Hindi Urdu TV Channel

NEWS FLASH

वोडाफोन आईडिया की जो स्थिति है, गंभीर है, संकट बहुत है उस पर, फिर भी: कांग्रेस

अब आप तुलना कीजिए, जो सौतेला व्यवहार हो रहा है सार्वजनिक उपक्रम की कंपनियों से, बीएसएनएल और एमटीएनएल। इनको आपने 4 जी नहीं लेने दिया, पांच साल हो गए प्राईवेट ऑपरेटर्स 4 जी चला रहे हैं, आप आज इन्हें 4 जी देने की बात कर रहे हैं, Why have you delayed the process of permitting them to use 4G for 5 years. पांच साल का विलम्ब क्यों? Basically what you are doing is- you are ensuring that these companies are bleed to death. आप इनको पैसा नहीं लेने दे रहे, इनके कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं मिलती, आपको कोई फर्क नहीं पड़ता।

By: वतन समाचार डेस्क

वोडाफोन आईडिया की जो स्थिति है, गंभीर है, संकट बहुत है उस पर, फिर भी: कांग्रेस  

 

पवन खेड़ा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि दम तोडती अर्थव्यवस्था के आंकड़े रोज आपके सामने आ रहे हैं। अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र में सरकार की विफलता-नाकामयाबी निरंतर आपके सामने आ रही है। यह ऐसी सरकार हैजो आरबीआई के कैपिटल रिजर्व से भी पैसे ले लेती है। ये ऐसी सरकार हैजो मुनाफा प्राप्त करती हुई सरकारी कंपनियों को बेचने को तैयार हो जाती है और सरकारी कंपनियों को कमजोर करने में कोई कसर नहीं छोड़तीजानबूझकर उन्हें घाटे में रखा जाता है। 

टेलिकॉम सेक्टरये एक ऐसा क्षेत्र हैजो हमारी-आपकी जिंदगी से जुड़ा हुआ क्षेत्र हैबड़ा महत्वपूर्ण क्षेत्र है। आज 1 दिसम्बर को कॉल चार्जेजऔर डेटा चार्जेज बढ़ाने की बात आपने भी सुनीहमने भी सुनी। यूपीए 1 और यूपीए 2 के वक्त 13 सर्विस प्रोवाईडर्स थेनिजी क्षेत्र केटेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर (TSP)प्रतियोगिता थाबीएसएनएल और एमटीएनएल भी थेतो निजी क्षेत्र और सार्वजनिक क्षेत्र दोनों में भी प्रतियोगिता थीकॉल चार्जेज कम होते थेडेटा चार्जेज कम होते थे।

दुनिया में सबसे कम की श्रेणी में आता था कि हिंदुस्तान में कॉल चार्जेज और डेटा चार्जेज सबसे कम श्रेणी में आते हैं। आज वो वक्त है कि जब ले देकर तीन निजी क्षेत्र की कंपनियाँ बची हैंतीन भी ज्यादा बोल रहा हूँJIO, Bharti Airtel and Vodafone-Ideaवोडाफोन आईडिया की जो स्थिति हैगंभीर हैसंकट बहुत है उस परफिर भी हम मान लेते हैं कि चलो तीन कंपनियाँ हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की एमटीएनएल और बीएसएनएल इस मंच से आपको हमने कई बार उनकी हालत बताई हैउनका स्वास्थ्य बताया है।

 

तो तीन में से जो दो कंपनियाँ हैंवो तो आज एक दिसम्बर से अपनी कीमतें बढ़ा रही हैंऔर दो चरणों में बढाएंगी एक तो वो आज स्वयं बढाएंगी और दूसरा टीआरएआईटेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडियावो भी उनकी अनुशंसा करके वो भी बढ़ाएगी। तीसरी कंपनी रिलायंस जीओ आने वाले कुछ सप्ताहों में कीमतें बढ़ाएंगी।

आप एक औसतन आंकड़ा अगर निकालेंकॉल जो हम करते हैंटेलिफोन कीतो महीने  में अगर 100 रुपए की भी बढ़ोतरी होती है बिल मेंजो कि एक औसतन हैकिसी की 50 रुपए होगीकिसी की 25 रुपए होगीकिसी की 1 हजार रुपए होगीतो औसतन हम 100 रुपए मान लेते हैंमिनिमम। 120 करोड़ उपभोक्तामल्टीप्लाइड बाई 100बारह हजार करोड़ प्रति माह निजी कंपनियों को लाभ मिलेगा।

वहीं आप डेटा सर्विसेज को ले लीजिएऔसतन 200 रुपए मासिक बढ़ोतरीमल्टीप्लाईड बाई 120 करोड़ इज इक्वल टू 24 हजार करोड़। ये लाभ सीधेसीधे उपभोक्ता की जेब से निकलकर निजी कंपनियों की जेब में जाने वाला हैआपत्ति क्या हैनिजी क्षेत्र की जो ये कंपनियाँ हैंजो इनका बकाया राशि हैजो इन्हें सरकार को देनी हैवो है1,47,000 करोड़ This includes the license fee and the spectrum usage charges. 1,47,000 crore is the due, which these private operators, service providers have to pay to the Government. सरकार का क्या रवैया रहासुप्रीम कोर्ट का आदेश था कि जनवरी 2020 तक ये तमाम कंपनियों को अपनी बकाया राशि सरकार को दे देनी चाहिए। The Hon’ble Supreme Court ordered that  the dues of these companies should be cleared by January, 2020. सरकार ने क्या कियाकैबिनेट मीटिंग कीइनको दो साल की रियायत दे दीदो साल की मोहलत दे दी इंट्रेस्ट परदो साल की मोहलत दे दी मूलधन पर। The Principle and the Interest everything, two  years you are free.

तो आपने एक तरफ तो इन कंपनियों को वो लाभ पहुँचाया कि दो साल की मोहलत दे दीदूसरी तरफ आप ये अनुमति दे रहे हैं कि 12 से 24 हजार करोड़ रुपए प्रति माह ये कंपनियाँ कमाएंगीहमारी और आपकी जेब से कमाएंगी।

अब आप तुलना कीजिएजो सौतेला व्यवहार हो रहा है सार्वजनिक उपक्रम की कंपनियों सेबीएसएनएल और एमटीएनएल। इनको आपने 4 जी नहीं लेने दियापांच साल हो गए प्राईवेट ऑपरेटर्स 4 जी चला रहे हैंआप आज इन्हें 4 जी देने की बात कर रहे हैंWhy have you delayed the process of permitting them to use 4G for 5 years. पांच साल का विलम्ब क्योंBasically what you are doing is- you are ensuring that these companies are bleed to death. आप इनको पैसा नहीं लेने दे रहेइनके कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं मिलतीआपको कोई फर्क नहीं पड़ता।

कांग्रेस के वक्त दूर-दराज के इलाकों में जो लैफ्टविंग एक्सट्रीमिज्म से ग्रसित इलाके थेनक्सल-हिंसा से ग्रसित इलाके थेपूर्वोत्तर के राज्य थेग्रामीण भारत थाउन सब में बीएसएनएल को हमने काम दिया था कि आप जाइएवहाँ सेवाएं देना शुरु कीजिए। इस सरकार ने आते ही ऐसे कई प्रोजेक्ट्स हैंजो बीएसएनएल से लेकर निजी हाथों में सौंप दिएआखिर क्यों?

हमारा यूपीए 1 और यूपीए 2 का मूल मंत्र था, "जियो और जीने दो"तो निजी क्षेत्र भी  चलेगा और सार्वजनिक क्षेत्र भी रहेगा। इस सरकार का मूल मंत्र है, JIO और बाकी सबको मरने दो। तो ये मूल फर्क है हमारे में और इस सरकार मेंइसका कारण आपको मैंने बता दिया और इसका जो नतीजा हैवो सबके सामने हैबीएसएनएल और एमटीएनएल के कर्मचारियों की स्थिति देखिएइन दोनो कंपनियों की जो लाभ देती थीं। हमारे वक्त 7,838 करोड़ रुपए का लाभ देने वाली कंपनियाँ आज 11 हजार करोड़ रुपए के नुकसान में क्यों है?

मोदी जी आपसे हमारे दो प्रश्न हैं-

1. सरकारी उपक्रम की कंपनियों जैसे एमटीएनएलबीएसएनएलबीपीसीएलशिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडियाकंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया आदि से आपकी क्या दुश्मनी हैंआप क्यों इन्हें कमजोर करते हैंऔर जब वो कमजोर नहीं हो रहींफिर भी उन्हें बेचते हो?

2. निजी क्षेत्र की कंपनियों से आपके क्या रिश्ते हैंये भी जानना जरुरी हैअब समय आ गया है कि ये सरकार इन तमाम क्षेत्रों की जो क्रिटीकल सेक्टर्स हैंउनमें जो निजी क्षेत्र की कंपनियाँ हैउनसे आपने इलेक्टोरल बॉन्डस के माध्यम से या किसी अन्य माध्यम से आपने कितना पैसा चुनाव में लिया हैआप सार्वजनिक कर देंतो हमें समझ में आएगा कि कुछ लेनदेन है आपके, इसलिए आप इनके हित के काम करते हैं और सरकारी कंपनियों को कमजोर करते हैं।

There have to be a quid pro quo. Why would a Government go out of its way to destroy the profit making public sector companies and trying maximizing the profits of private sectors companies? At the end of the day we end up paying for these stunts.

हमारी और आपकी जेब से पैसा जा रहा हैइसलिए ये आपत्ति हैइसलिए ये प्रेस कांफ्रेंस की जा रही हैइसलिए ये प्रश्न उठाए जा रहे हैं।

On a question about the Congress leader Shri Janardan Dwivedi sharing dais with RSS Chief, Shri Mohan Bhagwat at ‘Gita Mahotsav’, Shri Khera said- that is the Bhagwad Gita belongs only to Mohan Bhagwat and his organization? We breath the same air as Mohan Bhagwat breath, does that mean we are sharing something or we share the views of Mohan Bhagwat, I don’t understand this question. It is so happens that if they are celebrating Bhagwad Gita, people from different ideologies has every right to attend such functions and I don’t see anything wrong in that.

एक अन्य प्रश्न पर कि लगातार बिगड़ रही अर्थव्यवस्था की हालत को देखते हुएसरकार कह रही है कि हम अर्थव्यवस्था को आने वाले समय में ठीक कर देंगेआपको क्या लगता है कि सरकार आने वाले समय में अर्थव्यवस्था को ठीक कर पाएगीश्री खेड़ा ने कहा कि पिछले पांच साल का रिकॉर्ड देखिए। तो ये डी सरकार हैडिस्ट्रैट्क, डिवाइड एंड डाईवर्ट (Distract, Divide and Divert)। आपका ध्यान इन मुद्दो से हटाया जाएगालेकिन इन मुद्दो के बारे में कुछ नहीं किया जाएगा। अर्थव्यवस्था के विषय में कुछ नहीं किया जाएगा।

आज फ्लैश आया कि एक लाख तीन हजार करोड़ रुपए जीएसटी इकट्ठा किया इन्होंने इस महीने में। ये टार्गेट तो जुलाई 2017 का था। आज आप क्यों अपनी पीठ थपथपा रहे हैं कि 14 प्रतिशत तो इस सरकार ने माना था कि ग्रोथ होनी चाहिए हर साल जो स्टेट को लौटाना था इनको। तो 14 प्रतिशत भी मान लें तो 1 लाख 35 हजार करोड़ रुपए होना चाहिए था। 1 लाख 3 हजार करोड़ जो कि जुलाई 2017 का टार्गेट थाजीएसटी कलैक्शन काउसमें अपनी  पीठ थपथपा रहे हैंतो अर्थव्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही क्योंकि इन्हें ये नहीं मालूम की समस्या है कहाँ पर? इन्हें ये नहीं मालूम की इन्होंने कौन सी गलतियाँ की हैजिसकी वजह से आज हम तबाही के कगार पर खड़े हैं।

नोटबंदी हम बार-बार दोहराते हैंसबसे पहला घातक हमला था अर्थव्यवस्था पर। First fatal below on our economy, was demonetization. गलत तरह से जीएसटी लागू किया जानादूसरा हमला था। उसके बाद तो हमले ही हमले होते गए। कॉर्पोरेट टैक्स घटा दिया आपने। समस्या कंजम्पशन साइड की हैआप प्रोडक्शन साइड में लाभ पहुँचा रहे हैं तो आपको समस्या ही नहीं मालूम है तो आपसे हम कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि आप इलाज कर पाएंगे।

एक अन्य प्रश्न पर कि प्याज की कीमतें घटने का नाम नहीं ले रही हैंऔर सरकार ने आयात के लिए एक और आदेश दिया है आज, तो आपको लगता है कि इसके कुछ राहत मिलेगीश्री खेड़ा ने कहा कि पहले भी इजिप्ट से इन्होंने लिया एक हफ्ते पहले। इनकी स्ट्रेटजी क्या होती हैकि अगर प्याज की कमी हो रही है या कीमतें बढ़ रही हैं तो एपीएमसीज (Agricultural Produce Market Committee) में रेड करवा दो। आप जो भी एपीएमसीज को समझते हैंया जा कर देख चुके हैंया उस सिस्टम को समझ चुके हैंआप जानेंगे कि एपीएमसीज में तो स्टोरेज होता नहीं प्याज का, तो आप क्या ढूँढने गए वहाँ? वहाँ तो आधा घंटा ट्रक को खड़े होने का समय बड़ी मुश्किल से मिलता हैतो आप अपनी रेडिंग टीम्स वहाँ किसलिए भेजते होक्या खानापूर्ति करना चाहते होये बताइए। इंटेशन नहीं है किसी भी समस्या का निदान करनासिर्फ पॉलिटिक्स हैदिखाने के लिएसिर्फ दिखावे वाली सरकार है कि देखो हमने रेड डालीइतनी रेड्स डाली। इंपैक्ट क्या हुआरेड्स कहाँ डालीप्रश्न ये उठता हैआपने रेड्स डाली कहाँ?

आपको नहीं मालूमआपकी इतनी लोकल इंटेलीजेंस नहीं है कि कहाँ पर स्टोक्स रखे हुए हैंकहाँ स्टोरेज होता हैकहाँ गोदाम है। तो कितनी ही खेपों का ये ऑर्डर कर लेंडॉलर और प्याज की कीमतों में शायद अब प्याज ज्यादा आगे बढ़ी है।

एक अन्य प्रश्न पर कि उद्योगपति राहुल बजाज ने गृहमंत्री से देश के माहौल को लेकर पूछा कि यूपीए सरकार के समय कोई भी सरकार की खुलकर आलोचना कर सकत थ, अब देश में डर का माहौल है, श्री खेड़ा ने कहा कि किसी ने तो हिम्मत जुटाई, ये जानकर अच्छा लगा और ऐसी आवाजें और आनी चाहिएं। न केवल राजनैतिक मंचों से क्योंकि हमारे लिए तो आप कहेंगे कि आपकी आदत हैबात वो नहीं है। हर क्षेत्र में एक भय का माहौल है और जब  भय का माहौल होता है तो निवेश कैसे आएगा? उद्योगपति इस बात को अच्छी तरह समझता हैव्यापारी इस बात को अच्छी तरह समझता हैजिस समाज में सौहार्द नहीं होगाIf there is no harmony in the society, why would I put my money in that society, in that country, in that city. तो पहले आपको उस माहौल को बदलना जरुरी हैये बात उन्होंने कही और बड़ी हिम्मत दिखाते हुए कहीइसलिए तो सब कहते हैं, “हमारा बजाज

What does Mr. Rahul Bajaj said, is the sentiment shared across the country, across every sector. The atmosphere of this country has been vitiated and I am sure it is not beyond repair, because the country has some resilience, but the atmosphere has been vitiated over the last five years. And if there is no harmony in a society, in a country, in a city, how do you expect investors to come and put their money there. Money only goes where it can thrive, where it can celebrate itself, where it can multiply, where it can grow, and it can only grow in areas where there is peace, harmony, mutual interdependence and happiness.

एम्स के दो खातों से साइबर ठगी के द्वारा 12 करोड़ रुपए निकालने से संबंधित एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्री खेड़ा ने कहा कि जो सरकार डिजीटल इंडिया का दावा भरती हैआपने देखा हमारे सुरक्षा ठिकाने तक सुरक्षित नहीं हैंसाइबर क्राइम सेसाइबर इंफिल्ट्रेशन सेआपने देखा पेगासिस का मामला कि कैसे आप जैसे पत्रकारपॉलिटिकल पार्टीज उनके प्रतिद्वद्धीइंटलैक्चुअलसब खतरे में हैं। जब सरकार खुद स्टेट स्पॉन्सर्ड साइबर टेररिज्म को देख रही हैउसके सामने हो रहा है और उसका जवाब देते नहीं बन रहा हैमंत्री महोदय से संसद मेंतो ये बड़ी खतरे की घंटी है।  ये तो एकाध उदाहरण आप दे रहे हैंलेकिन अनेकों उदाहरण हैं। अभी एक हफ्ते पहले गुगल ने भी एक चेतावनी दी। तो इस देश में डिजीटल एक नारा बनकर रह गया है। कहीं मेरी और आपकी जो निजी डेटा हैवो सुरक्षित नहीं है।

 

ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :

https://www.watansamachar.com/

उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :

http://urdu.watansamachar.com/

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :

https://www.youtube.com/c/WatanSamachar

ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :

https://t.me/watansamachar

आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :

https://twitter.com/WatanSamachar?s=20

फ़ेसबुक :

https://www.facebook.com/watansamachar

यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।

Support Watan Samachar

100 300 500 2100 Donate now

You May Also Like

Notify me when new comments are added.

Poll

Would you like the school to institute a new award, the ADA (Academic Distinction Award), for those who score 90% and above in their annual aggregate ??)

SUBSCRIBE LATEST NEWS VIA EMAIL

Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.

Never miss a post

Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.