20 चीनी मिल लगा कर किसानों की मदद की : अमित शाह
गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने लोनी (उत्तर प्रदेश) के लोगो को संबोधित किया। जिसमे उन्होंने लोनी की जनता को बजट के फायदे बताते हुए अपने किए गए विकास पर प्रकाश डाला। अमित शाह का कहना है कि सपा, बसपा एवं कांग्रेस के कार्यकाल में किसानों का बुरा हाल था, एवं किसान लिए गए कर्जों से परेशान थे। तो हमारी bjp सरकार ने किसानों का मुआवजा माफ करने का काम किया।
वही किसानों एवं कृषि के क्षेत्र में विकास के बारे में विचार विमर्श करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, घटते चीनी मिल से किसानों को नुकसान उठाना पड़ा तो गन्ना किसानों को 1 लाख 48 हजार करोड़ रुपए का भुगतान करने का काम बीजेपी ने किया।
इस क्षेत्र में एक और उठाए गए कदम पर अमित शाह ने कहा कि "किसानों को आयात कच्चा चीनी (Imported Raw sugar) के इंपोर्ट पर कस्टम ड्यूटी टैक्स लगाया गया ताकि गन्ना किसानों को जल्दी भुगतान मिले और जल्दी बढ़ा हुआ उचित दाम मिले। इसकी व्यवस्था भी बीजेपी के द्वारा हुई।
सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा "अखिलेश बाबू! इस बात का जवाब दो की उत्तर प्रदेश के अंदर 42 सरकारी चीनी मिल थी, आपके कार्यकाल के अंदर यह चीनी मिल घटकर 42 से 21 कैसे हो गई? इसका जिम्मेदार कौन है?
जबकि विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए अमित शाह ने कहा कि ये सारी चीनी मिल घटकर लगभग आधी हो गई। लगता है ये सपा और बसपा, बहनजी और अखिलेश बाबू के विकास का तरीका है।
वही दूसरी ओर बीजेपी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि "इथेनॉल के कारखाने लगा कर, गन्ना कारखाने बढ़ाने का काम बीजेपी ने किया।" बीजेपी ने करीब 20 मिलो का विस्तार करने का काम किया है।
वहीं वित्त वर्ष 2022 एवं 2023 के लिए पेश हुए बजट का पक्ष लेते हुए अमित शाह ने कहा कि "सपा बसपा के समर्थन से उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा की सरकार बनी थी तथा केंद्र में सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकार थी। उस वक्त उत्तर प्रदेश के विकास के लिए सोनिया एवं मनमोहन सिंह की सरकार में 2013 में केवल 66 हजार करोड़ भेजा था। जबकि इस बजट में मोदी सरकार ने 66 हजार करोड़ से बढ़ा कर 1 लाख 46 हजार 5 सौ करोड़ भेजा है।
ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :
https://www.watansamachar.com/
उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :
http://urdu.watansamachar.com/
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :
https://www.youtube.com/c/WatanSamachar
ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :
आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :
https://twitter.com/WatanSamachar?s=20
फ़ेसबुक :
यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।
Support Watan Samachar
100 300 500 2100 Donate now
Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.