IYC प्रेस विज्ञप्ति
गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को तत्काल बर्खास्त किया जाए: श्रीनिवास बी.वी
भारतीय युवा कांग्रेस ने लखीमपुर खीरी के हादसे में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के पिता गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेके गृह मंत्री अमित शाह के घर के बाहर प्रदर्शन किया।
नई दिल्ली, 09 अक्टूबर 2021: भारतीय युवा कांग्रेस ने आज लखीमपुर खीरी नरसंहार के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के पिता गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेके गृह मंत्री अमित शाह के घर के बाहर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि एक तरफ गृह राज्य मंत्री के बेटे की गाड़ी जानबूझकर किसानों को रौंदती हुई निकल जाती है और देश की सत्तारूढ़ पार्टी उन किसानों के साथ नहीं बल्कि उनके खिलाफ खड़ी हुई नज़र आती है। लखीमपुर खीरी में हुये किसान नरसंहार ने अंग्रेजों के शासन की याद दिला दी है। यह सोची-समझी साजिश के तहत किया गया है, जिससे किसानों पर डर का माहौल बने।
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी ने यह भी कहा कि लखीमपुर खीरी में निर्दोष किसानों की भीषण हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। पहले अजय मिश्रा ने किसानों को धमकी दी थी, फिर भी वह अभी तक गृह राज्यमंत्री के पद पर बैठे हुए हैं। किसानों के साथ लखीमपुर में हुए नरसंहार का आज छठा दिन है, लेकिन अब तक केंद्रीय गृह राज्यमंत्री बर्खास्त नहीं हुआ है। आरोपी और खूनी का साथ देकर भाजपा ने स्पष्ट कर दिया है कि वह किसानों की कितनी बड़ी दुश्मन है। भाजपा सरकार न्याय प्रक्रिया को प्रभावित करना बंद करे। अब देश किसानों के साथ अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि लखीमपुर खीरी नरसंहार में गृह राज्यमंत्री के पुत्र की संलिप्तता सबके सामने है। यह तय है कि जब तक गृह राज्यमंत्री अपने पद पर रहेंगे, किसानों के न्याय को प्रभावित कर सकते हैं। इसलिए आज हम मांग कर रहे है कि गृह राज्यमंत्री को तत्काल बर्खास्त किया जाये और मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को तुरंत गिरफ्तार किया गए।
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव ने कहा कि अनेकों युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी के नेतृत्व में गृह मंत्री अमित शाह के घर के बाहर प्रदर्शन किया और यह मांग की है कि गृह राज्यमंत्री को तत्काल बर्खास्त किया जाये। पुलिस ने अनेकों युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर मंदिर मार्ग थाने में लेकर गए।
प्रदर्शन में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और दिल्ली प्रभारी भईया पवार, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव, राष्ट्रीय सचिव और दिल्ली सह प्रभारी खुशबू शर्मा, राष्ट्रीय सचिव मंजू टोंगड़, मुकेश कुमार, अजय चिकारा, दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष रणविजय सिंह लोचव, समेत अनेकों युवा कांग्रेस के कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :
https://www.watansamachar.com/
उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :
http://urdu.watansamachar.com/
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :
https://www.youtube.com/c/WatanSamachar
ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :
आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :
https://twitter.com/WatanSamachar?s=20
फ़ेसबुक :
यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।
Support Watan Samachar
100 300 500 2100 Donate now
Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.