हुनर हाट पर भी कोरोना की मार, सरकार का दावा 7.5 लाख को मिला रोज़गार
नई दिल्ली के जेएलएन स्टेडियम में आयोजित "हुनर हाट" में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री एवं उपनेता, राज्यसभा, श्री मुख्तार अब्बास नकवी की प्रेस वार्ता के मुख्य अंश:
नई दिल्ली, 30 दिसंबर, 2021: "वोकल फॉर लोकल" और "स्वदेशी से स्वावलम्बन" के संकल्प के साथ जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित 35वें "हुनर हाट" में देश के 30 से अधिक राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के 700 से ज्यादा दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों ने भाग लिया।
23 दिसंबर से शुरू इस "हुनर हाट" का उद्घाटन केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन एवं श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री भूपेंद्र यादव एवं केंद्रीय विदेश एवं संस्कृति राज्यमंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी द्वारा किया गया था। "हुनर हाट" के उद्घाटन के अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ. हर्षवर्धन; सांसद श्री मनोज तिवारी एवं श्री प्रवेश साहिब सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री एवं उपनेता, राज्यसभा, श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज "हुनर हाट" में प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि जेएलएन स्टेडियम में आयोजित "हुनर हाट" में असम, बिहार, आंध्र प्रदेश, गुजरात, लद्दाख, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, नागालैंड, मेघालय, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, गोवा, पुडुचेर्री, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, चंडीगढ़, हरियाणा सहित 30 से अधिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 700 से ज्यादा दस्तकार, शिल्पकार, कारीगर शामिल हुए। ये कलाकार अपने साथ हस्तनिर्मित शानदार एवं दुर्लभ स्वदेशी उत्पाद लेकर आये। वहीँ "हुनर हाट" के बावर्चीखाना में देश के विभिन्न क्षेत्रों के पारम्परिक पकवानों ने हिंदुस्तान के हर क्षेत्र के जायके का मज़ा दिया।
श्री नकवी ने कहा कि "हुनर हाट" में आने वाले लोगों ने विश्वकर्मा वाटिका, पारम्परिक सर्कस, देश के जाने-माने कलाकारों के विभिन्न सांस्कृतिक-गीत-संगीत के कार्यक्रमों का आनंद भी लिया। नकवी ने कहा कि लोगों ने बड़े पैमाने पर दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों के स्वदेशी उत्पादनों की खरीददारी कर उनकी हौसलाअफजाई की।
नकवी ने कहा कि "हुनर हाट", देश की स्वदेशी दस्तकारी, शिल्पकारी की विरासत के "प्रोटेक्शन, प्रिजर्वेशन, प्रमोशन का परफेक्ट प्रकल्प" है। "कौशल कुबेरों के कुम्भ", "हुनर हाट" से दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों को काम और नाम दोनों मिल रहा है। "हुनर हाट" "3V"- "विश्वकर्मा विरासत के विकास" का महत्वपूर्ण माध्यम बन गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा देश की हुनर की विरासत को नई ऊर्जा, साथ ही मौका-मार्किट भी मुहैया कराया जा रहा है। नकवी ने कहा कि “हुनर हाट” ने पिछले लगभग 6 वर्षों के दौरान 7 लाख 50 हजार से अधिक कारीगरों, शिल्पकारों और उनसे जुड़े लोगों को रोजगार और स्व-रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं। इनमें 50 प्रतिशत से अधिक महिलाएं हैं।
नकवी ने कहा कि जेएलएन स्टेडियम में आयोजित "हुनर हाट" में सुरक्षा, सफाई, स्वास्थ्य की पूरी सावधानी रखी गई। "हुनर हाट" में प्रवेश मास्क के साथ अनिवार्य किया गया। आगंतुकों को फ्री में मास्क वितरण की व्यवस्था भी की गई। "हुनर हाट" के पूरे कैंपस में साफ सफाई बनाए रखने के लिए 350 सफाईकर्मी और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए 200 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया। आयोजन स्थल के पास ही अलग से पार्किंग स्थल की व्यवस्था में 50 लोगों की टीम लगी रही। विश्वकर्मा वाटिका, मेरा गांव मेरा देश, बावर्चीखाना सेक्शन में 40 लोगों की तीन टीम व्यवस्था में लगी रही। दिन में 5 बार संपूर्ण "हुनर हाट" प्रांगण का सैनिटाईजेशन किया जाता है।
आने वाले दिनों में "हुनर हाट" का आयोजन मैसुरु, गुवाहाटी, पुणे, अहमदाबाद, भोपाल, पटना, पुडुचेरी, मुंबई, जम्मू, चेन्नई, चंडीगढ़, आगरा, प्रयागराज, गोवा, जयपुर, बेंगलुरु, कोटा, सिक्किम, श्रीनगर, लेह, शिलांग, रांची, अगरतला एवं अन्य स्थानों भी पर होगा।
नकवी ने कहा कि कोरोना की चुनौतियों से निपटने के लिए देश में पर्याप्त संसाधन मौजूद हैं। हमें पैनिक नहीं प्रीकाशन, प्रिवेंशन की जरुरत है। जेएलएन स्टेडियम में आयोजित "हुनर हाट" में आगंतुकों की बढ़ती संख्या के बीच संयम और सावधानी को देखते हुए 23 दिसंबर 2021 से 5 जनवरी 2022 तक जेएलएन स्टेडियम में चलने वाले "हुनर हाट" को कल दोपहर तक ही चलाये जाने का निर्णय लिया गया है।
ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :
https://www.watansamachar.com/
उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :
http://urdu.watansamachar.com/
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :
https://www.youtube.com/c/WatanSamachar
ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :
आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :
https://twitter.com/WatanSamachar?s=20
फ़ेसबुक :
यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।
Support Watan Samachar
100 300 500 2100 Donate now
Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.