प्रियंका गांधी ने यूपी पुलिस के अफसरों को लगाई फटकार, कहा पहले अपने मंत्रियों और अफसरों से वारंट लाओ
लखीमपुर, उत्तर प्रदेश: भाजपा के मंत्री पुत्र पर किसानों की हत्या के आरोप के बाद किसानों के परिवारों से मिलने जा रही प्रियंका गांधी की उत्तर प्रदेश पुलिस के अफसरों से भिड़ंत हो गई।
दरअसल भाजपा के मंत्री पुत्र पर आरोप है कि उसके द्वारा लखीमपुर में छह किसानों सहित आठ लोगों की गाड़ी से कुचल कर हत्या कर दी गई। किसानों की हत्या की खबर सुनकर सोमवार सुबह 6 बजे प्रियंका गांधी किसानों के परिवारों से मिलने के लिए निकली, रास्ते में उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रियंका गांधी को रोक लिया और उनके साथ धक्का-मुक्की और बदतमीजी की। इस पर प्रियंका गांधी पुलिस अफसरों पर गरज पड़ी और उन्हें खरी-खोटी सुनाकर उत्तर प्रदेश पुलिस अफसरों को कानून का पाठ पढ़ाया।
प्रियंका गांधी के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा काफी धक्का-मुक्की की गई। प्रियंका गांधी का आरोप है कि उन्हें घसीटा व धकेला गया। यूपी पुलिस के साथ हुई बहस का वीडियो भी वायरल हो गया, जिसमें प्रियंका गांधी पुलिस अफसरों को कानून का पाठ पढ़ाती नजर आ रही हैं।
वीडियो में प्रियंका गांधी को कहते हुए देखा जा सकता है कि, "जबरदस्ती पुलिस की गाड़ी में बिठा कर मेरा अपहरण करोगे? यह लीगल स्टेटस है तुम्हारा? यह मत समझो कि मुझे समझ नहीं आता। तुम मुझे कानूनी तरीके से अरेस्ट करो, मैं खुशी से तुम्हारे साथ जाऊंगी। लेकिन तुम जो यह जबरदस्ती कर रहे हो, धक्का-मुक्की कर रहे हो न, इसमें फिजिकल असोल्ट, अटेम्प्ट टू किडनैप, किडनैप और अटेम्प्ट टू मॉलेस्ट है। समझते हो न। छू कर देखो मुझे... जाकर पहले अपने मंत्रियों और अफसरों से वारंट लाओ, और महिलाओं से बात करना सीखो। तुम्हारे यहां कानून नहीं होगा लेकिन इस देश में कानून है। जिस तरह तुम मुझे घसीट और धकेल रहे हो इसका कोई हक नहीं है तुम्हें।"
वीडियो में प्रियंका गांधी कहती दिख रही हैं कि "यह धाराएं सब पर लगेंगी। सबके नाम के साथ लगेंगी। मैं उन लोगों से ज्यादा इंपॉर्टेंट नहीं हूं जिन्हें तुम ने मारा है, समझे। और तुम किस सरकार को डिफाइन कर रहे हो? जिस ने किसानों को गाड़ी के नीचे कुचल कर मार दिया, उसको? जब तक तुम मुझे लीगल वारंट नहीं दोगे तब तक मैं यहां से नहीं हिलूंगी।"
बाद में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उन्हें हर गांव इलाके में पीएसी की सेकंड वाहिनी में रखा गया।
मामले की खबर सुनकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया और वहीं पर धरने पर बैठ गए।
ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :
https://www.watansamachar.com/
उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :
http://urdu.watansamachar.com/
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :
https://www.youtube.com/c/WatanSamachar
ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :
आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :
https://twitter.com/WatanSamachar?s=20
फ़ेसबुक :
यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।
Support Watan Samachar
100 300 500 2100 Donate now
Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.