Hindi Urdu TV Channel

NEWS FLASH

पिछले एक सप्ताह में घटी घटनाओं ने BJP का चेहरा बेनकाब कर दिया है: कांग्रेस

पवन खेड़ा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा- नमस्कार साथियों। आज की प्रेस वार्ता एक महत्वपूर्ण मुद्दे का जो एक सिलसिला हमने चलाया हुआ है, इस देश की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए, उसी सिलसिले की एक प्रेस वार्ता है और मैंने इसको एक शीर्षक जानबूझकर यह दिया है कि ‘आतंकवादियों से नाता है, यह रिश्ता क्या कहलाता है’?

By: वतन समाचार डेस्क

पिछले एक सप्ताह में घटी घटनाओं ने BJP का चेहरा बेनकाब कर दिया है: कांग्रेस

 

पवन खेड़ा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा- नमस्कार साथियों। आज की प्रेस वार्ता एक महत्वपूर्ण मुद्दे का जो एक सिलसिला हमने चलाया हुआ है, इस देश की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए, उसी सिलसिले की एक प्रेस वार्ता है और मैंने इसको एक शीर्षक जानबूझकर यह दिया है कि ‘आतंकवादियों से नाता है, यह रिश्ता क्या कहलाता है’?

 

पिछले एक सप्ताह में जो घटनाएं घटी, उससे भारतीय जनता पार्टी का चेहरा बेनकाब हो गया। पहले उदयपुर में शामिल एक आतंकवादी के हाथों कन्हैया लाल की हत्या। उस आतंकवादी का नाम रियाज अटारी। वह रियाज अटारी भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता निकला। आज भले गुलाबचंद कटारिया कह दें कि फोटो तो किसी के भी साथ हो सकती है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी का अंग वस्त्रम पहनाते हुए फोटो तो हर किसी की नहीं हो सकती। आपने देखी होगी वो तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें रियाज अटारी को उदयपुर जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के नवंबर 2019 में सदस्यता दे रहे हैं और पीछे बैक ड्राप में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी मुस्कुरा रहे थे, आप सबने देखा होगा।

 

उसके बाद पिछले सप्ताह जम्मू-कश्मीर में पकड़े गए लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी, उनमे से एक की पहचान हुई तालिब हुसैन शाह और पकड़ा किसने ग्रामीणों ने। तालिब हुसैन शाह, वो तो बीजेपी के पदाधिकारी निकले। ऑफिस बेयर्र ऑफ बीजेपी तालिब हुसैन शाह। जब ये पकड़ा गया तब यह पवित्र अमरनाथ यात्रा पर हमले की योजना बना रहा था, श्रद्धालुओं पर हमले की योजना बना रहा था, भाजपा का पदाधिकारी। विनीत जी, आपके ग्रुप में वो अपॉइंटमेंट लैटर भी डालेंगे, 2022 का वो अपोइंटमेंट लैटर, जिसमें तालिब हुसैन शाह जम्मू के माइनॉरिटी मोर्चा भारतीय जनता पार्टी का आईटी सेल का प्रभारी बनाया गया था।

 

भारतीय जनता पार्टी, अपने आपको ज्यादा बुद्धिमान समझने वाले अक्सर गलती कर जाते हैं। सफाई दी उन्होंने। सफाई क्या दी – जम्मू-कश्मीर के ट्विटर हैंडल भारतीय जनता पार्टी से आया कि ये फेक न्यूज है और हमारे राज्य का प्रभारी तो कोई और है। आपका अपॉइंटमेंट लैटर तो आपको राज्य का प्रभारी तो बताता ही नहीं है, जम्मू प्रोविंस का आईटी का प्रभारी बताता है और बड़ा सही उसको पद दिया आपने। दिन में जो नफरत आईटी पर फैलाता है, रात में फिर वही नफरत बाहर निकल कर फैलाता है और ये तालिब हुसैन शाह की तस्वीर इस देश के गृहमंत्री के साथ उनके पीछे है। आप बताइए गृहमंत्री कैसे सुरक्षित हो सकते हैं, जब एक आतंकवादी उनके इतने करीब चला जाए? और अगर वो आतंकवादी है और इसकी जानकारी गृहमंत्री को नहीं थी, तो इससे बड़ा इंटेलिजेंस फेलियर क्या हो सकता है और अगर थी और फिर भी इतना करीब आया और इतना करीब आया कि उसको पदाधिकारी बना दिया भारतीय जनता पार्टी का, फिर मुझे और आपको कुछ कहने लायक बचा नहीं, सबके सामने सब कुछ स्पष्ट है।

 

राष्ट्रवाद की बात करने वाले, ये कोई पहला मौका नहीं है इन छदम राष्ट्रवादियों के लिए। ये जो भाजपाई आतंक का पंचनामा मैं आपके सामने रख रहा हूं, पंचनामा किसी कारण से कह रहा हूं, क्योंकि पांच उदाहरण मैं आपको दे रहा हूं, दो दे चुका हूं। तीन और उदाहरण देता हूं।

 

2 साल पहले जम्मू-कश्मीर में एक ऐसा ही मामला सामने आया जब आतंकियों को हथियार मुहैया कराने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नेता एंव सरपंच तारिक अहमद मीर को गिरफ्तार किया गया। मीर पर हिजबुल कमांडर नवीद बाबू को हथियार देने का आरोप था और वो नवीद बाबू आतंकियों की मदद करने वाले डीएसपी देवेंद्र सिंह के साथ गिरफ्तार हुआ। डीएसपी देवेंद्र सिंह पर तो एक किताब लिखी जा सकती है, कई पिक्चरें बनाई जा सकती हैं, लेकिन उसमें कई बड़े चेहरे बेनकाब होंगे। तो कोई हिम्मत जुटाएगा मुझे पूरी उम्मीद है, उन बड़े चेहरों को बेनकाब करने के लिए।

 

2017 में मध्यप्रदेश की वो घटना आपने सबने कवर की थी, हम सबने डिबेट में भी भाग लिया था। जिसमें एटीएस की टीम ने अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का पर्दाफाश करते हुए आईएसआई के 11 संदिग्धों को गिरफ्तार किया। इनमें से एक भारतीय जनता पार्टी की आईटी सेल, आईटी सेल का बड़ा महत्वपूर्ण रोल रहता है इसमें, का ध्रुव सक्सेना भी शामिल था। आप सबको सिर्फ याद दिला रहा हूं और इस प्रेस वार्ता के अंत में आपको एक खबर भी दूंगा, महत्वपूर्ण खबर है।

 

अब ये ध्रुव सक्सेना मुख्यमंत्री, शिवराज सिंह चौहान के करीबी, फोटो दिख रही हैं या तो शिवराज सिंह चौहान इतनी लचर सरकार चला रहे थे कि उनको मालूम ही नहीं था कि ध्रुव सक्सेना आईएसआई से मिला हुआ है और अगर मालूम था, फिर वापस वही बात, सबके सामने है सब कुछ, पर्दाफाश है।

 

दो साल बाद, 2019 में बजरंग दल के एक नेता मध्यप्रदेश में बलराम सिंह, इनकी गिरफ्तारी हुई टेरर फंडिंग के आरोप में। बड़ी आत्मनिर्भर भाजपा है ये। आईटी सेल वाले टेररिस्ट भी हैं, टेरर फंडिंग भी खुद ही करते हैं। इससे ज्यादा आत्मनिर्भर पार्टी हमने नहीं देखी। आतंकी भी साथ, सब कुछ साथ। 2017 में एनआईए की एक विशेष अदालत ने आतंकियों को आर्थिक मदद देने के आरोप में असम के भाजपा नेता निरंजन होजाई को उम्र कैद की सजा सुनाई थी। उन्हें 1,000 करोड़ के वित्तीय घोटाले एवं टेरर फंडिंग के मामले में दोषी पाया गया और इस फंडिंग से आतंकवादी हथियार खरीदते थे और वो हथियार हमारे सुरक्षा बलों के खिलाफ इस्तेमाल होते थे। ये सब फाइंडिंग्स में आया है।

 

इतना ही नहीं, बीजेपी सत्ता के लिए अपराध सिद्ध आतंकवादी को टिकट देने में भी नहीं चुकी। ये बड़ा महत्वपूर्ण उदाहरण है।

 

इसी भारतीय जनता पार्टी ने मसूद अजहर के शागिर्द मोहम्मद फारुख खान को स्थानीय चुनाव में श्रीनगर के वार्ड नंबर 33 से टिकट दे दिया। तो जो जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट एवं हरकत मुजाहिदीन का सदस्य रह चुका हो, उसको आप टिकट दे देते हो। तभी कहता हूं कि ये आत्मनिर्भर पार्टी है।

 

ऐसे में महत्वपूर्ण सवाल उठता है - नुपुर शर्मा भी आपकी पार्टी की, रियाज अटारी भी आपकी पार्टी का और तालिब हुसैन शाह भी आपकी पार्टी का, ये कितने फ्रिंज लोग पाल रखे हैं आपने खुद को मेन स्ट्रीम में रखने के लिए? जरा इसका भी जवाब दे दीजिए हमें, to stay in the mainstream, to come in the mainstream how many fringe elements you have? Nupur Sharma belongs to you, Riyaz Atari belongs to you, Talib Hussain belongs to you, it is a truly Atma Nirbhar Party, self sufficient? Terrorists belong to you, you have money to fund terror; you give tickets to terrorist, you give posts to terrorists in your party इस देश में क्या माहौल बना रखा है आपने और क्या माहौल बनाना चाहते हैं आप? तभी मैं बार-बार दोहराता हूं कि जिसको आज आप फ्रिंज कहते हैं, कल उसको आप मेन स्ट्रीम बनाओगे, क्योंकि कल आप फ्रिंज थे, आज आप मेन स्ट्रीम हो। याद रखिए मजिस्ट्रेट तमांग की रिपोर्ट। आपको थोड़ा होमवर्क दे रहा हूं, क्योंकि मैं भी होमवर्क करता हूं तो मुझे लगता है आप भी करते होंगे। मुझे पूरी उम्मीद है, मुझसे ज्यादा होमवर्क आप करते हैं, लेकिन मजिस्ट्रेट तमांग की रिपोर्ट जरुर आप पढ़िएगा। आपको मालूम पड़ जाएगा कि जो आज मैन स्ट्रीम है, वो what were they doing yesterday? वो कल क्या कर रहे थे?

 

मीडिया के माध्यम से हम देश के लोगों से अपील करना चाहते हैं। भाजपा के इस खोखले-ढोंगी छदम राष्ट्रवाद को पहचानिए। राष्ट्रवाद की आड़ में ये देश को खोखला कर रहे हैं और एक बड़ा घिनौना खेल, खेल रहे हैं। हम आज भी प्रतीक्षा कर रहे हैं। We are still waiting. Will the Prime Minister open his mouth? Will the Home Minister come out and give a clarification to the country? What were these terrorists doing in the BJP? What were you doing with those terrorists in the BJP? आपके सवाल शुरु होने से पहले मैं एक पत्र जो राजस्थान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, गोविंद सिंह डोटासरा जी ने एनआईए के प्रमुख को लिखा है, वो जारी कर रहा हूं। उसमें उन्होंने मांग की है कि जो रियाज़ अटारी के भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता के चित्र, डिटेल और फेसबुक पोस्ट उनके साथियों के सामने आए हैं, ये नए तथ्य उजागर हुए हैं, इसकी भी गहन जांच की जाए। Our PCC President of Rajasthan, Mr Govind Singh Dotasara has written to the NIA Chief drawing his attention to the new facts that have emerged, wherein the terrorist called Riyaz Atari has been clearly found as a member of the BJP, not only participating in their various programmes, but, photograph of the day, when he joined the party in November, 2019, where you can see Pt. Deendayal Upadhyaya in the back drop smiling away.

 

Mr. Dotasara has drawn the attention of the NIA Chief to these new facts and has requested him to investigate this very critical aspect of this terror incident of Udaipur.

 

On a question on this issue, Shri Pawan Khera said- I don’t know who has put the poster, but, I must tell you, we owe to this country. It is in order to save this country from these so called pseudo nationalists, that every single Indian must be told the truth of these terror episodes. We will keep exposing them, unless they come out and tell us what is happening.

 

One after the other, whether it is Riyaz Atari in Udaipur, whether it is Talib Hussain Shah in Kashmir and I have given you five more examples. One after the other, you see there is a clear-clear link between these terrorists and the ruling BJP. We still don’t have answers on why was DSP Davinder Singh allowed to go scot free? Why did the Hon’ble LG Mr. Manoj Sinha write in that suspension order, in the removal order, dismissal order that it is in national interest that he may not be investigated further, why? Whose interest was this, was being served here? These are answers that the country now demands.

 

We lost 40 of our brave hearts in the Pulwama attack. We cannot allow facts about Davinder Singh’s dismissal without any punishment to him to go unaddressed. 

 

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्री खेड़ा ने कहा कि मैंने इसको अभी नहीं देखा है, देखने के पश्चात, जरुर हमारे में से कोई इसमें आपको उत्तर देगा। लेकिन धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने का अधिकार किसी को नहीं है। यह बात कांग्रेस पार्टी स्पष्ट तौर पर मानती है।

 

ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :

https://www.watansamachar.com/

उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :

http://urdu.watansamachar.com/

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :

https://www.youtube.com/c/WatanSamachar

ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :

https://t.me/watansamachar

आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :

https://twitter.com/WatanSamachar?s=20

फ़ेसबुक :

https://www.facebook.com/watansamachar

यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।

Support Watan Samachar

100 300 500 2100 Donate now

You May Also Like

Notify me when new comments are added.

Poll

Would you like the school to institute a new award, the ADA (Academic Distinction Award), for those who score 90% and above in their annual aggregate ??)

SUBSCRIBE LATEST NEWS VIA EMAIL

Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.

Never miss a post

Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.