RAVISH KUMAR- रवीश कुमार का NDTV से इस्तीफा, NDTV के चेयरमैन अभी भी हैं रॉयज़
NDTV एनडीटीवी की प्रमोटर कंपनी प्रणय रॉय (Prannoy Roy) और राधिका रॉय (Radhika Roy) RRPR HOLDING PVT. LTD. से NDTV के मालिक राधिका रॉय और प्रणव रॉय के इस्तीफे के बाद अब एनडीटीवी-NDTV से मीडिया जगत के चर्चित चेहरे रवीश कुमार-RAVISH KUMAR ने इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रवीश ने अपना इस्तीफा प्रणब राय और राधिका राय को सौंपा है, जो खबर लिखे जाने तक एनडीटीवी-NDTV के चेयरमैन बने हुए हैं. ज्ञात रहे कि मीडिया जगत में पहले यह खबर फैलाई गई कि एनडीटीवी-NDTV से प्रणय रॉय (Prannoy Roy) और राधिका रॉय (Radhika Roy) ने इस्तीफा दे दिया और वह उसके चेयरमैन नहीं हैं, जबकि यह खबर पूरी तरह से झूठी थी.
तो क्या NDTV को फिर से टेकओवर करेंगे रॉय, या फिर हो जाएगा अडानी का?
प्रणय रॉय (Prannoy Roy) और राधिका रॉय (Radhika Roy) ने एनडीटीवी-NDTV की प्रमोटर कंपनी RRPR HPL से इस्तीफा दिया था. खबर यह थी कि राधिका रॉय और प्रणव रॉय चाहते तो NDTV के टेक ओवर को रोक सकते थे, लेकिन जानकारों का मानना है कि यह RRPR HPL के लिए असंभव जैसा कार्य था, कि वह कारपोरेट जगत के सामने टिक पाते.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रवीश कुमार ने अभी तक कोई चैनल ज्वाइन नहीं किया है. सूत्र बताते हैं कि रवीश कुमार अपने यूट्यूब चैनल को ही आगे बढ़ा सकते हैं. ज्ञात रहे कि बीते दिनों रवीश कुमार के नाम से कई चैनल बनने की खबर आई थी, जिसके बाद रवीश कुमार ने खुद सामने आकर की सफाई दी थी और उन्होंने अपने ऑफिशियल चैनल के बारे में जानकारी दी थी. रवीश कुमार आगे कैसे चलाएंगे यह कहना बहुत मुश्किल होगा और वह अपनी पारी को आगे कैसे बढ़ाएंगे अभी तक रवीश ने इस के बारे में कोई जानकारी नहीं दी हैं. हालांकि खबरों के अनुसार एनडीटीवी-NDTV के टेक ओवर के बाद बहुत ज्यादा एनडीटीवी में बदलाव नहीं होने जा रहा है.
संजय पुगलिया जो एनडीटीवी-NDTV को टेकओवर करने के बाद देखेंगे, माना जा रहा है कि वह एक अच्छे और साफ दिमाग के इंसान हैं और वह बहुत ज्यादा बदलाव के पक्ष में नहीं होंगे, लेकिन अडानी समूह का क्या फैसला होगा, एनडीटीवी कैसे आगे बढ़ेगा? यह और इस जैसे अनेकों सवालों का फिलवक्त किसी के पास कोई जवाब नहीं है, लेकिन जानकारों का मानना है कि संजय पुगलिया बहुत ज्यादा एनडीटीवी में बदलाव नहीं करेंगे और वह चाहेंगे कि एनडीटीवी पहले की तरह से ही चलता रहे, क्योंकि एक बड़ी आबादी जो NDTV के साथ थी, उसको वह खोना भी नहीं चाहेंगे, लेकिन क्या कुछ होगा इसके लिए समय का इंतजार करना पड़ेगा.
ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :
https://www.watansamachar.com/
उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :
http://urdu.watansamachar.com/
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :
https://www.youtube.com/c/WatanSamachar
ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :
आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :
https://twitter.com/WatanSamachar?s=20
फ़ेसबुक :
यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।
Support Watan Samachar
100 300 500 2100 Donate now
Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.