भारत हुआ करोनो मुक्त?
Covid-19 महामारी से भारत को राहत मिलती नज़र आ रही है. केंद्रीय सचिव राजेश भूषण ने राज्य और यूनियन टेरिटरी (STATE AND UT) में दिखा दी है हरी झंडी, कोविड 19 के घटते मामलों के साथ सख्त प्रतिबंधों को हटाए जाने के आदेश दिये गए है।
देश में 30 जनवरी 2020 से कोरोनावायरस नामक महामारी छाई है, जिसके चलते कुल मिलाकर 5,09,872 मौत हो चुकी हैं, कोविड-19 संक्रमण के चलते पूरे देश में तालाबंदी लगाई गई थी ।
लेकिन हाल में सामने यह आ रहा है कि राजीव भूषण केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने 15 फरवरी को केंद्र शासित प्रदेश एवं राज्यों के नाम चिट्ठी लिखी भूषण ने केंद्र शासित प्रदेशों में और राज्यों में लगे प्रतिबंधों की समीक्षा करने और उन्हें रद्द करने का आदेश दिया है क्योंकि कोविड-19 केस में कमी नजर आ रही है।
भूषण ने अपनी चिट्ठी में लिखा 21 जनवरी 2022 से कोविड-19 के केस में भारी गिरावट दिखाई दे रही है, पिछले हफ्ते औसतन 50,476 केस सामने आए वही पिछले 24 घंटे में 27,409 केस दर्ज हुए।
24 घंटे में 3.63% गिरावट देखी गई है। इसी के चलते भूषण का कहना है कि राज्य और केंद्र शासित राज्यों में कोविड-19 के प्रतिबंधों की समीक्षा की जाए और प्रतिबंधों में संशोधन किया जाए और यदि जरूरत पड़े तो उन्हें खत्म भी कर देना चाहिए । चिट्ठी में उन्होंने यह भी आदेश दिए कि प्रदेश में टेस्ट, ट्रेक, ट्रीट, वैक्सीनेशन और कोविड-19 के अनुसार व्यवहार बना रहे।
देश में महामारी के चलते काफी लोगों को घर बैठना पड़ा और काम से हाथ धोना पड़ा जिसके चलते गरीबी और बेरोजगारी आसमान पर पहुंच गई लेकिन कोविड-19 मामलों में गिरावट दर्ज हुई है जिसके चलते राजेश भूषण ने यह भी कहा कि अब कामकाज शुरू होना चाहिए और किसी भी तरह की गैर जरूरी रोक नहीं लगनी चाहिए ।
अभी यह कहना सही नहीं होगा कि भारत कोविड-19 से मुक्त हो गया है ,लेकिन भारत को कहीं ना कहीं कोविड-19 से राहत मिली है और केसों में कमी आई है। लेकिन अभी भी किसी भी तरह की लापरवाही ना बरते मास्क पहने और दूरी बनाए रखें बार-बार हाथ धोते रहें।
ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :
https://www.watansamachar.com/
उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :
http://urdu.watansamachar.com/
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :
https://www.youtube.com/c/WatanSamachar
ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :
आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :
https://twitter.com/WatanSamachar?s=20
फ़ेसबुक :
यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।
Support Watan Samachar
100 300 500 2100 Donate now
Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.