नयी दिल्ली, 26 जून: कांग्रेस पार्टी की नेता और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने पहली बार मुखर होकर उत्तर प्रदेश सरकार को घेरा है। उन्होंने पहली बार इतना बड़ा बयान देते हुए कहा है कि मैं इंदिरा गांधी की पोती हूं धमकियों और किसी कार्यवाही से डरने वाली नहीं हूं। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा है कि जिस तरह से मुझे जनता के तईं मेरे कर्तव्य से दूर रखने के लिए मेरे खिलाफ अन्य विभागों द्वारा सरकार धमकियां देकर अपना समय व्यर्थ कर रही है वह फूल है।
.. जो भी कार्यवाही करना चाहते हैं, बेशक करें। मैं सच्चाई सामने रखती रहूँगी। मैं इंदिरा गांधी की पोती हूँ, कुछ विपक्ष के नेताओं की तरह भाजपा की अघोषित प्रवक्ता नहीं।..2/2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 26, 2020
उन्होंने कहा है कि मैं इंद्रा गांधी की पोती हूं। (इंद्रा गांधी जिन्हें अटल जी मां दुर्गा का अवतार बता चुके हैं) मैं डरने वाली नहीं हूं। बड़ी बात यह है कि प्रियंका ने यहां तक कह दिया कि मैं विपक्ष के कुछ नेताओं की तरह भाजपा की अघोषित प्रवक्ता नहीं हूं। अब प्रियंका का निशाना किस तरफ है और कौन से विपक्ष के नेता भाजपा के अघोषित प्रवक्ता है यह बहरहाल बहुत सारे सवाल खड़े करता है, क्योंकि जाहिर सी बात है कि प्रियंका गांधी का यह ट्वीट उत्तर प्रदेश सरकार को लेकर काफी अहम है। वह उत्तर प्रदेश की प्रभारी भी हैं और कई बार उनके हवाले से इस तरह की खबरें आई हैं कि वह यूपी के बाहर के कार्यों में किसी तरह का कोई हस्तक्षेप नहीं करना चाहती हैं, ऐसे में माना यही जा रहा है कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में विपक्ष के नेताओं को घेरने की कोशिश की है।
लेकिन उन्हों ने कुछ का शब्द प्रयोग करके सस्पेंस को और बढ़ा दिया है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पोती है और सच बोलने से कभी डरती नहीं है इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार को फ़िज़ूल की धमकियां देकर उन्हें डराने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। श्रीमती वाड्रा ने ट्वीट किया "जनता के एक सेवक के रूप में मेरा कर्तव्य उत्तर प्रदेश की जनता के प्रति है और वह कर्तव्य सच्चाई को उनके सामने रखने का है। किसी सरकारी प्रॉपगैंडा को आगे रखना नहीं है। उत्तर प्रदेश सरकार अपने अन्य विभागों द्वारा मुझे फिज़ूल की धमकियाँ देकर अपना समय व्यर्थ कर रही है..जो भी कार्यवाही करना चाहते हैं, बेशक करें। मैं सच्चाई सामने रखती रहूँगी। मैं इंदिरा गांधी की पोती हूँ, कुछ विपक्ष के नेताओं की तरह भाजपा की अघोषित प्रवक्ता नहीं। "
ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :
https://www.watansamachar.com/
उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :
http://urdu.watansamachar.com/
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :
https://www.youtube.com/c/WatanSamachar
ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :
आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :
https://twitter.com/WatanSamachar?s=20
फ़ेसबुक :
यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।
Support Watan Samachar
100 300 500 2100 Donate now
Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.