Hindi Urdu TV Channel

NEWS FLASH

किसानों के प्रति सरकार पूरी संवेदनहीन और बेरहम: कांग्रेस ने भारत बंद के आह्वान का समर्थन किया.

श्री पवन खेड़ा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे भारत से रिपोर्ट्स आप भी देख रहे हैं, आपके माध्यम से हम भी देख रहे हैं, कैसे किसान आक्रोशित है, सड़क पर है, परेशान है। आपने देखा कि जब प्रधानमंत्री विदेश गए, वहाँ भी किसानों के विरोध का सामना उन्हें करना पड़ा। तो ये परिस्थिति क्यों पैदा हुई? आज क्या कारण है कि 10 महीने होने आए और आज भी किसानों के मुद्दे, उनकी मांगे, वैसी की वैसी हैं। आज भी किसान सड़क पर है। बरसात, ठंड गर्मी, तीन मौसम झेल चुका है और अभी भी सड़क पर है।

By: Administrators
CONGRESS SPOKESPERSON PAWAN KHERA

Highlights of Media Bite                                                               27 September, 2021 

 

Shri Pawan Khera, Spokesperson, AICC addressed the media at AICC Hdqrs, today.

श्री पवन खेड़ा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे भारत से रिपोर्ट्स आप भी देख रहे हैं, आपके माध्यम से हम भी देख रहे हैं, कैसे किसान आक्रोशित है, सड़क पर है, परेशान है। आपने देखा कि जब प्रधानमंत्री विदेश गए, वहाँ भी किसानों के विरोध का सामना उन्हें करना पड़ा। तो ये परिस्थिति क्यों पैदा हुई? आज क्या कारण है कि 10 महीने होने आए और आज भी किसानों के मुद्दे, उनकी मांगे, वैसी की वैसी हैं। आज भी किसान सड़क पर है। बरसात, ठंड गर्मी, तीन मौसम झेल चुका है और अभी भी सड़क पर है। कुछ आत्मचिंतन सरकार को करना आवश्यक है। क्यों ठगा हुआ महसूस कर रहा है - आपने, जो मार किसान की रीढ़ की हड्डी पर की है, पहले तो आप डीजल की कीमत देखिए, डीएपी की कीमत देखिए। डीएपी की कीमत हमारे वक्त, यूपीए के वक्त में जो 1,075 रुपए में मिलता था बैग, आज 1,900 रुपए में मिलता है। 7 साल में लगभग दो गुना। आपमें से काफी लोग कृषि पृष्ठभूमि से हैं। एमपीके, जो उस वक्त 1,175 रुपए में मिलता था, आज 1,775 रुपए में मिलता है, पोटाश, सुपर फर्टिलाइजर, किसी को उठा कर देख लीजिए, या तो आपने उसकी कीमत दोगुनी कर दी, बढ़ा दी और कृषि पर जिस तरह से टैक्स लगाया, खाद पर जीएसटी लगाया, कृषि उपकरणों पर 12 से 18 प्रतिशत जो आपने जीएसटी लगाई, डीजल पर कम से कम 22 रुपए आपने अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी का भार डाला, उसका खामियाजा किसको भुगतना पड़ रहा है, किसान पर वो चोट हो रही है।

 

 

जैसे कि इन सबसे उस पर चोट नहीं लगी हो, आप फिर ये तीन काले कानून और ले आए, बिना किसी से चर्चा किए। इतने यूनियन हैं, किसान यूनियन हैं, किसी से आपने चर्चा करना उचित नहीं समझा। संसद का अपमान करते हुए आपने जिस तरह से ये काले कानून पास किए। कहीं लोकतंत्र का छलावा भी नहीं दिख रहा था कि कहीं लोकतंत्र हैं संसद में उस वक्त। तो ये परिस्थिति क्यों आ रही है कि आज आपको और इस देश को, जो कि लोकतंत्र की जननी है, उसको लोकतंत्र पर बाहर से भाषण सुनने पड़ते हैं, तो अच्छा नहीं लगता, पीड़ा होती है।

 

 

आपने 22 जनवरी को कहा था किसानों को कि I am one phone call away, कहाँ है वो फोन कॉल? उसके बाद आपने कोई कसर नहीं छोड़ी, किसानों को देश का दुश्मन करार दिया। किसानों को अपना भी दुश्मन मान लिया। उनसे बात करने को आप तैयार नहीं। जिसको अंग्रेजी में कहते हैं - character assassination करने में कोई आपने कसर नहीं छोड़ी। इसमें क्या गुरुर है, घमंड है, मजबूरी है, आपके उद्योगपति मित्रों के सामने आप नतमस्तक हैं, वो आपको ब्लैकमेल कर रहे हैं? कारण क्या है कि आप आज किसानों से बात करने की भी हिम्मत नहीं जुटा पा रहे, समय नहीं निकाल पा रहे और ये देश का नुकसान हो रहा है, किसान का तो नुकसान है ही। जिस देश की इतनी बड़ी आबादी कृषि पर आधारित हो, उस देश का किसान अगर आक्रोशित है, 10 महीने से आक्रोशित है, तो उस देश की सरकार को तो जेटलैट छोड़िए, नींद आनी ही नहीं चाहिए। हवाई जहाज में हो या हवाई जहाज के बाहर हो, नींद नहीं आनी चाहिए उस प्रधानमंत्री को।

 

 

तो ये नए-नए आप नारे लगा देंगे, आप ऩई-नई घोषणाएं कर देंगे। फिर हर जगह आप अपनी तस्वीर खिंचवा कर, मन की बात करके बार-बार बोलेंगे, प्रधानमंत्री बीमा कृषि योजना। क्या हुआ कृषि बीमा योजना का? पिछले 7 साल में कृषि बीमा योजना में निजी कंपनियों को 25,000 करोड़ का आपने लाभ पहुंचाया। ये नहीं बताएंगे। कोई मूर्ख नहीं है किसान कि अपना घर, खेत, खलिहान छोड़कर सड़क पर बैठा है 10 महीने से, परिवार छोड़ कर बैठा है। आपको खुद सोचना चाहिए, आप प्रधानमंत्री हैं देश के।

 

 

इलेक्शन में आप यहाँ-वहाँ ध्यान बंटा देंगे, किसी तरीके से वोट लेने की चेष्टा करेंगे। लेकिन आपका भी एक ज़मीर होगा, आपके अंदर भी एक आवाज होगी। आपका भी दिल आपको याद दिलाता होगा कि आपका क्या राजधर्म है। आज हम लोग बड़े दुखी मन से आपके सामने यहाँ खड़े हुए हैं। हम सबका फर्ज बनता है, इस देश के नागरिकों का कि किसानों को समर्थन दें। उनको हम अकेला नहीं छोड़ सकते। सरकार झुकेगी अगर हम सब मिलकर किसानों का साथ देंगे तो। वो किसी राजनीतिक दल के हों ना हों, हम लोगों को, सबको मिलकर आज किसानों के साथ खड़ा होना पड़ेगा, नहीं तो इस देश का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा।

 

 

Shri Pawan Khera said- Today, as we speak, we have been getting reports, watching reports through your channels and websites. The kind of angst, helplessness, which the farmers are facing and based on that they call for a ‘Bharat Bandh’ today, which we whole heartedly support. What is the reason, why have we come to this situation, where for the last 10 months we find farmers on the roads they have been suffering due to astronomical rise in the prices of agriculture inputs, like DAP, MPK, Potash, super fertilizers and agricultural implements. On agricultural equipment, there is a GST from 12% to 18%.  As if, this was not enough, this government without the due process of consultation with stake holders went ahead and bulldozed all democratic norms, bulldozed all parliamentary practices and brought these three black laws, which the farmers are protesting and we are absolutely supporting them in their demands.

 

 

They stand to lose. You, on 22nd January, made a loud announcement and when the Prime Minister say something, people do try and take it seriously, even this Prime Minister people took him seriously for a bit. When, this Prime Minister comes and tells you that I am a phone call away, the solution is the phone call away, this was 22nd January, 2021, the farmers are waiting for that phone call. Instead of the phone call, what has the Prime Minister done, what has his pet media done, what has his government done, what has his party done, online offline on the roads, they have tried to delegitimize the farmers of this country, they have tried to portray them as enemies of the country.

 

 

Instead of engaging with them, instead of telling them- yes, we have gone wrong, we will correct what we have done, we will undo what we have done, this is what the Government is doing and that’s why the farmers are angry, that’s why the farmers are agitating, that’s why the farmers are on the roads today and we, each one of us, irrespective of our political affiliation, irrespective of our occupations, we need to support, we need to come to the support of the farmers, only then, will this government perhaps heed.

 

 

It’s a pity, there a country, which is a civilization and a civilization, which is the mother of all democracies, is being given a lecture on democracy, when we travel abroad. It is shameful for all of us. Farmers are exercising their democratic right to protest and it is our duty to support them in this democratic right. This country has seen many Prime Ministers. There will be many more after him, but, you cannot be arrogant, when you are a Prime Minister. You have to listen to your country and when 60% of your country speaks, please listen to them.

 

 

You have a strange confidence and a strange belief in your diversionary tactics. You are very confident that come elections and you will be able to distract the attention of the country again from the basic fundamental critical issues that the farmers face today. I am sorry; this is not going to happen again.

We are here again amidst you to extend our whole hearted support to the legitimate demands of the farmers, to the peaceful protest, to the democratic protest of the farmers of India today.

 

 

एक प्रश्न पर कि गन्ने की एमएसपी में बढ़ोतरी करने की घोषणा की गई है, क्या कहेंगे? श्री पवन खेड़ा ने कहा कि भाजपा के सांसद भी जो पंजाब में हमारी सरकार ने किया, उससे सहमत हैं। इनपुट कॉस्ट क्या है गन्ने का और आपने कितना बढ़ाया है, आप वो तुलना कर लीजिए आपको समझ आ जाएगा जवाब। आज वो किसी भी पार्टी का कोई भी सांसद हो, कोई दबी हुई जुबान से बोलता है, कोई प्रखर होकर बोलता है, सबको चिंता है अपनी-अपनी कॉन्स्टीट्यूएंसी में उनको जाना है, किसानों के सामने फिर जाना है, फिर उनसे वोट भी मांगना होगा, उन लोगों को। आप बताइए किस मुंह से आप किसानों की आँख में आँख डालकर उनसे कुछ मांग सकते हैं आज की तारीख में? तो जिनको चिंता है, वो कुछ दबी हुई जुबान में बोल रहे हैं, कुछ प्रखर जुबान में बोल रहे हैं।

 

 

On a question about Prime Minister’s visit to Central Vista site, Shri Pawan Khera said- I don’t know, if the Prime Minister was seen, visiting a hospital under construction, an oxygen plant under construction, I mean, can you believe this- 3 months ago, each one of us was losing our loved onse, we were trying to save our loved ones and today the Prime Minister goes to visit a 20-30 thousand crore Central Vista Project, the timing of which in any case is hugely questionable. The country is yet to recover from the pain, the grief, the sorrow, that we went through. We would have supported him if he was visiting some hospital site. I am sorry; we can’t support a gesture, as thoughtless, as insensitive as this.

 

 

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्री पवन खेड़ा ने कहा कि ये आत्मविश्वास कहाँ से आ रहा है, दिल्ली से आ रहा है, प्रधानमंत्री से आ रहा है, गृहमंत्री से आ रहा है, उनसे पूछिए यह? यह मानसिकता, यह नागपुर की मानसिकता है, यह आत्मविश्वास कहाँ से आता है कि देश की न्यायालय, न्यायिक व्यवस्था के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करना और वो भी ऐसे व्यक्ति द्वारा जिसने संविधान की शपथ ली हो, शर्मनाक है।

एक अन्य प्रश्न पर आरएसएस की पत्रिका ने अमेजन को 'ईस्ट इंडिया कंपनी 2.0', करार दिया है, क्या कहेंगे? श्री खेड़ा ने कहा कि आर.एस.एस. कहे या ना कहे, उनकी आपस में यह जुगलबंदी या नूराकुश्ती, जो भी कहना चाहें, वो चलती रहती है। भारतीय किसान संघ ने कितना किसानों के इस आंदोलन में, क्या उसकी भूमिका रही, वो हर किसान ने देखा और आंखे खुल गई हैं उनकी। तो आर.एस.एस. पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करुंगा। लेकिन हाँ, अमेजन का मुद्दा जो मेरे वरिष्ठ सहयोगी रणदीप सिंह सुरजेवाला जी ने भी उठाया था, रिश्वत का भी। ये तमाम मुद्दे ऐसे हैं कि धीरे-धीरे सबकी आंखे खुल रही हैं कि इस सरकार की असलियत क्या है।

On another question about a controversial comment made by RSS on Amazon, Shri Pawan Khera said- What the RSS says about Amazon is irrelevant, because, there is a duet going on between the RSS and BJP. We have seen that duet. They stand exposed in the farmers’ agitation. We have seen the dubious role played by the Bharatiya Kisan Sangh. They have not for one day come to the support of the farmers, who have been on the roads for the last 10 months. So, nobody takes what RSS says, seriously anymore, because they don’t talk the language of national interest. They talk in the interest of the BJP. Having said that the issue of Amazon as raised by my senior colleague Mr. Randeep Singh Surjewala last week is a serious issue and it merits everybody’s attention. The kind of allegations on Amazon that have come to light, are very serious in nature and they cannot be ignored.

 Sd/-

(Dr. Vineet Punia)

 Secretary

Communication Deptt,

AICC

ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :

https://www.watansamachar.com/

उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :

http://urdu.watansamachar.com/

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :

https://www.youtube.com/c/WatanSamachar

ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :

https://t.me/watansamachar

आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :

https://twitter.com/WatanSamachar?s=20

फ़ेसबुक :

https://www.facebook.com/watansamachar

यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।

Support Watan Samachar

100 300 500 2100 Donate now

You May Also Like

Notify me when new comments are added.

Poll

Would you like the school to institute a new award, the ADA (Academic Distinction Award), for those who score 90% and above in their annual aggregate ??)

SUBSCRIBE LATEST NEWS VIA EMAIL

Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.

Never miss a post

Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.