फैन से नाराज हुई Miss.Universe 2021 हरनाज सिंह संधु
हरनाज़ सिंह संधु को लगातार ट्रोल किया जा रहा है और फैनज़ कह रहे है कि हरनाज़ मोटी होगई है , जिस पर हरनाज़ फैनज़ पर भड़क गई ।
हरनाज़ सिंह संधु ने हाल ही में Miss universe का खिताब हासिल कर भारत का सिर पूरी दुनिया में फख्र से बुलंद करवाया था, लेकिन हरनाज़ को भी ट्रोल करने से लोग बाज़ ना आए और कहा यह तो मोटी होगई ,यह तो प्लस साइज़ मॉडल है, ताज लाने पर जिन्हें सराहा जा रहा था उन्हें अपने कड़वे बोलों से इस हद तक ट्रोल किया गया कि हरनाज़ ने वज़न बढ़ने के पीछे कि दर्द भरी वजह बता दी।
आपको बता दें हरनाज़ को एक रोग है जिसके कारण उनका वज़न बढ़ रहा है। दरअसल Lakme fashion week के अवसर पर जब हरनाज़ ने रेम्प पर अपना जलवा दिखाया तो फैनज़ ने उन्हें ट्रोल करना शुरू करदिया,और यह ट्रोलिंग इस हद तक बढ़ गई कि हरनाज़ को अपने इस रोग का दुनिया के सामने खुलासा करना पड़ा।
हरनाज़ ने बताया उन्हें celiac disease है ,एक पाचन संबंधी रोग है जिसमें छोटी आंत में सूजन तक हो जाती है और शरीर पोषक तत्वों को एब्जॉर्ब नहीं कर पाता,इसमें ग्लूटन युक्त चीजें भी नहीं खाई जा सकतीं,इतना ही नहीं इस बीमारी में बोन डेनसिटी कम होना और गर्भधारण से संबन्धित दिक्कत भी हो सकती है,वहीं, शरीर का वजन बढ़ना (Weight Gain) और घटना भी इस बीमारी के लक्षणों में शामिल है, और इस बिमारी को केवल नियंत्रित लखा जासकता है पूरी तरह से इसको खत्म नहीं किया जा सकता।
हरनाज़ ने कहा एक समय था मुझे जब बहुत पतली होने के लिए ट्रोल किया गया,और अब मुझे मोटे होने के लिए ट्रोल किया जा रहा है।
इन बयानों के बाद ना सिर्फ फैनज़ का प्यार हरनाज़ को मिला बल्कि नेहा क्कर जो कि बेहतरीन गायक है वो भी हरनाज़ के सपोर्ट में आ खड़ी हुई, उन्होंने कहा- तुम जैसी हो वैसे ही बहुत खुबसूरत हो बल्कि जो भी जैसा है वो वैसे ही खुबसूरत है,आइए लोगों और उनकी कड़ी मेहनत की सराहना करें।
ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :
https://www.watansamachar.com/
उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :
http://urdu.watansamachar.com/
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :
https://www.youtube.com/c/WatanSamachar
ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :
आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :
https://twitter.com/WatanSamachar?s=20
फ़ेसबुक :
यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।
Support Watan Samachar
100 300 500 2100 Donate now
Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.