
नयी दिल्ली: बसपा चीफ मायावती ने अपने कार्यकाल में यूपी में बनायी गयी हाथी की मूर्ती को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पड़ी के बाद मीडिया पर हमला बोला है. उन्हों ने मीडिया को नसीहत देते हुए ट्वीट किया है कि " मीडिया कृप्या करके माननीय सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को तोड़-मरोड़ कर पेश ना करे।
माननीय न्यायालय में अपना पक्ष ज़रूर पूरी मजबूती के साथ आगे भी रखा जायेगा। हमें पूरा भरोसा है कि इस मामले में भी मा. न्यायालय से पूरा इंसाफ मिलेगा। मीडिया व बीजेपी के लोग कटी पतंग ना बनें तो बेहतर है।"
बसपा चीफ ने अपने दुसरे ट्वीट में आगे कहा है कि " सदियों से तिरस्कृत दलित व पिछड़े वर्ग में जन्मे महान संतों, गुरुओं व महापुरुषों के आदर-सम्मान में निर्मित भव्य स्थल / स्मारक / पार्क आदि उत्तर प्रदेश की नई शान, पहचान व व्यस्त पर्यटन स्थल हैं, जिसके आकर्षण से सरकार को नियमित आय भी होती है।"
मायावती ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किया है. उन्हों ने अपने तीसरे ट्वीट में कहा है कि" और इन मामलों में केन्द्र व खासकर उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार बुरी तरह से विफल साबित हुई है जो जगजाहिर है। केवल संगम स्नान से सरकारों के पाप नहीं धुल सकते। जनता बहुत होशियार है और सब जानती-समझती है।"
स्पष्ट हो कि यह संस्था विभिन्न धर्मों के मानने वालों में मुहब्बत और
इंडिया इस्लामिक कल्चर सेंटर इस वक्त पूरी तरह से 2 धड़ों में बट चुका है
Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.