जब तक हर्ष मंदर और अब्दुल रहमान जैसे अधिकारी मौजूद हैं डरने की जरूरत नहीं
नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 लोकसभा और राज्यसभा से पास होने के बाद महाराष्ट्र के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी अब्दुर रहमान के इस्तीफा की खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी और छत्तीसगढ़ के पूर्व डीजीपी एमडब्ल्यू अंसारी ने वतन समाचार से बातचीत में कहा कि मैं अब्दुल रहमान के इस साहसिक कदमों की प्रशंसा करता हूं.
उन्होंने कहा कि आईपीएस अधिकारी अब्दुर रहमान का उठाया गया यह कदम लोकतंत्र की रक्षा करेगा और देशहित के महत्त्व को दुनिया के सामने पेश करेगा. उन्होंने कहा कि सबके लिए देश सबसे ऊपर है और यह बिल सीधे-सीधे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के संविधान पर हमला है. उन्होंने कहा कि आईपीएस अधिकारी अब्दुर रहमान ने जो भी कदम उठाया है वह देश के उन तमाम शोषित पीड़ित दलित मुस्लिम वंचित ओबीसी आदिवासी गरीब मजदूर के हित में है जिन्हें इस बिल के जरिए से डराने और धमकाने की कोशिश हो रही है.
उन्होंने कहा कि अभी यह शुरुआत है, इसके बाद भारतीय जनता पार्टी सीधे-सीधे एससी एसटी ओबीसी और दिगर समुदायों पर हमला करेगी और मनुवाद पूरी तरह से हावी हो जाएगा. उन्हों ने कहा कि जब हर्ष मंदर जी ने इस्तीफा दिया था जो कि मेरे सीनियर हैं और मैं जिनके आसपास भी नहीं पहुंच सकता उस वक्त लोगों ने उनके ऊपर टीका टिप्पणी की थी, लेकिन अब लोगों को समझ में आ रहा है कि सिस्टम में जब तक ऐसे अधिकारी मौजूद हैं जो सच को सच और गलत को गलत कहते हैं तब तक लोगों को डरने की जरूरत नहीं है.
उन्होंने कहा कि मुझे खुशी और पूर्ण विश्वास है कि देश के लोग भी इस चीज को समझेंगे और इस बिल के खिलाफ अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे.
ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :
https://www.watansamachar.com/
उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :
http://urdu.watansamachar.com/
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :
https://www.youtube.com/c/WatanSamachar
ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :
आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :
https://twitter.com/WatanSamachar?s=20
फ़ेसबुक :
यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।
Support Watan Samachar
100 300 500 2100 Donate now
Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.