Letter to Hon’ble Prime Minister of India by IMPAR founder President, Seeking Union Government Intervention in the Fictitious Petition by filed by Syed Waseem Rizvi in SC
नयी दिल्ली: वसीम रिज़वी द्वारा सुप्रीम कोर्ट में क़ुरआन शरीफ के संबंध में सस्ती शोहरत के लिए दाख़िल की गई याचिका को लेकर इम्पार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर एम जे ख़ान ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को पत्र लिखा है. डॉक्टर ख़ान ने अपने पत्र में प्रधानमंत्री और क़ानून मंत्री को संबोधित करते हुए सुप्रीम कोर्ट में वसीम रिज़वी द्वारा दाख़िल की गई काल्पनिक याचिका के संबंध में सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की है. डॉ ख़ान ने अपने पत्र में कहा है कि "हम सरकार का ध्यान शिया वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन सैयद वसीम रिज़वी द्वारा SC में दायर शरारती याचिका की ओर आकर्षित करना चाहते हैं, जिस काल्पनिक याचिका में क़ुराआन शरीफ से 26 आयतें को हटाने की मांग की गयी है."
डॉक्टर ख़ान ने कहा है कि वसीम रिज़वी का यह क़दम स्पष्ट रूप से सस्ती शोहरत की कोशिश है, लेकिन इसके नतीजे देश और राष्ट्रहित में नहीं आने वाले हैं. इस से समुदायों के बीच द्वेष, नफ़रत और दूरी पैदा होगी. डॉक्टर ख़ान ने कहा है कि वसीम रिज़वी द्वारा लगातार ऐसे काम किए जा रहे हैं जिस से मुस्लिम समुदाय में असंतोष और ग़ुस्सा पैदा हो रहा है. उन्होंने कहा है कि वसीम रिज़वी जो पहले से CBI में आरोपित हैं, ऐसा लगता है कि उन्हों ने ख़ुद को बचाने के लिए यह शरारती क़दम उठाया है.
डॉ डॉक्टर ख़ान ने कहा है कि समुदाय में एक बड़े समूह का यह मानना है कि वसीम रिज़वी सरकार के क़रीबी होने के लिए ऐसे कृतियों को अंजाम दे रहे हैं और उनको कहीं से निर्देश मिल रहा है, इसलिए ज़रूरी है कि इस याचिका में केंद्र सरकार जो मुख्य पार्टी है असाधारण रूप से मज़बूत रुख़ अपनाए और वसीम रिज़वी के ख़िलाफ़ CBI व अन्य एजेंसियों द्वारा दायर भ्रष्टाचार के मामले को सख़्ती से आगे बढ़ाया जाए.
इस से सरकार में मुस्लिम समुदाय का विश्वास बढ़ेगा और लोग सरकार के रुख़ की प्रशंसा और सराहना भी करेंगे. डॉक्टर ख़ान ने कहा है कि मुझे आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि सरकार इम्पार की ओर से लिखे गए पत्र पर गंभीरता से विचार करेगी और वसीम रिज़वी जो भ्रष्टाचार में आरोपी हैं उनकी निष्पक्ष जाँच होगी, ताकि लोगों का सरकार में विश्वास मज़बूत हो. डॉक्टर ख़ान ने यह विश्वास भी प्रकट किया है कि सुप्रीम कोर्ट इस याचिका को सुनने के लायक ही नहीं समझेगा और वसीम रिज़वी पर समुदायों के बीच नफ़रत फैलाने के लिए बड़ा जुर्माना लगाएगा.
ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :
https://www.watansamachar.com/
उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :
http://urdu.watansamachar.com/
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :
https://www.youtube.com/c/WatanSamachar
ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :
आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :
https://twitter.com/WatanSamachar?s=20
फ़ेसबुक :
यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।
Support Watan Samachar
100 300 500 2100 Donate now
Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.