Hindi Urdu TV Channel

NEWS FLASH

कन्हैया लाल के हत्यारों के BJP कनेक्शन को छिपाने के लिए केंद्र ने #Udaipur मामले में #NIA को जांच का आदेश दिया? कांग्रेस का संगीन आरोप

श्री पवन खेड़ा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज एक विशेष प्रेस वार्ता में आप सबको बुलाया है, गंभीर है। जो खतरा इस देश पर अब मंडरा रहा है, मुझे लगता है हम सबको, हम सबकी रात की नींद हराम होनी चाहिए। मुँह में राष्ट्रवाद, बगल में छुरी।

By: Press Release

कन्हैया लाल के हत्यारों के BJP कनेक्शन को छिपाने के लिए केंद्र ने #Udaipur मामले में #NIA को जांच का आदेश दिया? कांग्रेस का संगीन आरोप 

 


श्री पवन खेड़ा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज एक विशेष प्रेस वार्ता में आप सबको बुलाया है, गंभीर है। जो खतरा इस देश पर अब मंडरा रहा है, मुझे लगता है हम सबको, हम सबकी रात की नींद हराम होनी चाहिए। मुँह में राष्ट्रवाद, बगल में छुरी।

उदयपुर में हुई वीभत्स घटना के संदर्भ में कल एक मीडिया ग्रुप ने एक बहुत ही सनसनीखेज खुलासा किया। जब वो खुलासा हुआ, उसके बाद हम लोगों ने भी कुछ रिसर्च की। इस खुलासे में उदयपुर में जो कन्हैया लाल की जो जघन्य हत्या हुई थी, उसका मुख्य आरोपी रियाज अटारी, उसके संबंध भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ, उन संबंधों का ये खुलासा कल टीवी पर हम सबने देखा और फिर सोशल मीडिया पर उस पर काफी चर्चा भी हुई और उसके बाद हमने रिसर्च की और नए तथ्य सामने आए।

रियाज अटारी, राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता, पूर्व गृहमंत्री राज्य के गुलाब चंद कटारिया जी के अनेक कार्यक्रमों में शामिल होते थे, वो तस्वीरें आप सबके सामने आपको दी जाएंगी। फिर जब हमने रिसर्च की, क्योंकि कार्यक्रम में तो बस इतना ही बताया गया था, तो जब रिसर्च की, तो फेसबुक पर भारतीय जनता पार्टी के माइनॉरिटी प्रकोष्ट के नेता, इरशाद चैनवाला, 30 नवंबर, 2018, आज से चार साल पहले फेसबुक पोस्ट पर वो और एक और नेता हैं, मोहम्मद ताहिर, जो अब लापता हैं, जिनका मोबाइल भी बंद है, जबसे ये हत्याकांड हुआ, तबसे वो लापता हैं, तो इरशाद चैनवाला और मोहम्मद ताहिर। मोहम्मद ताहिर के 3 फरवरी, 2018, 27 अक्टूबर, 2019 और 10 अगस्त, 2021, 28 नवंबर, 2019 के पोस्ट हम लोगों ने स्टडी किए और उसका अध्ययन किया।

अब अटारी जो है, रियाज अटारी, उमरा करके वहाँ से कुछ पोस्ट डालता है, फोटो डालता है और उसमें बड़े स्पष्ट तौर से यह भारतीय जनता पार्टी के नेता, मैं पढ़कर बताता हूं कि उन्होंने क्या पोस्ट डाला – ‘ये हमारी बीजेपी कार्यकर्ता, उदयपुर, राजस्थान के रियाज अटारी भाईजान ने हमारे वतन हिंदुस्तान में अमन ओ अमन के लिए दुआएं कर अल्लाह हमारे हिंद को सलामत रखें, आमीन।

ये पोस्ट डाली है, मोहम्मद ताहिर ने, भाजपा के कार्यकर्ता हैं। मोहम्मद ताहिर कह रहे हैं, रियाज अटारी के लिए ये हमारे उदयपुर भाजपा के कार्यकर्ता रियाज अटारी उमरा करने गए और देश में अमन ओ अमन की दुआ मांगी। इससे ज्यादा स्पष्ट क्या हो सकता है।

भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता रियाज अटारी, गुलाब चंद कटारिया, पूर्व राज्य गृहमंत्री के कार्यक्रमों में लगातार शामिल होता है। भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता अपनी फेसबुक पोस्ट में रियाज भाई, हमारे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता रियाज भाई कहकर संबोधित करते हैं। ये चल क्या रहा है इस देश में? माजरा क्या है ये?

पुलवामा में सवाल उठे थे कि साढ़े तीन सौ किलो आरडीएक्स कैसे पहुंचा, डीएसपी देवेंद्र सिंह का नाम हम सब जानते हैं, उसको चुपचाप से नौकरी से बाहर कर दिया, नो इंक्वायरी कि राष्ट्रहित में नहीं है इसके खिलाफ इंक्वायरी करना, आपको याद है? ये क्या हो रहा है इस देश में, कौन करवा रहा है ये सब?

एक के बाद एक दुर्घटनाएं होती हैं, एक के बाद एक हमले होते हैं और सवाल ज्यों के त्यों, कोई जवाब नहीं, कोई उत्तर नहीं, प्रधानमंत्री चुप, गृहमंत्री चुप। इन तस्वीरों के बाद और ये बड़े महत्वपूर्ण तथ्य हम सबके सामने आए हैं। आप सोचिए अगर ये सिर्फ तस्वीर होती, तो हम सोचते कि किसी सामाजिक कार्यक्रम की तस्वीरें होंगी, होती हैं राजनीतिक दलों, नेताओं की। लेकिन ये फेसबुक पोस्ट स्पष्ट करती है कि रियाज अटारी, कन्हैया लाल का हत्यारा, आतंकी रियाज अटारी भारतीय जनता पार्टी का सदस्य, सक्रिय सदस्य है।

आज सूर्यास्त तक हम उम्मीद करते हैं कि ये तथाकथित राष्ट्रवादी पार्टी इस बात का जवाब देगी, इस देश को जवाब का इंतजार है।

कल सुप्रीम कोर्ट ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने कुछ बहुत गंभीर टिप्पणियां की थी। आज इन तथ्यों के उजागर होने के पश्चात उन टिप्पणियों को फिर से देखना चाहिए और वो टिप्पणियां सिर्फ एक नूपुर शर्मा के खिलाफ नहीं थी। Who is Nupur Sharma? नुपुर शर्मा की सामाजिक पहचान भारतीय जनता पार्टी से बनी है। जब नुपुर शर्मा ने वो अल्फाज कहे, पैंगबर साहब के खिलाफ, तब वो भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रवक्ता थी, उसके दस दिन बाद तक नुपुर शर्मा भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रवक्ता थी, तो इसलिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय नुपुर शर्मा के लिए कुछ कहता है, तो वो टिप्पणियां भारतीय जनता पार्टी के लिए हैं।

आखिर भारतीय जनता पार्टी, उसके नेता और उसके प्रवक्ता पूरे देश में धार्मिक उन्माद का वातावरण बनाने का प्रयास क्यों कर रहे हैं? ये हमारा पहला सवाल।

हमारा दूसरा सवाल, क्या प्रधानमंत्री, मोदी और गृहमंत्री, अमित शाह अब भी भारतीय जनता पार्टी नेताओं द्वारा धार्मिक उन्माद को फैलाने की कोशिशों पर चुप रहेंगे? 8 साल में कब बोलते हैं ये लोग? पूरी दुनिया में जाकर, पूरी दुनियाभर की बातें करवा लो मोदी जी से, करते रहेंगे, घूमते रहेंगे, बोलते रहेंगे, विपक्ष को कोसेंगे विदेशों में जाकर और जो इनकी अपनी पार्टी के लोग माफ कीजिएगा, आतंकी घटनाओं में शामिल हैं। इस पर चुप रहेंगे। देश चुप नहीं रहने देगा अब आपको और अब आप नहीं बोलेंगे, तो देश बोलेगा।

क्या भारतीय जनता पार्टी अपने प्रवक्ताओं और नेताओं के जरिए पूरे देश में आग लगाकर ध्रुवीकरण करके एक चुनावी फायदा उठाने की कोशिश कर रही है? अब तक हम ये सोचते थे कि साहब ये चुनाव जीतने के लिए हथकंडे अपनाते हैं, लेकिन ये हथकंडे नहीं हैं, ये आतंकी घटना है। देश को तोड़ रहे हैं। आपस में हमें लड़वा रहे हैं और इतने बड़े षडयंत्र में भारतीय जनता पार्टी का एक सक्रिय सदस्य सरेआम आरोपी है, सरेआम शामिल है।

आपने सबने देखा कि ज्यों ही उदयपुर में ये हत्याकांड हुआ, केन्द्र ने एनआईए को ये जांच सौंपने की बात की। हमारे मुख्यमंत्री ने तुरंत इसका स्वागत किया। हम सबने इसको स्वीकार किया। लेकिन अब ये नए तथ्यों के उजागर होने के पश्चात सवाल उठता है और बड़ा गंभीर सवाल उठता है, ये हमारा आखिरी सवाल है-

क्या भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र की सरकार ने इन्हीं कारणों से डरकर जल्दबाजी में एनआईए को ये केस सौंपने की निर्णय लिया? कारण क्या था? यह सवाल, एक-एक सवाल बहुत गंभीर है। क्योंकि इसमें देश की सुरक्षा, देश का एक रहना, अखंडता का सवाल आता है और मैंने आपको पुलवामा का उदाहरण जानबूझ कर दिया, आज तक जवाब नहीं मिला है। डीएसपी देवेंद्र सिंह का, आज तक, माफ कीजिएगा, मीडिया ने इतना पूछने की भी हिम्मत नहीं कि देवेंद्र सिंह के खिलाफ कार्यवाई क्यों नहीं हो रही है? क्यों चुपचाप उसको नौकरी से बाहर कर दिया और क्यों उसके ऑर्डर में है कि देशहित में ये आवश्यक है कि इनके खिलाफ कोई इंक्वायरी ना हो? वो ऑर्डर भी मैं आपको अभी साझा करता हूं।

Shri Pawan Khera said- The Bharatiya Janata Party (BJP) never tires of giving sermons on nationalism and patriotism. But it now has to explain its strong links with the main culprit Riyaz Attari in the cold-blooded murder of Kanhaiya Lal in Udaipur.

Riyaz has been connected with some of the main leaders of the BJP, including the former Rajasthan Home Minister Shri Gulab Chand Kataria. The ex-Minister had previously figured in the infamous Sohrabuddin encounter case in Gujarat.

Riyaz’s connections with the BJP were telecast by a channel yesterday, and compelling visuals of his attendance at BJP functions with senior party leaders are a smoking gun. These are not simply social occasions; several Facebook posts have described Riyaz as a member of the BJP's Rajasthan Minorities’ Cell.

BJP Minority Cell functionaries Irshad Chainwala and Mohammad Tahir have been uploading such posts for the past four years. Tahir is absconding ever since the Udaipur murder. Ironically, in one of the posts Chainwala describes Riyaz's Umra pilgrimage to Mecca and hails him for praying for peace and tranquility back home.

What is really going on? Remember how the government failed to answer how a large cache of deadly RDX explosives was smuggled in to Pulwama under the nose of the security forces where it was used to kill 40 of our CRPF jawans. Only a solitary DSP Devender Singh was removed from his post following the that devastating security failure. Where is the accountability?

I would like to ask -- why is this communal frenzy being fanned? Is it not to polarise our society with the intent to win votes? Why do the Prime Minister and the Home Minister avoid uttering even a single word on this?

It is not me, or the Congress Party alone, that seeks answer to these questions but the entire country. It’s a question about the nation’s security, unity and integrity. The sooner the PM and the HM speak, the better.

I would like to add that the Union Home Ministry announced a probe by the National Investigation Agency within hours of the gruesome incident at Udaipur. The Ashok Gehlot government in Rajasthan accepted this but now I ask whether this was meant to cover up the BJP connections of the accused.

The Gehlot government took immediate action after the murder of Kanhaiya Lal and arrested the two main accused within hours of the incident.

Answering a question Shri Pawan Khera said it’s not just Congress demand to get to the truth behind the Udaipur incident but also that of the country and all the people.

Shri Pawan Khera also said in reply to another question: If you ask why Congress is raising this, it’s really worrisome. Ours is not a mere allegation but based on much more and we don’t seek just probe but also answers to the questions thrown up by the bizarre incident. Ashok Gehlot government will soon be taking steps to lay the truth bare for everyone to see. An expose of the malign role played by those who constantly claim to be acting in the national interest is very much called for.

एक प्रश्न पर कि कांग्रेस क्या डिमांड करती है, श्री पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस की बात नहीं है। अब देश भारतीय जनता पार्टी से स्पष्टीकरण चाहता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह मुंह खोलें, ये देश की मांग है। यह बहुत गंभीर बात है। सिर्फ चित्र होना किसी सामाजिक कार्यक्रम में वो अलग बात होती है, वो हो सकता है। आप पत्रकार हैं, आपके साथ भी कई लोग चित्र खिंचवाते हैं, सेल्फी खिंचवाते  हैं। यह तो और भी ज्यादा गंभीर है कि फेसबुक पोस्ट पर लिखा जा रहा है कि रियाज़ अटारी, भाजपा, उदयपुर के कार्यकर्ता उम्रह गए, वहाँ उन्होंने ये सब दुआएं मांगी। आज की नहीं हैं ये पोस्ट्स, 2018-19-20-21, ये तमाम पोस्ट्स मैं आपको भेज रहा हूँ।

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्री खेड़ा ने कहा कि यह तो जांच से मालूम होगा। लेकिन माफ कीजिएगा, वोटर की बात नहीं है यहाँ। फेसबुक पोस्ट पर है रियाज़ अटारी। भाजपा उदयपुर राजस्थान का सदस्य। इससे ज्यादा स्पष्ट और क्या चाहते हैं आप? ये कोई आज की पोस्ट नहीं है, 2-3 साल पुरानी पोस्ट है। इसी के बाद  भी अगर यह सवाल उठता है कि साहब कांग्रेस सवाल क्यों उठा रही है, तो माफ कीजिएगा, इस देश में बहुत कुछ गलत हो रहा है।

एक अन्य प्रश्न पर कि अशोक गहलोत जी की सरकार इस पर कार्रवाई कर रही है, साथ ही एनआईए भी जांच कर रही है, तो अब, जब आरोपी के बीजेपी के साथ कनेक्शन की बात सामने आई है, तो आप किस तरह की जांच की मांग करेंगे, श्री खेड़ा ने कहा कि देखिए, ये देश का सवाल है। सिर्फ आरोप तक सीमित रखने का कोई सवाल ही नहीं है। माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के संज्ञान में यह तथ्य आए हैं। सरकार है, वो सलाह-मशविरा करके, नियम-कानून संवत कदम उठाएगी। आपको बहुत जल्द ही उसकी जानकारी भी दी जाएगी।

रही बात एनआईए की तो हम यह सवाल उठा रहे हैं, अब। तब नहीं उठाया था, तब स्वागत किया था, अशोक गहलोत जी ने भी और उन्होंने कहा था कि मेरी पुलिस और मेरा प्रशासन एनआईए को पूरा समर्थन देगा, पूरा सहयोग देगा और हमने इस मंच से बैठकर एनआईए को सुपुर्द करने का स्वागत किया था, लेकिन इन तथ्यों के पश्चात एक बहुत बड़ा सवाल उठता है कि ये एनआईए का निर्णय केन्द्र सरकार ने कुछ घंटों में ही लिया था, तो क्या इन तथ्यों को छिपाने के लिए लिया था? भूलिएगा मत! ये वही गुलाब चंद कटारिया हैं, जिनका सोहराबुद्दीन फेक एनकाउंटर में सीबीआई की चार्टशीट में भी जिक्र आया था।

एक अन्य प्रश्न पर कि क्या आप इसमें नए सिरे से जांच की मांग करेंगे, श्री खेड़ा ने कहा कि हम केन्द्र सरकार से तो जांच की मांग नहीं कर रहे, हम केन्द्र सरकार से जवाब की मांग कर रहे हैं। और रही बात जांच की, तो जैसा मैंने कहा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के संज्ञान में यह तथ्य आए हैं। कानून संवत, नियम संवत क्या कदम उठाएंगे, वो आपसे साझा किए जाएंगे, बहुत जल्दी।

ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :

https://www.watansamachar.com/

उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :

http://urdu.watansamachar.com/

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :

https://www.youtube.com/c/WatanSamachar

ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :

https://t.me/watansamachar

आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :

https://twitter.com/WatanSamachar?s=20

फ़ेसबुक :

https://www.facebook.com/watansamachar

यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।

Support Watan Samachar

100 300 500 2100 Donate now

You May Also Like

Notify me when new comments are added.

Poll

Would you like the school to institute a new award, the ADA (Academic Distinction Award), for those who score 90% and above in their annual aggregate ??)

SUBSCRIBE LATEST NEWS VIA EMAIL

Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.

Never miss a post

Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.