Watan Samachar Exclusive: नयी दिल्ली: ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस-ए- मुशावरत के राष्ट्रीय अध्यक्ष नावेद हामिद ने लोगों से अपील की है कि वह अपने वक्त को सोशल कॉज के लिए निकालें और जो भी संगठन सोशल कॉज के लिए एक्टिव हैं उनके साथ अपने वक़्त को साझा करें. श्री हामिद ने कहा कि अगर युवा अपने 2 घंटे भी इन संगठनों के लिए निकाल लेते हैं तो उन संगठनों का भी भला होगा और देश का भी भला होगा.
उन्होंने कहा कि जिस मकसद में जो कोशिश कर रहा है वह उसमे कामयाब हो रहा है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों ने अपने मसलक के प्रचार प्रसार पर फोकस किया उसमें वह 100 फीसद कामयाब है, जिस ने जिस चीज़ पर फोकस किया उस में वह कामियाब है, इसलिए हमें इस बात का शिकवा (complain) नहीं करना चाहिए कि हम नाकाम हैं.
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने जिस चीज के लिए मेहनत की उसमें वह 100 फीसद कामयाब है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वह मेहनत पॉजिटिव डायरेक्शन में करें और देश की एकता और अखंडता को बनाये रखने के लिए आगे आयें. उन्होंने कहा कि NRC और NPR देश हित में होना चाहिए. उन्होंने कहा कि फाशिस्ट ताकतें असम से आई तस्वीर के बाद काफी बेचैन है, लेकिन हमें चैन से बैठना नहीं है और देश की एकता के लिए काम करना है. हर गरीब की मदद करनी है. उन्होंने लोगों को शिक्षित और सुरक्षित बनाने के लिए काम करने की अपील की.
ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :
https://www.watansamachar.com/
उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :
http://urdu.watansamachar.com/
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :
https://www.youtube.com/c/WatanSamachar
ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :
आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :
https://twitter.com/WatanSamachar?s=20
फ़ेसबुक :
यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।
Support Watan Samachar
100 300 500 2100 Donate now
Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.