शमी देश तुम्हारे साथ खड़ा है, अगले मैच में अपना कमाल दिखा दो: IMPAR
नई दिल्लीः भारत-पाकिस्तान टी 20 मैच में भारत की हार के बाद भारतीय गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को ट्विटर व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्रोल किया गया, उन्हें गलियां दी गयी, पाकिस्तान समर्थक कहा गया। इसपर IMPAR (Indian Muslim For Progress And Reforms) ने एक सार्वजनिक पत्र लिख कर मोहम्मद शमी का पक्ष लिया। और देश में चल रहे नफरती अभियान को रोकने की अपील की।
IMPAR का पत्र निम्नलिखित है-
शाबाश मोहम्मद शमी :-
राष्ट्रीय कैप पहन कर राष्ट्र सेवा करना एक क्रिकेटर के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि होती है। और जब आपकी बेटी ICU में भर्ती हो, उस समय देश के लिए गेंदबाज़ी करना एक ऐसी चुनौती है जिसे केवल एक सच्चा चैंपियन ही पूरी कर सकता है।
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गैंदबाज़ मोहम्मद शमी एक ऐसे चैंपियन हैं, जो क्रिकेट के सभी प्रारूपों में शीर्ष पर हैं। उनकी रैंकिंग अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में टॉप 10 पर है। इस तरह के एक प्रभावशाली रिकॉर्ड के साथ मोहम्मद शमी 24 अक्टूबर रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ टी 20 वर्ल्ड कप मैच खेलने दुबई गए। इस मैच के दौरान किसी भी भारतीय गेंदबाज़ ने पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज़ों के खिलाफ कोई खास प्रदर्शन नहीं किया। न ही बुमराह की यॉर्कर ने कोई कमाल दिखाया, जडेजा भी नाकाम ही रहे, स्पिनर चकर्वर्ती और भुवनेश्वर भी सिर्फ अपनी जान ही बचाते हुए नज़र आए। इसी प्रकार बाकि खिलाडियों की तरह मोहम्मद शमी का प्रदर्शन भी खराब ही रहा, उन्होंने 4 ओवर में 43 रन दिए, जिनमें से 15 रन आखिर ओवर में उस समय दिए जब पाकिस्तान के बल्लेबाज़ पूरी फॉर्म में थे और किसी भी तरह उनकी जीत निश्चित ही समझी जा रही थी।
यही हाल भारतीय बल्लेबाज़ों का भी रहा, केवल भारतीय कप्तान विराट कोहली ही किसी तरह से अर्धशतक बनाने में कामयाब रहे, बाकि पूरी टीम के बल्लेबाज़ 100 रन भी पुरे नहीं बना पाए। हकीकत यह है कि क्रिकेट में इस तरह की चीज़े होना स्वाभाविक है। कभी किसी खिलाड़ा का दिन अच्छा नहीं होता तो कभी पूरी ही टीम फॉर्म से बाहर होती है, यही भारतीय टीम के साथ 24 अक्टूबर के मैच में हुआ था।
फिर भी, केवल मोहम्मद शमी को ही ट्विटर पर ट्रोल किया गया, जो कि केवल दुखद ही नहीं, बल्कि कथित रूप से पढ़े-लिखे लोगों के एक वर्ग के जहरीलेपन और बेशर्मी का सबूत भी है, यह लोग एक खिलाड़ी को उसके रिकॉर्ड और उपलब्धियों से नहीं बल्कि उसके नाम और धर्म से पहचानते हैं। यह वर्ग आस्था के संरक्षक के रूप में कार्य करने का दिखावा करता है, लेकिन हकीकत में यह नैतिक रूप से भ्रष्ट और घृणित लोग हैं।
मोहम्मद शमी की इस विशेष मैच में भूमिका के कारण उन्हें गालियां देना, उनके खिलाफ अभियान चलाना और उनके पाकिस्तान समर्थक बताना देश में चल रहे घटिया सामाजिक, सांस्कारिक और राजनितिक परिदृश्य का ही एक हिस्सा है।
हम IMPAR के लोग यह समझने में नाकामयाब हैं कि, आखिर देश में अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुसलमानों के खिलाफ क्यों ज़हर घोला जा रहा है? क्यों एक छोटी सी बात को हमलों और गलियों का कारण बना दिया जाता है? क्या इसका कारण मुस्लिम समुदाय का एक खास पार्टी को वोट न देना है? यह हालत जो देश में तथाकथिक पढ़े-लिखे जाहिल लोगों ने अपने ज़हरीले ज़हन से पैदा कर दिए हैं, वह शायद फिर से बहाल न हो पाएं, बल्कि उनके द्वारा फैलाए ज़हर से देश में नफरत और साम्प्रदायिकता और अधिक बढ़ रही है।
महरबानी करके इस नफरती समाज के निर्माण को रोक दीजिए इससे पहले कि देर हो जाए। एक राजनितिक विचारधारा की भक्ति ने आज पढ़े-लिखे समाज को एक ऐसे जाहिल समाज में बदल दिया है, जो लोगों को उनके नाम और धर्म के आधार पर बांटने और नफरत फैलाने का काम कर रहा है, बड़ा ही अफसोसजनक काम है।
मोहम्मद शमी, IMPAR और पूरा देश तुम्हारे साथ खड़ा है। लगे रहो और अगले मैच में अपना कमाल दिखा दो।
ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :
https://www.watansamachar.com/
उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :
http://urdu.watansamachar.com/
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :
https://www.youtube.com/c/WatanSamachar
ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :
आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :
https://twitter.com/WatanSamachar?s=20
फ़ेसबुक :
यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।
Support Watan Samachar
100 300 500 2100 Donate now
Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.