पत्रकार की गिरफ्तार के बाद AAP पर उठे सवाल, आंदोलन की चेतावनी, गृह मंत्री को पत्र
एनयूजे ने पत्रकार भावना कुमारी की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की, मामले वापस न लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी
नई दिल्ली। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के अध्यक्ष रास बिहारी ने पंजाब के लुधियाना में टाइम्स नाऊ-नवभारत की संवाददाता भावना कुमारी और दो अन्य की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है। साथ ही उन पर लगाए गए सभी मामले वापस लेने की मांग की है। संगठन की तरफ से चेतावनी दी गई है कि मीडियाकर्मियों पर दर्ज मामले वापस न लेने पर आंदोलन छेड़ा जाएगा।
इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स से संबद्ध नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के अध्यक्ष रास बिहारी ने इस बारे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र भेजकर जांच कराने की मांग की है। गृहमंत्री को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी-AAP के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के बारे में खुलासे करने पर यह बदले की कार्रवाई की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी सरकार- AAS बदले लेने के लिए घटिया स्तर पर उतर आई है।
पत्र में कहा गया है कि पंजाब लुधियाना में पुलिस ने टाइम्स नाऊ-नवभारत की पत्रकार भावना कुमारी, उनके साथ यात्रा कर रहे मृत्युंजय कुमार और ड्राइवर को एक महिला को टक्कर मारन के आरोप में गिरफ्तार किया है। इन लोगों पर एससी-एसटी एक्ट भी लगा दिया गया है। पंजाब पुलिस की तरफ से बताया गया है कि लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने 5 मई 2023 को एक तेज रफ्तार कार से एक महिला को टक्कर मारने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। टक्कर लगने से उसके दाहिने हाथ में चोट आई और अपमानजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया। गिरफ्तार लोगों की पहचान भावना कुमारी, मृत्युंजय कुमार और चालक परमिंदर सिंह के रूप में हुई है। प्रशासन ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है। एक केस एफआईआर नं. 41 दिनांक 5.5.23 को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 279, 337 और 427 और एससी और एसटी अधिनियम की धारा 3 और 4 के तहत पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 3 सेंट्रल सबडिवीजन लुधियाना में दर्ज किया गया है।
रास बिहारी ने कहा कि हैरानी की बात है कि सड़क पर टक्कर मारने के आरोप के साथ ही मीडियाकर्मियों पर गालीगलौज और एससी-एसटी एक्ट लगा दिया गया। मीडियाकर्मियों को आरोप लगाने वाली महिला की जाति के बारे में कैसे पता होगा। इससे साबित होता है कि मीडियाकर्मियों की आवाज दबाने के लिए पंजाब सरकार के इशारे पर यह कार्रवाई की गई है। एनयूजे अध्यक्ष रास बिहारी ने कहा कि पत्रकार भावना कुमारी पर बदले की कार्रवाई के तहत यह मामला बनाया गया है। बाहर से गए किसी व्यक्ति को कैसे पता होगा कि जो टक्कर लगने की शिकायत कर रहा है कि उसकी जाति क्या है। पुलिस ने नियमों के विपरीत बिना किसी महिला पुलिस के भावना को गिरफ्तार किया।
हैरानी की बात यह है कि एफआईआर-FIR बाद में दर्ज की गई और भावना कुमारी को पहले गिरफ्तार कर लिया गया। एससी-एसटी एक्ट में कार्रवाई करने से पहले जांच की प्रक्रिया भी नहीं अपनाई। मीडियाकर्मियों की गिरफ्तारी से पंजाब पुलिस की कार्रवाई पर कई सवाल खड़े हो गए। एनयूजेआई-NUJI ने कहा कि आम आदमी पार्टी-AAP सरकार की मीडिया को दबाने की इस कार्रवाई से पूरे देश के मीडिया जगत में रोष व्याप्त है। आप सरकार की इस कार्रवाई के खिलाफ एनयूजेआई ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :
https://www.watansamachar.com/
उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :
http://urdu.watansamachar.com/
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :
https://www.youtube.com/c/WatanSamachar
ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :
आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :
https://twitter.com/WatanSamachar?s=20
फ़ेसबुक :
यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।
Support Watan Samachar
100 300 500 2100 Donate now
Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.