सदफ जाफर के चुनाव में AIPC UP-E ने झोंकी ताक़त
लखनऊ: सदफ जाफर के चुनाव में AIPC UP (E) ने झोंकी ताक़त, देर रात तक चला तारिक़-सदफ का मंथन, महाराष्ट्र महिला कांग्रेस की अध्यक्ष Sandhya Sawalakhe भी रहीं मौजूद
इंकलाबी आवाज़ सदफ जाफर की क्या है चुनावी रणनीति
लखनऊ: सर्द रातों में "आजादी" की गुहार लगाती सदफ जाफर CAA-NRC के खिलाफ खूब ज़ोर शोर से आंदोलन कर रही थीं. लखनऊ में CAA-NRC के मुददे पर आंदोलन खड़ा करने वालों की फेहरिस्त (सूची) में सदफ का भी नाम सामने आया था।
सदफ जाफर जहां प्रदेश में आंदोलन खड़ा करने वालों में शामिल थीं, वहीं अब उन्होंने लखनऊ को बदलने का भी बेड़ा उठाया है. सदफ जफ़र को बीजेपी-BJP और बीजेपी सरकार की ओर से टारगेट करने का आरोप लगा. सदफ ने आरोप लगाया कि भारत की नारी को बीजेपी और सरकार की ओर से पाकिस्तानी कहा गया. उस का अपमान हुआ. जेल में ठूंस दिया गया. अब कांग्रेस पार्टी ने सदफ जाफर पर भरोसा जताते हुये उनको लखनऊ मध्य से टिकट दिया है.
कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद लखनऊ की सड़कों पर सदफ जाफर जनसंपर्क करती नज़र आ रही हैं. सदफ जाफ़र को सब से बड़ा साथ AIPC UP-E का मिला है. AIPC UP-E के चेयरमैन कल देर रात तक सदफ जाफर के लिए कम्पैन करते नज़र आये. इस अवसर पर महाराष्ट्र महिला कांग्रेस की अध्यक्ष Sandhya Sawalakhe और कई राज्यों के नेता मौजूद थे.
इस अवसर पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुये AIPC UP-E के चेयरमैन मोहम्मद तारिक़ सिद्दीकी ने कहा कि मैं और मेरी पूरी टीम AIPC UP-E तन मन और धन से सदफ जाफर के साथ है. उन्होंने कहा कि लोगों के अनुसार मैं प्रबल दावेदार था. श्री तारिक़ ने कहा कि यह सच है कि मैं ने टिकट मांगे थे, लेकिन मैं उस वक़्त तक दावेदार था जब तक कि सदफ जाफर का टिकट नहीं हुआ था. उन्हों ने कहा कि जब टिकट हो गया तो मेरी यह ज़िम्मेदारी है कि मैं सदफ जाफर को इलेक्शन लड़ाऊँ और मेरी पूरी टीम AIPC UP-E सदफ जाफर के इलेक्शन में लगी है.
उन्होंने कहा कि सदफ जाफ़र मेरी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के उस फिल्म का हिस्सा हैं जिस में महिलाओं पर ज़ुल्म को दिखाया गया है. तारिक़ सिद्दीकी ने कहा कि बाबा साहेब द्वारा रचित संविधान के साए में हमारे बच्चे पलें, आगे बढ़ें, युवाओं को रोजगार मिले, साफ़ पीने का पानी हो, गलियों में सफाई हो, महिलाएं सुरक्षित हों, सबको बराबरी और सम्मान मिले।
वहीं सदफ जमकर सभी मुद्दों पर बोल रही हैं और समाज के हित की बात रख रही हैं. इससे यह साफ झलकता है कि सदफ का निशाना और वोट बैंक कौन हैं। AIPC UP (East) के अध्यक्ष मोहम्मद तारीक सिद्दीकी सदफ का फुल सपोर्ट करते नज़र आरहे हैं। 23 फरवरी को लखनऊ में चौथे चरण में मतदान किया जाएगा यह देखने वाली बात होगी कि किस पार्टी की गूंज लखनऊ से निकलेगी।
ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :
https://www.watansamachar.com/
उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :
http://urdu.watansamachar.com/
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :
https://www.youtube.com/c/WatanSamachar
ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :
आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :
https://twitter.com/WatanSamachar?s=20
फ़ेसबुक :
यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।
Support Watan Samachar
100 300 500 2100 Donate now
Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.