औरंगाबाद & उस्मानाबाद जैसे नाम कांग्रेस & एनसीपी को भी हज़म नहीं, कांग्रेस का असली रूप सामने आया
महाराष्ट्र : उद्धव ठाकरे की सरकार ने महाराष्ट्र के 2 शहरों के नाम बदल दिए हैं। अधिक जानकारी दें तो देर शाम को एक मीटिंग हुई जिसमे तय हुआ कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदल दिया जाएगा।
वहीं आपको बता दें कि पिछले 1 साल से इन दो शहरों के नाम को बदलने का विचार किया जा रहा था, लेकिन देरी करते-करते नाम बदलने में कुल 1 साल लग गया। इन शहरों के नाम बदलकर औरंगाबाद से संभाजीनगर और उस्मानाबाद से धाराशिव रख दिया गया है।
उद्धव ठाकरे की पार्टी छत्रपति शिवाजी महाराज के मूल विचारो से चलती है, और सांभजी छत्रपति शिवाजी महाराज के बड़े बेटे थे। संभाजी को याद करते हुए और शिवसेना की मांग पर एक बार फिर से औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी रखा गया।
इसी के साथ बताया जा रहा है कि शहरों के नाम बदलने के बाद महाराष्ट्र के हवाई अड्डे का नाम भी बदला जाएगा। नवी मुंबई एयरपोर्ट का नाम बदलकर डीबी पाटिल इंटरनेशनल एयरपोर्ट रखा जाएगा। लोगों का कहना है कि सरकार बचाने के लिए उद्धव ठाकरे द्वारा यह अहम कदम उठाया गया।
आपको बता दें कि 30 जून को उद्धव ठाकरे को बहुमत सिद्ध करना होगा। अपने बहुमत को सिद्ध करने के लिए उद्धव ठाकरे और पार्टी को फ्लोर टेस्ट से गुजरना होगा। इतना ही नहीं, उद्धव ठाकरे के साथ ही बागी हुए 39 विधायकों को भी पेश होना होगा।
ख़बरों के अनुसार कांग्रेस और एनसीपी ने मीटिंग में इस का विरोध तक नहीं क्या और एनसीपी कांग्रेस दोनों कैबिनेट की बैठक में मौजूद थे, लेकिन अब कांग्रेस दिखावे के लिए इस का विरोध कर रही है, जिस का कोई माने मतलब नहीं है. उधर औरंगाबाद से संसद इम्तियाज़ जलील ने इस का विरोध किया है. श्री जलील ने कहा कि यह औरंगाबाद के लोग तय करेंगे कि नाम क्या होगा? ज्ञात रहे कि नामों को बदलने का काम बीजेपी ने शुरू किया था जिसे अब शिवसेना के साथ कांग्रेस और एनसीपी भी आगे बढ़ा रहे हैं.
ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :
https://www.watansamachar.com/
उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :
http://urdu.watansamachar.com/
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :
https://www.youtube.com/c/WatanSamachar
ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :
आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :
https://twitter.com/WatanSamachar?s=20
फ़ेसबुक :
यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।
Support Watan Samachar
100 300 500 2100 Donate now
Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.