शायरी से सियासत में आने के बाद गवय्ये का आरोप झेलने वाले और अपने ही दल अर्थात कांग्रेस में अपनों के ही निशाने पर आने के बाद अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी ने एक्शन मोड में काम करना शुरू कर दिया है. वह अपने विरोधियों को अपने काम से क़ायल करने के प्रयास में लगे हुए हैं कि कांग्रेस नेतृत्व के जरिए उनका चयन गलत नहीं बल्कि 100% सही है. इमरान प्रतापगढ़ी मिशन मोड में विभिन्न राज्यों के अल्पसंख्यक चेयरमैन और उनके पदाधिकारियों के साथ बैठक में मसरूफ हैं. वह अल्पसंख्यक समाज के हर उस वर्ग तक पहुंचना चाहते हैं जो अल्पसंख्यक में आते हैं चाहे उनका संबंध जैन से हो या बौद्ध या सिख समुदाय या फिर क्रिश्चियन.
इमरान प्रतापगढ़ी ने आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के नेताओं से बातचीत में कहा कि अगर उनकी यह शिकायत है कि पार्टी में अल्पसंख्यक विभाग को सम्मान नहीं मिलता है तो वह सम्मान दिलाने को तैयार हैं, लेकिन नेताओं को मिशन मोड में काम करना होगा. उन्होंने कहा कि अगर कोई सीट अल्पसंख्यक समाज से संबंधित है तो उस पर 50000 या 100000 लोगों की भीड़ होनी चाहिए ताकि वह कांग्रेस नेतृत्व को फोटो दिखा कर यह बता सकें कि इनके पीछे एक जन सैलाब है.
इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि पहले क्या हुआ हमें इससे कोई सरोकार नहीं है. हम ने अपने नेता राहुल गांधी से सहमति ले ली है और राहुल गांधी ने कहा है कि लिंचिंग जैसी घटनाओं पर लीगल सेल बनाया जाए ताकि मज़लूमों को फ्री में लीगल एड दी जा सके. इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि जो लोग अल्पसंख्यक का मतलब सिर्फ मुसलमान समझते हैं वह अपने दिमाग से यह भरम निकाल दें. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हम डिपार्टमेंट के एक-एक कार्यकर्ता के सम्मान के लिए तैयार हैं लेकिन उनको रिजल्ट देना होगा.
उन्होंने कहा कि डिपार्टमेंट का सोशल मीडिया पर पूरी तरह से एक्टिव होना अत्यंत जरूरी है और इसके लिए जल्द ही वर्कशॉप आयोजित की जाएगी. उन्होंने कहा कि हर ब्लाक और हर डिस्ट्रिक्ट अल्पसंख्यक विभाग का अपना अलग ट्विटर हैंडल हो. लोगों का आपस में एक दूसरे से राब्ता हो. उन्होंने कहा कि हमारे अंदर सहनशीलता भी जरूरी है, ताकि हम एक दूसरे को बर्दाश्त कर सकें और अगर कोई हमारे विरोध में बोलता है तो हमें उसकी सुनने की आदत होनी चाहिए .
इमरान प्रतापगढ़ी आज एक परिपक्व नेता के रूप में नजर आए. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हमारा प्रयास राहुल जी और प्रियंका जी के सपनों को साकार करना है और उन्होंने जिस उम्मीद के साथ हम पर विश्वास किया है उस विश्वास पर हम पूरी तरह से खरा उतरना चाहते हैं. इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि हमें अल्पसंख्यक समुदाय को सम्मान दिलाना है और इसके लिए हम हर प्रयास करेंगे.
उन्होंने कहा कि मैं एक बड़ी कुर्बानी देकर के राजनीति में आया हूं, इसलिए मैं राजनीति की कीमत को समझता हूं और मेरा मकसद अल्पसंख्यक समाज को सम्मान दिलाना है और गरीबों की आवाज़ बनना है.
ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :
https://www.watansamachar.com/
उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :
http://urdu.watansamachar.com/
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :
https://www.youtube.com/c/WatanSamachar
ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :
आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :
https://twitter.com/WatanSamachar?s=20
फ़ेसबुक :
यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।
Support Watan Samachar
100 300 500 2100 Donate now
Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.