अटल जी ने उत्तराखंड बनाया, और फिर विपक्ष पर भड़क गए PM
अलमोड़ा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के दौरे पर हैं। वहां उन्होंने उत्तराखंड की जनता को संबोधित किया। जहां पर उन्होंने उत्तराखंड की अखंडता, विकास, उत्साह और देव भूमि से संबंधित बात की। प्रधानमंत्री मोदी का कहना है कि “अटल बिहारी वाजपेई जी ने उत्तराखंड बनाया, परंतु ये विपक्ष बातें कुछ भी करें लेकिन चाहते कुछ और हैं। इनकी नियत है कि उत्तराखंड के टुकड़े टुकड़े हो जाएं। देवभूमि में यूनिवर्सिटी के नाम पर, जो शिक्षा का एक संस्थान है, उसके नाम पर तुष्टिकरण जैसे जहर घोलने की बात हो रही है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को सुझाव देते हुए कहा कि “ये विपक्ष अपने इस विभाजनकारी सोच से देवभूमि की पवित्रता को नष्ट करना चाहते है। लेकिन आपको इन्हे मौका नही देना है। उत्तराखंड आस्था की धरती है। यह आडंबर को स्वीकार नहीं करती है। ये उत्तराखंड जो तपस्या की भूमि है यहां झूठ और पाखंड पालीभूत नहीं होते हैं।”
प्रधानमंत्री मोदी ने जनता की तरफ इशारा करते हुए कहा कि "इसलिए मैं आप सबसे आह्वान करता हूं कि इन्हे उत्तराखंड के विकास यात्रा में बाधा नहीं बनने देना है। हमें उत्तराखंड के सम्मान की भी रक्षा करनी है। और इसके विकास को भी बचाना है। जो दृश्य मैंने देखा है इससे साफ है कि इस चुनाव को भाजपा से ज्यादा जनता जनार्दन लड़ रही है। भाजपा को दोबारा बिठाने के लिए मेरी माताओं और बहनों ने कमर कसी हुई है। मेरे नौजवानों ने भी कमर कसी हुई है। सिर्फ इतना ही नहीं मेरे छोटे छोटे किसानों ने भी कमर कस ली है। जनता भाजपा को जिताने में खुद जुट गई है।
उत्तर प्रदेश में हुए मतदान पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा : “उत्तर प्रदेश में कल पहले चरण के मतदान में भी भाजपा के लिए जबरदस्त उत्साह का वातावरण रहा। कल के मतदान में लोगो की एकजुटता और लोगो के उत्साह को देखने के बाद यह आभास होता है कि उत्तर प्रदेश की जानता पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। और जो लोग निराशा फैलाने में लगे हुए है या जिन्हे भारतीय जनता पार्टी की कोई चीज अच्छी नहीं लगती है उनको भी कहता हूं कि उत्तराखण्ड के समक्ष अब भी आपके मन में कोई आशंका है तो कभी अल्मोड़ा में आ कर देखिए जरा।”
इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि "ये लोग न उत्तराखंड की संस्कृति को जानते है न यहां के पहाड़ियों को और न यहां के लोगो को। अगर वो लोग जान लें तो उन्हे पता लगेगा कि उत्तराखंड के लोग किसी से डरते नहीं हैं। उत्तराखंड के वीरों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि “जिस देव भूमि के हर घर से जवान निकलते हो वहा के लोग किसी से नहीं डरते। न गोलियों से, न गोलों से और न ही किसी के बातों से।”
एक बार फिर कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर, “आप उत्तराखंड के बारे में नहीं जानते या उस भूमि से जुड़े नहीं हैं तो कम से कम कुछ पढ़ कर तो आना चाहिए था। उत्तराखंड के इतिहास को ही जान लेते। तो आपको पता लगता कि उत्तराखंड की जनता कमजोर या डरपोक नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा बोल कर आप उत्तराखंड की जनता का अपमान कर रहे हो।”
सिर्फ इतना ही भी डरपोक कह कर आप हर भविष्य को देखने वाले का अपमान करते हो। आप यह की वीर माताओं का अपमान करते हो और उत्तराखंड कभी ऐसे अपमान को सहन नही करेगा।
ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :
https://www.watansamachar.com/
उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :
http://urdu.watansamachar.com/
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :
https://www.youtube.com/c/WatanSamachar
ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :
आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :
https://twitter.com/WatanSamachar?s=20
फ़ेसबुक :
यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।
Support Watan Samachar
100 300 500 2100 Donate now
Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.