नई दिल्ली। भोपाल मध्य विधान से काॅगे्रस विधायक आरिफ मसूद ने आज केन्द्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के बाढ़ त्रासदी झेल रहे पीड़ितों के प्रति सौतेले व्यवहार और उदासीन रवैये के विरोध में बड़ी संख्या में एकत्रित होकर जंतर मंतर नई दिल्ली पर धरना देकर प्रधानमंत्री निवास की ओर कूंच कर प्रदर्शन किया जहाॅ भारी पुलिसबल ने प्रदर्शनकारियों को बल पूर्वक रोका प्रदर्शनकारियों ने केन्द्र सरकार एवं नरेन्द्र मोदी के विरूद्ध ज़ोरदार नारे बाजी की।
प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय जाकर श्री आरिफ मसूद के नेतृत्व में 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल ने ज्ञापन सौंपा। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन में माॅग की गई जिसमें मध्यप्रदेश की (8.37) आठ करोड़ से अधिक जनता जिसनें आपको 29 में से 28 सांसद दिये हैं संकट की इस घड़ी में उसकी चिंता करें और तत्काल प्रदेश सरकार द्वारा अपेक्षित राहत राशि शीघ्र प्रदान करें
इस अवसर पर विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता के हित में मध्यप्रदेश सरकार को विभिन्न मदोें में मिलने वाली राशि को केन्द्र सरकार द्वारा अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गयी है। 32,171 करोड़ रूपये की कटौती की राशि म.प्र. सरकार को केन्द्र सरकार शीघ्र दे क्योंकि म.प्र. राज्य बाढ़ आतिवृष्टि की आपदा का सामना कर रहा है। राज्य सरकार बाढ़ राहत और बचाव कार्य में तत्परता से लगी हुई है। राज्य सरकार को बाढ़ की आपदा से निपटने में जरूरी संसाधनो और राहत के लिए आवश्यक धनराशि की जरूरत है। बाढ़ और अतिवृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन कर केन्द्र सरकार को अवगत करा दिया गया है। इस संबंध में यह भी उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के हिस्से की विभिन्न मदों में मिलने वाली राशि भी केन्द्र सरकार द्वारा अभी तक जारी नहीं की गई है। म.प्र. की जनता क हित में केन्द्र सरकार द्वारा राज्य को दी जाने वाली राशि को शीघ्र दी जाए जिससे की बाढ़ अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों को राहत राशि यथा शीघ्र पहुंचाई जाए।
डीआरएफ में पहली किस्त में दिया 247 करोड़ रूपये राज्य सरकार ने खर्च कर दिया 350 करोड़ रूपये। चालू वर्ष का 1066 करोड़ रूपये के एसडीआरएफ का बकाया फंड शीघ्र रिलीज करेें। एसडीआरएफ में 14 वें वित्त आयोग की अनुशंसा के विपरीत काटा गया 312 करोड़ रूपये रिलीज करें।
अब तक अतिवृष्टि और बाढ़ से हुए नुकसान से आंकलन के आधार पर 12058 करोड़ रूपये जिसमें:- फसल हानि 9600 करोड़ रूपये, आवास क्षति 540 करोड़ रूपये, सड़कों की क्षति 1566 करोड़ रूपये, स्कूल आंगनवाड़ी आदि अधोसंरचना क्षति के 352 करोड़ रूपये शामिल है।
केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न मदों में राज्य की हिस्से की राशि 10113 करोड़ रूपये की रोकी गई राशि जिसमें भावांतर 1017 करोड़ रूपये, केन्द्रीय योजना 6500 करोड़ रूपये, गेहूॅ खरीदी 1500 करोड़ रूपये, सेन्ट्रल रोड फण्ड 498 करोड़ रूपये, नलजल योजना 598 करोड़ रूपये है।
सरदार सरोवर को 15 अक्टूबर 2019 के निर्धारित शेड्यूल तिथि के 01 माह पहले उच्चतम जलस्तर 138-68 को गुजरात सरकार द्वारा भरने से प्रदेश के धार, बड़वानी और अलीराजपुर जिलों के क्षेत्र में हुई 10 हज़ार करोड़ रूपये की क्षति जिसमें राजस्व भूमि 5000 करोड़ रूपये, वन भूमि 2000 करोड़ रूपये, राहत एवं पुनर्वास 3000 करोड़ रूपये है। इस प्रकार मध्यप्रदेश के लिए केन्द्र सरकार से हजार करोड़ रूपये देने के लिए मांग करते है। प्रदेश की 7.5 करोड़ जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार से राशि जारी करवाने के लिए यह ज्ञापन आपके समक्ष प्रस्तुत करते हैं की मध्यप्रदेश की जनता के हित में आप उक्त राशि को शीघ्र ही मध्यप्रदेश सरकार को उपलब्ध कराएंगे।
आगे आरिफ मसूद ने कहा केन्द्र सरकार ने मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड के शिक्षकों को मिलने वाला वेतनमान वर्ष 2016 से 2019 तक 04 वर्षाें से शिक्षकों का वेतन नही दिया है। 33 करोड़ एक वर्ष का है जिस हिसाब से 4 वर्षो की राशि 132 करोड़ होते है। जो शीघ्र दिया जाए।
अंत में आरिफ मसूद ने धरने में उपस्थित सभी साथियों का नई दिल्ली पहुच कर धरने में शामिल होने के लिए हृदय से धन्यवाद दिया और कहा कि मेरी एक अपील पर आप यहाॅ पधारे में आपका आभारी हूूॅ।
धरने में मुख्य रूप से नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मो. सगीर, पार्षद रफीक कुरैशी, मेवालाल कनर्जी, रईसा मलिक, यशवंत यादव, शाहवर मंसूरी, असमत सिद्दीकी गुड्डू, कमरूद्दीन दाऊदी, मो. असलम (ट्रेवल्स), फैसल नईम, ऐनुल यकीन, मोहित सक्सेना, समी उर रहमान जामी, दीपक साहू, श्रीमती गीता मिश्रा, चैधरी वाहिद अली, रज्जब सलमानी, सैफ मलिक, मो. मुबीन, तुफेल सिद्दीकी, एहतेशाम उद्दीन, इकराम हाश्मी, नईम भाई, मतीन अल्ताफ खान, जावेद खान, अ. क़ादिर, अनवर पठान, समीर हसन शानी, अख्तर भाई, असद खान, नादिर खान, पप्पू चादर, अर्पित यादव, अनस अली, राज गोरी, रईस कुरैशी, शरीफ पठान, प्रशांत सिंह, अनस नदवी, नईम सैफी, दिलशाद, अशफाक खाॅ, समी उल्ला, अकबर राईन, समीर राईन, हफीज़ चैधरी, इरफान भाई (वेल्डर), हाकिम अंसारी, फैज़ कुरैशी, माज़ खान, शकील अब्बा, जावेद खान श्रीमती निदा एवं शाहवर खान, मसर्रत खान, श्रीमती नूरजहाॅ, श्रीमती नीतू शर्मा, प्रियंका चीते, बाबर शेख, सरफराज़ कुरैशी, दानिश अज़ीज सहित बड़ी संख्या में काॅगे्रस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :
https://www.watansamachar.com/
उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :
http://urdu.watansamachar.com/
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :
https://www.youtube.com/c/WatanSamachar
ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :
आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :
https://twitter.com/WatanSamachar?s=20
फ़ेसबुक :
यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।
Support Watan Samachar
100 300 500 2100 Donate now
Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.