Hindi Urdu TV Channel

NEWS FLASH

महिलाओं को सम्मान के साथ समानता की जरूरत

इम्पार के फोरम से पत्रकार सुमैरा खान का बयान, महिलाओं को मात्र अवसर की ज़रुरत: शीबा असलम फहमी

By: Mohammad Ahmad

 

  • महिलाओं को सम्मान के साथ समानता की जरूरत

  • इम्पार के फोरम से पत्रकार सुमैरा खान का बयान, महिलाओं को मात्र अवसर की ज़रुरत: शीबा असलम फहमी 

 इम्पार की ओर से आज यहां दिल्ली के जामिया नगर ओखला में मुस्लिम महिलाओं को एकजुट करने और उनके अंदर आत्मविश्वास पैदा करने के लिए महिला दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी आयोजित की गयी, जिस में सुमैरा खान, प्रो.किरण वालिया, पत्रकार शीबा असलम फहमी, पत्रकार नाज़ असगर और नगमा अब्बासी समेत कई जानी मानी महिला हस्तियों ने शिरकत की और अपने विचार प्रकट किये. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को तलाक, दहेज, घरेलू हिंसा और उत्पीड़न जैसी समस्याओं से जूझना पड़  रहा है, जो शर्मान है. उन्हें उस से निपटने और उसका सामना करने के लिए खुद को तैयार करने की महिलाओं से अपील की, साथ ही कहा कि समाज को उन का सहयोग करना चाहिए.