अक्षय कुमार के फैनज़ साजिद नाडियाडवाला से ख़फा नज़र आए जानिए क्या है पूरा मामला
अक्षय कुमार कि फिल्म होली पर सिनेमा में रंग भरने आने वाली है, लेकिन फ़ैनज़ का कहना है कि प्रोड्यूसर फिल्म के प्रमोशन में कोताही कररहे है।
अक्षय कुमार बॉलिवुड के जाबाज़ और खतरों के खिलाड़ी है, अक्षय कभी धाकड़ तो कभी कॉमेडी रोल में नज़र आते है, अक्षय कुमार को फिल्म इंडस्ट्री में बहुत मेहनती माना जाता है और एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में उनकी आती है और अब तक 147 फिल्में वह इंडियन सिनेमा को दे चुके है।
होली पर सिनेमा में रंग जमाने 18 मार्च को आरही है अक्षय कि बच्चन पांडे ,फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है वहीं साजिद नाडियाडवाला इसके प्रोड्यूसर है,
लेकिन फिल्म के रिलीज़ से पहले ही प्रोड्यूसर पर गाज गिर गई है और अक्की फैनज़ प्रोड्यूसर से खफा नज़र आरहे है।
दरअसल 18 मार्च 2022 को फिल्म रिलीज़ होनी है और फैनज़ का आरोप है कि प्रोड्यूसर फिल्म का प्रचार प्रसार उचित रूप से नहीं कररहे,अक्की के चाहने वालों ने टिवटर पर ट्रेंड चलाया है #Shame on Nadiadwala Grandson
अक्षय के फैनज़ का कहना है नाडियाडवाला ने
1-न तो फिल्म का कोई ट्रेलर लॉन्च इवेंट किया,
2-कोई प्रमोशन भी नहीं किये जा रहे है
3-ना कोई बैनर ,पोस्टर शहरों में लगाए जा रहे है
4-टीवी और समाचार पत्रों में किसी तरह के फिल्म के विज्ञापन नहीं प्रसारित किये जा रहे
4-किसी तरह के प्रेस इंटरव्यू नहीं किये जा रहे।
5-फिल्म का ग्राउंड प्रमोशन नहीं किया जा रहा है
6-टीवी कार्यक्रमों में फिल्म का प्रचार नहीं किया जा रहा
फैनज़ अपने पसंदीदा सितारे के लिए आक्रोश में नज़र आए और कहने लगे कि अक्षय कि फिल्मों का खूब ज़ोर-शोर से प्रमोशन किया जाता था,अक्षय कि फिल्में रिलीज़ से पहले खूब सुर्खियां बटोरती थी और बड़े बड़े पोस्टर चारों ओर दिखाई देते थे लेकिन बच्चन पांडे के रिलीज़ के अब केवल 15 दिन बचे है और फिल्म के प्रमोशन पर ज़रा भी काम नहीं किया जा रहा है।
फैनज़ का एतराज़ है कि साजिद इतनी ज़बरदस्त फिल्म के साथ ऐसा रवैया क्यों अपना रहे है और प्रमोशन को नज़र अंदाज़ क्यों कररहे है।
एक फैन ने तो यह तक कह दिया कि हमारे जज़्बातो के साथ मत खेलों फिल्म डूब जाएगी जल्द ही ग्राउंड प्रमोशन शुरू करों ।
फिल्म में रोमांच,ड्रामा, एक्शन, रोमांस और कॉमेडी भी देखने को मिलेगी कुल मिलाकर एक पावर पैक फिल्म बन कर सामने आएगी जो सिनेमा घरों में धमाल मचा देगी ,
बच्चन पांडे में अक्षय के साथ साथ कृति सैनन और जैकलीन फर्नांडीज भी दिखाई देंगी, फिल्म में अरशद वारसी भी सेकेन्ड लीड रोल कररहे है वहींं
संजय मिश्रा और पंकज त्रिपाठी दर्शको को अपनी ऐक्टिंग के माध्यम से गुदगुदाते नज़र आएंगे ।
अब देखने वाली बात होगी कि इन 15 दिनों में फिल्म का प्रमोशन शुरू किया जाता है या नहीं ,या फिर अगर फिल्म का उचित रूप से प्रचार नहीं होता है तो क्या इसका फिल्म कि सफलता पर असर पड़ेगा ।
ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :
https://www.watansamachar.com/
उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :
http://urdu.watansamachar.com/
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :
https://www.youtube.com/c/WatanSamachar
ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :
आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :
https://twitter.com/WatanSamachar?s=20
फ़ेसबुक :
यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।
Support Watan Samachar
100 300 500 2100 Donate now
Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.