महाराष्ट्र: विधान सभा चुनाव आते ही अबू आसिम आज़मी के बदले सुर, जानिये कांग्रेस मुक्त भारत अभियान के साझीदार और साक्षी कांग्रेस के कौन नेता बनना चाहते हैं.
नयी दिल्ली: सोशल मीडिया, डिजिटल साइटों, यूट्यूब चैनलों, अख़बारों और चैनलों के जरिए से समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र यूनिट इस बात को अवगत कराने की कोशिश कर रही थी कि वह महाराष्ट्र में किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी और राज्य में वह अकेले (अपने दम) पर चुनाव लड़ेगी, लेकिन अब पार्टी के सुर धीरे-धीरे बदल रहे हैं.
बीते दिनों महाराष्ट्र प्रदेश समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने इस बात का ऐलान किया था कि वह राज्य में अकेले जाएंगे, लेकिन आब अबू आसिम आजमी के सुर धीरे-धीरे बदल रहे हैं. जैसे-जैसे चुनाव आ रहा है समाजवादी पार्टी किसी भी तरह से महाराष्ट्र में अपना अस्तित्व बचाने के लिए पूरी ताकत लगा रही है.
उसके अध्यक्ष के सामने अपनी सीट बचाने का सबसे बड़ा चैलेंज है, क्योंकि लोकसभा चुनाव में अबू आसिम आजमी की विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी को करारी पराजय झेलनी पड़ी थी, जिससे समाजवादी पार्टी के कान खड़े हो गए हैं. गोवंडी विधानसभा सीट (Mankhurd Shivaji Nagar) पर जहां से राज्य की समाजवादी पार्टी के मुखिया अबू आसिम आजमी विधायक हैं वहां पर समाजवादी पार्टी को मात्र 7800 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी को 36222 वोट और 79482 वोटों के साथ कांग्रेस पार्टी पहले नंबर पर थी.
2009 के विधान सभा चुनाव में SP Abu Asim Azmi को 38,435 33.81- INC Syed Ahmad 24,318 21.39 -MNS Appasaheb Wagare 21,838 19.21 -Shiv Sena Shahid Reza Beg 6,991 6.14 -
जबकि 2014 में SP Abu Azmi 41,720 32.62 -1.19 - Shiv Sena Suresh Patil 31,782 24.85 +18.71 - INC Yusuf Abrahani 27,494 21.50 +0.11 -कांग्रेस को इतने वोट उस वक़्त मिले थे जब कहा यह जाता है कि कांग्रेस कैंडिडेट किसी वहज से चार दिन पहले ही मैदान छोड़ गए थे, जिस के बारे में कांग्रेस को पता करना चाहिए. हालांकि इस पूरे मामले पर Yusuf Abrahani से जब वतन समाचार ने बात चीत की कोशिश की तो उन से बात हो नहीं सकी और वतन समाचार को उन के पक्ष का इंतज़ार है.
अभी लोकसभा चुनाव में अबू आसिम आजमी की सीट पर समाजवादी पार्टी को 7800 वोट तब मिले थे जब उनका उत्तर प्रदेश में ही स्थापित बहुजन समाज पार्टी के साथ alliance था. वहीं Byculla सीट पर भी कांग्रेस पार्टी को 74382 वोट मिले थे और बीजेपी से 33000 वोटों के साथ आगे थी जबकि सपा और बसपा एलायंस को 5000 वोट भी नहीं मिले थे.
ऐसे में समाजवादी पार्टी को यह डर सता रहा है कि अगर वह कांग्रेस alliance से बाहर जाती है तो वह अपनी सीट भी नहीं बचा पाएगी और जमानत बचने के इमकान लोकसभा चुनाव को देखते हुए कम हैं. जानकारों का मानना है कि बीते दिनों अबू आसिम आजमी के बयान कांग्रेस पर उन के दबाव बनाने के रूप में देखे जाने चाहिए.
आज अबू आसिम ने वतन समाचार से बातचीत में स्पष्ट किया कि उनका कांग्रेस के साथ गठबंधन हो रहा है. जब उनसे यह पूछा गया कि आपने बीते दिनों मुखर विरोध किया था और यह स्पष्ट किया था कि आपका किसी के साथ कोई गठजोड़ नहीं होगा और आप अकेले लड़ने जाएंगे तो फिर अचानक गठजोड़ की बात कहां से आ गई उस पर वह सिर्फ इतना ही कहते रहे कि alliance की बात हो रही है बात हो रही है बात हो रही है और वह उससे आगे किसी सवाल का कोई जवाब देने को तैयार नहीं थे.
जानकारों का मानना है कि कांग्रेस पार्टी अपनी वही सीटें समाजवादी पार्टी को दे रही है लोकसभा के चुनाव में जिन विधानसभा सीटों पर उसकी बढ़त थी. आखिर कांग्रेस पार्टी समाजवादी पार्टी को थाली में सजा कर ऐसे क्यों दे रही है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के महाराष्ट्र के नेताओं की मंशा पर सवाल उठने लाज़मी हैं कि आखिर दिल्ली कांग्रेस के इशारे पर महाराष्ट्र में यह खेल कौन लोग खेल रहे हैं. कौन लोग कांग्रेस पार्टी को राज्य में बेचने पर आमादा हैं और भारतीय जनता पार्टी के कांग्रेस मुक्त भारत अभियान के साझीदार और साक्षी दोनों बनना चाहते हैं.
ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :
https://www.watansamachar.com/
उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :
http://urdu.watansamachar.com/
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :
https://www.youtube.com/c/WatanSamachar
ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :
आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :
https://twitter.com/WatanSamachar?s=20
फ़ेसबुक :
यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।
Support Watan Samachar
100 300 500 2100 Donate now
Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.