अगर आजादी के समय Narendra Modi प्रधानमंत्री होते तो करतारपुर भारत का होता : Amit shah
पंजाब के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के उपलक्ष में अमित शाह ने पंजाब के फिरोजपुर में जनसभा को संबोधित किया। जिसमे उन्होंने करतारपुर साहेब गलियारा और पवित्र स्थल ननकाना साहिब से संबंधित चर्चा की। अमित शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि “जब देश आजाद हुआ तब कांग्रेस ने देश के दो पवित्र स्थलों ननकाना साहिब और करतारपुर साहिब को भारत से जाने दिया, जिसका दुःख आज भी हर हिंदुस्तानी को है।”
अपनी निराशा जताते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, “अगर उस समय नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री होते तो आज करतारपुर साहिब और ननकाना साहिब भी भारत का हिस्सा होते।”
सिर्फ इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए अमित शाह ने यह भी कहा कि “वह मोदी सरकार ही थी जिसने करतारपुर साहिब गलियारा खोलने की सिखों के लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया। चार किलोमीटर लंबा करतारपुर गलियारा भारतीय सिख श्रद्धालुओं को गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने के लिए वीजा-मुक्त पहुंच प्रदान करता है।” उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि इसका उद्घाटन 2019 में हुआ था।
वहीं पठानकोट में एक रैली के दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “कांग्रेस बंटवारे के समय करतारपुर साहिब को भारतीय क्षेत्र में रखने में नाकाम रही। इतना ही नहीं, कांग्रेस ने बाद में पाकिस्तान के साथ 1965 और 1971 के युद्धों के दौरान भी करतारपुर साहिब को भारत के क्षेत्र में शामिल करने का अवसर भी गंवा दिया गया।”
उसी ओर फिरोजपुर में हुई रैली में अमित शाह ने दावा किया कि पंजाब में केवल BJP ही जनता को सुरक्षा प्रदान कर सकती है। और लोगो को सोचने पर मजबूर किया कि “क्या विपक्ष आपको सुरक्षा दिला सकता है?” अमित शाह ने नशा मुक्ति पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पंजाब की माताओं एवं बहनों से वादा करतेे हुए कहा कि, “मैं माताओं और बहनों से वादा करने आया हूं कि नरेंद्र मोदी को पांच साल दें, आपके परिवार के युवा नशा पदार्थ को छू भी नहीं पाएंगे।”
इसी कढ़ी को आगे बढ़ाते हुए अमित शाह ने पंजाबवासियो से वादा किया कि, “हम पंजाब को नशा मुक्त बनाएंगे।’’
फिर एक बार विपक्ष पर निशाना साधते हुए गृह मंत्री केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘क्या शिरोमणि अकाली दल पंजाब को किसी भी तरह के नशे के खतरे से निजात दिला सकता है? क्या कांग्रेस पार्टी आज तक ऐसा कर पाई? पूरे विश्वास के साथ अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि, "पूरी दिल्ली को शराब में डुबो देने वाले अरविंद केजरीवाल भी ऐसा नहीं कर सकते।’’
ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :
https://www.watansamachar.com/
उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :
http://urdu.watansamachar.com/
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :
https://www.youtube.com/c/WatanSamachar
ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :
आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :
https://twitter.com/WatanSamachar?s=20
फ़ेसबुक :
यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।
Support Watan Samachar
100 300 500 2100 Donate now
Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.