हिंदूराव अस्पताल के डॉक्टरों को किया गया सम्मानित
आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सामाजिक संस्था ज़म ज़म फाउन्डेशन ने हिन्दूराव अस्पताल में कोरोना महामारी के दौरान अपनी सेवाएं देने वाले डॉक्टरों को सम्मानित करने के लिए हिन्दूराव अस्पताल में जी-ब्लॉक स्थित ऑडिटोरियम में डॉक्टर्स सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें उत्तरी दिल्ली नगर निगम के स्थायी समिति के चेयरमैन श्री जोगी राम जैन ने सभी डॉक्टरों को कोरोना वारियर्स अवार्ड्स देकर सम्मानित किया
इस मौके पर श्री जोगी राम जैन ने डॉक्टरों के द्वारा कोरोना काल के समय किये गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान विशेष रूप से हमारे डॉक्टरों ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाई.
इस अवसर पर प्राचीन हनुमान मन्दिर कनॉट प्लेस के महंत श्री केशव शर्मा चीफ क़ाज़ी मुफ्ती मौहम्मद ताहिर हुसैन ज़म ज़म फाउन्डेशन के प्रमुख संरक्षक श्री योगेन्द्र सिंह मान अध्यक्ष शमीम अहमद खान उपाध्यक्ष सुश्री अर्चना गिल, श्रीमती पूजा ठुकराल, श्री गगन बाली,कोषाध्यक्ष ज़हीर आलम हिन्दूराव अस्पताल की अति चिकित्सक अधीक्षक श्रीमती रेणु पाठक सीएमओ श्री डॉ. जी.एल.अरोड़ा भाजपा चाँदनी चौक ज़िला के मीडिया प्रमुख ख़ालिद कुरैशी सहित श्रीमती सविता यादव, भाविका भारती. पूनम भारती. सुनैना.मौहम्मद क़ामिल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित हुए.
इस अवसर पर श्री डॉ. संजय कुमार गुप्ता. श्री डॉ. हेमन्त शर्मा. श्रीमती डॉ. अलका चन्द्रा श्री डॉ. राजू गुप्ता. श्री डॉ. अरुण यादव. श्रीमती डॉ. रत्ना चोपड़ा. श्रीमती डॉ. मनीषा शर्मा श्री डॉ. संजय जैन. श्रीमती डॉ. नम्रता सरीन. श्री डॉ. राजीव कुमार रंजन. श्री डॉ. राम शर्मा. श्री डॉ. अमिताभ शर्मा. श्रीमती डॉ. बीथी चौधरी. श्री डॉ. आर.के.गुप्ता. श्री डॉ. अनिल अग्रवाल. श्री डॉ. ओम प्रकाश. श्री डॉ. अशोक कुमार. श्री डॉ उमेश प्रसाद यादव. श्री डॉ. विनोद कुमार निखरा. श्री डॉ. दरबारी लाल. श्री डॉ. सुनील अत्तरी. श्री डॉ. जे.के . उज्जैनिया. श्री डॉ. आर.एन. सहाय. श्री डॉ. अनिल सहानी. श्री डॉ. अशोक त्यागी. श्री डॉ. जी. बी.एस. कोहली. श्रीमती डॉ. सरोज कर. श्री डॉ. किशन चन्द. श्री डॉ. संजॉय दास. श्री डॉ. आशीष डंग. श्री डॉ. धीरज गुप्ता. श्रीमती डॉ. माला शुक्ला. श्री डॉ. जगमोहन. श्री डॉ. दिलीप कुमार. श्री डॉ. अभिषेक यादव. श्रीमती डॉ. आरजू जहां. श्री डॉ. सचिन गुप्ता. श्री डॉ. हर्ष वर्धन सिंह. श्री डॉ. राकेश डोगरा. श्रीमती डॉ. सुरभि सेठी. सहित श्री डॉ. दीपक कुमार दास आदि को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कवियों ने देशभक्ति पर आधारित काव्य पाठ भी किया
ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :
https://www.watansamachar.com/
उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :
http://urdu.watansamachar.com/
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :
https://www.youtube.com/c/WatanSamachar
ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :
आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :
https://twitter.com/WatanSamachar?s=20
फ़ेसबुक :
यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।
Support Watan Samachar
100 300 500 2100 Donate now
Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.