मोदी सरकार ने 23 करोड़ लोगों को गरीब बना दिया, संसद में हमारा माइक ऑफ कर दिया जाता है: -महंगाई पर हल्ला बोल- रैली में सरकार पर बरसे राहुल
नयी दिल्ली: दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की ऐतिहासिक रैली "महंगाई पर हल्ला बोल" को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने कहा कि आज मीडिया जुडिशरी-Judiciary और इलेक्शन कमीशन जैसे संस्थानों को कमजोर किया जा रहा है और इन पर दबाव है. उन्होंने कहा कि आज मीडिया वही बोलता है जो अंबानी और अडानी चाहते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पर भी और मीडिया पर भी इन्हीं उद्योगपतियों का दबाव है. उन्होंने कहा कि आज भारत का आम उद्योगपति भी इन उद्योगपतियों की हर सेक्टर में पकड़ से बेहद परेशान है.
उन्होंने कहा कि आज डर और नफरत फैलाकर भारत को कमजोर करने का प्रयास हो रहा है. उन्होंने कहा कि डर और नफरत से भारत के दुश्मनों को फायदा होगा, पाकिस्तान और चाइना को फायदा होगा, भारत को कभी फायदा नहीं होगा. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया कि वह नफरत फैला रहे हैं और भारत को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने 10 सालों में 27 करोड़ लोगों को बेरोजगारी से निकाला था और इसके लिए मनरेगा, किसानों की 70000 करोड कर्ज माफी, रोजगार की गारंटी, खाने की गारंटी, जैसी कई इसकीम शुरू की थी, लेकिन दुख की बात यह है कि बीजेपी ने 23 करोड लोगों को दोबारा गरीबी रेखा में डाल दिया.
उन्होंने कहा कि आज हमारी मांग है कि देश के युवा आगे आयें और महंगाई बेरोजगारी जैसे मुद्दों को उठायें और सरकार को जगाने का प्रयास करें. उन्होंने कहा कि जब हम संसद में बोलना चाहते हैं तो हमारा माइक ऑफ कर दिया जाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि हम चीन -पाकिस्तान पर या फिर महंगाई पर या बेरोजगारी पर या किसानों की समस्या या युवाओं की समस्याओं पर, हमेशा हमारा माइक ऑफ कर दिया जाता है.
उन्होंने कहा कि हम संसद में बोल नहीं सकते, इसलिए हमने अब जनता से सीधे संवाद का रास्ता चुना है और इसके लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है. उन्होंने कहा कि 2014 में आटे की कीमत ₹22 थी आज वह ₹40 हो गई. दूध ₹30 था आज ₹60 हो गया है, सरसों का तेल ₹90 था आज 200 के पार जा चुका है. उन्होंने आरोप लगाया कि आज पेट्रोल डीजल अपनी सेंचुरी पूरी करने वाले हैं, जबकि 2014 तक ₹70 तक भी नहीं पहुंच पाए थे और डीजल 50 के पास ही था.
उन्होंने कहा कि ऐसी कमरतोड़ महंगाई में आवाम की जिम्मेदारी है कि वह आगे आए और वह हिंदुस्तान जो गरीबों का हिंदुस्तान है, जो कमजोरों का हिंदुस्तान है, जो किसानों का हिंदुस्तान है, जो युवाओं का हिंदुस्तान है, जो समाज के हर कमजोर वर्ग का हिंदुस्तान है, जो समाज के लिए मेहनत करने वाले का हिंदुस्तान है, वह हिंदुस्तान आगे आए और उस हिंदुस्तान से लड़ाई लड़े जिसमें उद्योग पतियों का जलवा है और वही देश का भविष्य लिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी दौलत हर रोज बढ़ती जा रही है और आम आदमी हर रोज पीछे जा रहा है. इसके लिए हमें आगे आना होगा और देश के लिए लड़ाई लड़नी होगी.
ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :
https://www.watansamachar.com/
उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :
http://urdu.watansamachar.com/
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :
https://www.youtube.com/c/WatanSamachar
ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :
आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :
https://twitter.com/WatanSamachar?s=20
फ़ेसबुक :
यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।
Support Watan Samachar
100 300 500 2100 Donate now
Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.