Asaduddin Owaisi का Amit shah पर पलटवार, अब Z सुरक्षा को लेकर कही बड़ी बात
अमरोहा : AIMIM के नेता Asaduddin Owaisi ने अमरोहा के हसनपुर में जनता को संबोधित किया। उस संबोधन में ओवैसी ने कई मुद्दो को उजागर किया जिसमे शिक्षा, रोजगार, चुनावी वादे और विकास मौजूद थे। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने अमित शाह की ओर इशारा करते हुए कहा कि आज राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने मुझे सुरक्षा लेने की विनती की।
दरअसल आज यानि सोमवार को अमित शाह ने असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले से संबंधित बयान दिए थे। जिसमे उन्होंने फिर एक बार Z सुरक्षा लेने की अपील की। परंतु पिछली बार की तरह असदुद्दीन ओवैसी ने किसी भी प्रकार की सुरक्षा लेने से इंकार कर दिया। वहीं असदुद्दीन ओवैसी ने CAA के प्रदर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि : "मेरी जान की कीमत उत्तर प्रदेश में CAA के प्रदर्शन कर रहे लोगों से बढ़कर नहीं है, जो 22 लोग मारे गए।"
इसके बाद उन्होंने कहा कि "मेरी जान की कीमत अखलाक से बढ़कर नहीं है।" उसी ओर बदायूं के मामले से संबंधित असदुद्दीन ओवैसी कहते हैं कि "मेरी जान की कीमत उस बदायूं का बच्चा और उसकी रोती मां से बढ़कर नहीं है।
जनता के हित में बात करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि : "अगर आप सभी सुरक्षित रहेंगे, और अनुसूचित जाति के लोग सुरक्षित रहेंगे, तो समझ लीजिए की असदुद्दीन ओवैसी सुरक्षित है"।
इतना ही नहीं असदुद्दीन ओवैसी ने इतिहास की ओर ले जाते हुए कहा कि : मैं MLA बना 1994 में और 1999 में विधायक, मैं तब से सरकार को लिखता आ रहा हूं की मुझे किसी भी तरह की सुरक्षा नही चाहिए, मुझे पसंद नहीं कि लोग बंदूक ले कर मेरे साथ चले।" असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, "मैं घुटन की जिंदगी नही गुजार सकता"।
उन्होंने यह भी कहा कि मैं किसी भी तरह की बंदिश नहीं चाहता, में आज़ाद पंछी की तरह अपनी जिंदगी गुजारना चाहता हूं। मॉब लांचिंग के मुद्दे को जनता तक पहुंचाते हुए ओवैसी ने कहा कि "अगर सरकार सुरक्षा देना ही चाहती है तो उन्हें दे जिन्हे मांस के शक की बुनियाद पर पीट पीट कर मार डाला जाता है।
अंत में अमित शाह और मोदी सरकार का शुक्रिया अदा करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि "अगर आप सुरक्षा देना ही चाहते है तो Z वर्ग की नहीं बल्कि A वर्ग का शहरी बनाए जिससे हम सब बराबर हो जाएं।"
ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :
https://www.watansamachar.com/
उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :
http://urdu.watansamachar.com/
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :
https://www.youtube.com/c/WatanSamachar
ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :
आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :
https://twitter.com/WatanSamachar?s=20
फ़ेसबुक :
यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।
Support Watan Samachar
100 300 500 2100 Donate now
Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.