर की कि सार्वजनिक पटल पर खबरों के मुताबिक कोरोना का टीका बनाने वाली कंपनियां 2,000 रुपए के 2 टीके बाजार में बेचने की तैयारी कर रही हैं। ये सीधे-सीधे आपदा में अवसर, मुनाफे का अवसर है, लोगों की आपदा और पीड़ा का फायदा उठाकर। इसलिए कांग्रेस कार्यसमिति ने ये मांग रखी कि सरकार इस बारे में सामने आकर बयान दे और एक स्पष्ट नीति करे कि किस प्रकार से मध्यम वर्ग और देश के दूसरे लोगों को उसी लागत पर कोरोना का टीका दिया जाएगा, जिस पर सरकार खरीद रही है।

इसके साथ-साथ जो भ्रम पैदा हुआ है, उसको लेकर भी कांग्रेस कार्यसमिति ने सरकार से ये आग्रह किया कि जो हमारे पहली पंक्ति में खड़े स्वास्थ्यकर्मी हैं, कोरोना के टीके को लेकर जो भ्रम पैदा हुआ है, क्योंकि प्रधानमंत्री अपना महिमामंडन करने में लगे हैं, इसलिए उस महिमामंडन को छोड़कर इस भ्रम की स्थिति का निराकरण करें।

तीसरा प्रस्ताव, जो एक गंभीर राष्ट्रीय सुरक्षा और दूसरे मुद्दे हैं, जिनका सनसनीखेज खुलासा हुआ है, उनकी जेपीसी जांच को लेकर कांग्रेस कार्यसमिति द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया।

जिस प्रकार से राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हुआ है, जिस प्रकार से सर्वोच्च पदों पर बैठे लोग, समेत प्रधानमंत्री और दूसरे लोग इस खिलवाड़ के अंदर प्रथम दृष्टया शामिल हैं। जिस प्रकार से पूरे सरकारी ढांचे की गोपनीयता को तहस-नहस कर सरकारी ढांचे को कमजोर करने का षडयंत्र किया गया है। जिस प्रकार से व्यवसायिक मुद्दों को लेकर सरकारी नीतियों का बदलाव सरकारी और गैर-सरकारी लोगों के द्वारा षडयंत्रकारी तरीके से किया जा रहा था और जिस प्रकार से न्यायपालिका पर कुत्सित तरीके से हमला किया गया है। इस षड़यंत्रकारी साजिश और निंदनीय गठबंधन की ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी के द्वारा जांच हो और जो लोग सत्ता में रहकर राजद्रोह के दोषी हैं और जो उनके मित्र हैं, जिनको ये सूचना दी गई थी, उनके खिलाफ मुकदमा चले राजद्रोह का, चाहे वो प्रधानमंत्री पद पर बैठा व्यक्ति ही क्यों ना हो और उनके खिलाफ कार्यवाही हो। कांग्रेस कार्यसमिति ने प्रधानमंत्री और सरकार की इस चुप्पी को लेकर, इतने दिन से जो वो चुप हैं, संदेह भी जाहिर किया और चिंता भी जाहिर की और ये कहा कि वो अपनी चुप्पी तोड़ें और सारी बात का खुलासा करें।

संगठन चुनाव को लेकर जैसा श्री केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हमारी जो केन्द्रीय चुनाव समिति है, सेंट्रल इलेक्शन अथोर्टी है, उसने मई के आखिर तक कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव करने का शेड्यूल दिया था। कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों ने एकमत से, यूनेनिमस्ली कांग्रेस कार्यसमिति में अपने विचार रखते हुए कहा कि मार्च से लेकर मई के अंतराल में 5 राज्यों के जो चुनाव होने हैं, उसकी पूरी प्रक्रिया चुनाव की तैयारी उस समय हो रही होगी और मई में वोटिंग हो रही होगी, चुनाव पूरा चल रहा होगा, इसलिए थोड़ा सा आगे, एक महीना आगे तक उसकी रीशेड्यूलिंग कर दी जाए और इसके लिए उन्होंने कांग्रेस अध्यक्षा जी को अनुरोध किया और जैसा केसी वेणुगोपाल जी ने बताया है कि उस चुनाव के शेड्यूल को कुछ दिन और यानि जून के आखिर तक और आगे बढ़ा दिया जाएगा और जून के आखिर तक कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हो जाएगा।

On a question about Election of Working Committee and Congress President, Shri K.C. Venugopal said- There is no big debate in the CWC. Everybody is unanimous on these things. We will conduct election according to the constitution of the Congress Party, that schedule will come very soon, because everybody unanimously requested the Congress President that there is a need of change in schedule. Everybody unanimously requested, because of these assembly elections. Therefore, that will be taken into consideration, definitely Party will announce elections' schedule very soon.

On another question about Election of Party President, Shri Venugopal said- That details you will get very soon, don't worry about that things. There will be no lack of clarity on that because I told you, according to the constitution it will happen.

कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के संबंध में पूछे एक प्रश्न के उत्तर में श्री सुरजेवाला ने कहा कि क्या आप बैठक में थे? तो फिर आप गुमराह मत होईए। मेरा आपसे अनुरोध है, आपने ये माना कि आप बैठक में नहीं थे। श्री केसी वेणुगोपाल जी और मैं, दोनों कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य हैं और हम दोनों वहाँ थे और एक जिम्मेदारी के पद पर रहते हुए हम आपको भी इस बात का आग्रह करते हैं कि अफवाहों पर ध्यान देना बंद कीजिए। अफवाह ना आपकी सेहत के लिए सही हैं, ना आपके चैनल की विश्वसनीयता के लिए सही हैं, इसलिए कांग्रेस पार्टी के संगठन महासचिव, जो इंचार्ज हैं, उन्होंने स्पष्ट तौर से कहा कि ना तो ये व्यक्ति, जिनका आपने नाम लिया, मेरे एक और आदरणीय साथी ने, मैं बहुत सम्मान करता हूं, ये डाईसेंटर नहीं हैं। ये हमारे सम्मानित नेता हैं, आजाद साहब हों, आनंद शर्मा जी हों, चिदंबरम साहब हों या कोई और व्यक्ति हो, ये हमारे परिवार के सदस्य हैं। ये ना डाइसेंटर हैं, ना हमसे अलग हैं। हम सबने इक्कट्ठे होकर और एकमत से और आजाद साहब और ये सब लोग, जिनका आपने नाम लिया, उन सबके अनुरोध से, उनकी बात पर ये निर्णय लिया गया है कि इलेक्शन शेड्यूल को थोड़ा सा आगे कर दिया जाए।

इसी संदर्भ में पूछे एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्री सुरजेवाला ने कहा कि मेरे आदरणीय मित्र, मैं फिर आपसे अनुरोध करुंगा, जब आप कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में नहीं थे, तो सुनी-सुनाई बात पर विश्वास, अगर आप मेरी बात का, आप नौजवान हैं, थोड़े उत्तेजित हैं और नौजवान को उत्तेजना स्वाभाविक है और मैं अपने तजुर्बे से नौजवान की उस उत्तेजना को आत्मसात करते हुए बड़ी विनम्रता से आपको अनुरोध करता हूं कि तरुणाई आवश्यक है, पर तरुणाई के साथ अफवाही आवश्यक नहीं, वो अनावश्यक है। इसलिए अफवाह पर विश्वास मत कीजिए। कांग्रेस के संगठन महासचिव श्री केसी वेणुगोपाल जी ने स्पष्ट  तौर से आपको कहा कि ना वहाँ कोई उत्तेजना थी, ना कोई वाद-विवाद था, इलेक्शन का शेड्यूल आ गया, केन्द्रीय चुनाव समिति ने वो शेड्यूल दे दिया। उस पर सब साथियों ने कहा क्योंकि हम चुनाव के बीच में होंगे, इसलिए उसे थोड़ा आगे कर दिया जाए।

Shri K.C. Venugopal added that I will clarify, because, you have to understand, today's meeting, it was a very fruitful meeting. There is no dispute for conducting organization election, everybody for organization election. As per our constitution, there is little - little clarities need at for whether the Congress President election and Working President can be together or after the Congress President election, working committees election has to be done. These aspects, that is why I told, these aspects, we have to look into the constitution once again. We need a clarity on that, definitely according to that, election will be held.

We are not telling that CWC election will not be there. Don't think about that these are the only thing, because of as per the practice you know that. First of all Congress President Election will be held then after the CWC election, that is the usual practice. Therefore, we need a clarity on that, that clarity you will get within days.

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्री सुरजेवाला ने कहा कि एक से अधिक बार मैं इस बात का जवाब दे चुका और वेणुगोपाल जी दे चुके कि इलेक्शन अथोर्टी ने जो शेड्यूल दिया था, उसके मुताबिक मई के आखिर तक कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हो जाना है। परंतु, क्योंकि हम उस समय विधानसभा के चुनाव के बिल्कुल बीच में होंगे, इसलिए सब मैंबर ने कांग्रेस अध्यक्षा जी से ये अनुरोध किया, यूनेनिमस्ली कहा कि इसको थोड़ा सा आगे कर दिया जाए ताकि ये चुनाव की डेट संपन्न होने के बाद ही हमारा आंतरिक संगठन चालू हो। 

 

ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :

https://www.watansamachar.com/

उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :

http://urdu.watansamachar.com/

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :

https://www.youtube.com/c/WatanSamachar

ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :

https://t.me/watansamachar

आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :

https://twitter.com/WatanSamachar?s=20

फ़ेसबुक :

https://www.facebook.com/watansamachar

यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।

Support Watan Samachar

100 300 500 2100 Donate now

You May Also Like

Notify me when new comments are added.

Poll

Would you like the school to institute a new award, the ADA (Academic Distinction Award), for those who score 90% and above in their annual aggregate ??)

SUBSCRIBE LATEST NEWS VIA EMAIL

Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.

Never miss a post

Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.