एएमयू के चांसलर हेतु जस्टिस एम.एस.ए सिद्दिकी बन सकते हैं पहली पसंद
एएमयू कुलपति तारिक मंसूर ने एएमयू एक्ट का गला घोंटा: पूर्व मीडिया सलाहकार
एएमयू के कोर्ट और ई.सी का चुनाव न करना ही अनियमितता और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना: जसीम मोहम्मद
अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के चांसलर पद के लिए जस्टिस एम.एस.ए सिद्दिकी का नाम सबसे आगे। जस्टिस सिद्दिकी न्यायधीश के साथ साथ भारत सरकार के शिक्षा विभाग के अधीन NCMEI के चेयरमैन रह चुके हैं। इसके अलावा उच्चतम न्यायलय में रजिस्ट्रार जनरल के पद पर भी अपनी सेवा दे चुके हैं। अभी हाल ही में उनके द्वारा आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य इंद्रेश कुमार की लोकप्रिय पुस्तक "दस्तक" का विमोचन दिल्ली स्थित इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में किया।
जस्टिस सिद्दिकी विश्व में मुस्लामनों में प्रसिद्ध व्यक्ति हैं।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के चांसलर, प्रो. चांसलर और ट्रेजरार का पद एक दिसंबर 2021 को जनाब सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहेब, प्रो. चांसलर जनाब नवाब इब्ने सईद छतारी व ट्रेजरार पद्मश्री प्रो. ज़िललुर्रहमान साहेब का कार्यकाल समाप्त हो गया। ऐसे में एएमयू बिरादरी इसपर नज़र रखे कि केवल मूकदर्शक को नहीं, अपनी राय और सोच रखने वालों को ही उक्त पदों पर रखा जाए जिससे एएमयू में हो रहे अनियमितता, वित्तीय अनियमितता और शिक्षक व छात्रों के अधिकारों का हनन न हो।
अब तक दो बार से यूनिवर्सिटी चांसलर पद पर जनाब सैय्यदना मुफद्दल सैफ़ुद्दीन साहेब, निर्विरोध चुने जाते रहे हैं। उनका कोई विशेष ध्यान एएमयू पर नही रहता, केवल वो एक दो बार चंदा देने की रस्म अदा कर देते हैं।
प्रो. चान्सलर के पद के लिए सिपला कंपनी के CEO वाई.के हमीद, शिक्षाविद व वीमेन्स कॉलेज एएमयू की पूर्व प्रधानाचार्या प्रो. ज़किया अतहर सिद्दीकी साहिबा, राज्यसभा के पूर्व सभापति व पूर्व अल्पसंखयक मामलों के केंद्रीय मंत्री डॉक्टर के रहमान खान, शिक्षाविद, पुणे के डॉक्टर पी.ए इनामदार, अल अमीन एजूकेशन बेंगलुरु के डॉक्टर सुबहान शरीफ, पूर्व CIC, UGC सदस्य शिक्षाविद प्रो. एमएम अंसारी, जमीयत उल उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सैय्यद अरशद मदनी साहेब, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जनाब जफरयाब जीलानी साहेब, तथा लू.लू कंपनी के अध्यक्ष एम.ए यूसुफ अली, पूर्व एएमयू कुलपति नसीम अहमद, पूर्व दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर नजीब जंग, राज्यसभा सांसद सदस्य एवं पूर्व केंद्रिय राज्य मंत्री एम जे अकबर, केंद्रीय अल्पसंखयक मामले के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, नीति आयोग के पूर्व सदस्य एवं पूर्व चान्सलर MANUU डॉक्टर सैयदा सैयादेन हमीद का नाम इस दौड़ में शामिल है।
ट्रेजरार पद के लिए गुजरात के उद्योगपति जनाब रिजवान अड़ातिया पहली पसंद हैं, इनके इलावा, IICC और जमीयतुल कुरैश के अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी, शिक्षाविद व पर्यणाविद एवं इंटेलेक्चुअल फोरम के अध्यक्ष प्रो. शमीम अहमद, दुबई के प्रख्यात उद्योगपति तारिक चौहान, पूर्व चुनाव आयुक्त डॉक्टर एस वाई कुरैशी, पूर्व आईएएस अधिकारी नावेद मसूद, संविधान के जानकार व शिक्षाविद प्रो. फैजान अहमद, डॉक्टर एस.एम अशरफ, USTM मेघालय के चान्सलर मेहबूबुल हक, मुंबई के उद्योगपति व समाजसेवी एवं रस्साज़ ग्रुप के सीईओ रईस अहमद, लिंक लॉक के संस्थापक व समाजसेवी ज़फ़र आलम एवं एएमयू के पूर्व शिक्षक नेता प्रो. हाफिज मोहम्मद इलियास का नाम दौड़ में है।
इस पर, एएमयू के पूर्व मीडिया सलाहकार प्रो. जसीम मोहम्मद ने बताया कि, एएमयू के कुलपति तारिक मंसूर की ओछी सोच और एएमयू एक्ट की गरिमा को समाप्त करने की उनकी नीति लगातार बनी हुई है। 184 में से लगभग 124 कोर्ट मेंबर का चुनाव होना है जिसे कुलपति तारिक मंसूर नहीं करवा रहे हैं, जो एएमयू एक्ट के विरुद्ध है।
प्रो. जसीम मोहम्मद ने कहा कि, जब तक एएमयू कोर्ट और ई.सी का चुनाव नही होगा तब तक इन महत्वपूर्ण पदों का चुनाव असंभव है। उन्होंने कहा कि, एएमयू को कुलपति तारिक मंसूर ने जंगल राज बना रखा है। उन्होंने यह भी कहा कि वित्तीय अनियमितता पर जल्द ही माननीय शिक्षा मंत्री से मिलकर दस्तावेज पेश किये जाएंगे और सीबीआई जांच की मांग की जाएगी।
ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :
https://www.watansamachar.com/
उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :
http://urdu.watansamachar.com/
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :
https://www.youtube.com/c/WatanSamachar
ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :
आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :
https://twitter.com/WatanSamachar?s=20
फ़ेसबुक :
यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।
Support Watan Samachar
100 300 500 2100 Donate now
Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.