Hindi Urdu TV Channel

NEWS FLASH

कांग्रेस पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और उनके साथ शिवसेना, तीनों के संयुक्त

श्री पृथ्वीराज चव्हाण जी ने कहा – सबसे पहले मैं उच्चतम न्यायालय का आभारी हूँ कि आज रविवार के दिन उन्होंने हमारी पेटीशन को सुना। ये पेटीशन तीनों दलों - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस और शिवसेना के द्वारा पेश की गई थी और इस विषय का महत्व समझकर आज रविवार होते हुए भी आदरणीय उच्चतम न्यायालय ने हमारी बात सुनी, जो फैसला दिया है कि कल साढ़े दस बजे मामला फिर से सुना जाएगा और उच्चतम न्यायालय में मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और माननीय राज्यपाल महोदय को अपनी-अपनी बात और सारे कागजात सामने रखने के लिए कहा है।

By: वतन समाचार डेस्क

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट – उच्चतम न्यायालय ने तीनों राजनीतिक दलों- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पेटीशन को सुना और अदालत ने सरकार को मुख्यमंत्री और सबको नोटिस देते हुए ये आदेश दिया है कि कल तक, जो Letter of Support देवेन्द्र फडणवीस जी ने और अजित पवार जी ने गवर्नर महाराष्ट्र को दिया था, जिसके आधार पर उन्होंने उनको सरकार बनाने का निमंत्रण दिया है, उसे अदालत के सामने कल साढ़े दस बजे पेश किया जाए।

 

कांग्रेस पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और उनके साथ शिवसेना, तीनों के संयुक्त पेटीशन जो कोर्ट में दाखिल किया है, हमने अदालत से ये दरख्वास्त की है कि फौरी तौर से एक फ्लोर टैस्ट, बहुमत साबित करने के लिए ऑर्डर किया जाए, ताकि ये साबित हो जाए कि भारतीय जनता पार्टी और अजित पवार जी द्वारा जो सरकार बनाई गई है वो एक नाजायज सरकार है, जिसके पास बहुमत नहीं, लेकिन इसका निर्णय केवल फ्लोर टैस्ट में हो सकता है, इसलिए ये दरख्वास्त हमने अदालत के समक्ष रखी है, जिस पर कोई निर्णय आना अभी बाकी है। कल जब सारा रिकॉर्ड आएगा, तो अदालत उसका संज्ञान लेकर, दोनों पक्षों की बहस सुनकर इस पर निर्णय करेगी। भाजपा और अजित पवार जी ने एक ऐसी सरकार बनाकर संविधान की परिपाटी को धूमिल किया है, जिनके पास न विधायक हैं और न बहुमत, ये एक Illegitimate  सरकार है, एक नाजायज सरकार है और हमें ये उम्मीद है कि जिस दिन फ्लोर टैस्ट होगा विधानसभा का, ये साबित हो जाएगा कि भाजपा और अजित पवार जी के पास बहुमत नहीं।

 

अब मैं दरख्वास्त करुँगा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय पृथ्वीराज चव्हाण साहब को कि वो आपको अपनी बात कहें।

 

श्री पृथ्वीराज चव्हाण जी ने कहा – सबसे पहले मैं उच्चतम न्यायालय का आभारी हूँ कि आज रविवार के दिन उन्होंने हमारी पेटीशन को सुना। ये पेटीशन तीनों दलों - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस और शिवसेना के द्वारा पेश की गई थी और इस विषय का महत्व समझकर आज रविवार होते हुए भी आदरणीय उच्चतम न्यायालय ने हमारी बात सुनी, जो फैसला दिया है कि कल साढ़े दस बजे मामला फिर से सुना जाएगा और उच्चतम न्यायालय में मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और माननीय राज्यपाल महोदय को अपनी-अपनी बात और सारे कागजात सामने रखने के लिए कहा है।

 

हमारी मांग ये है कि फडणवीस सरकार एक नाजायज सरकार है, Illegitimate सरकार है, इसे सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है, इसलिए तुरंत बिना किसी घोड़ा बाजार के, तुरंत कल ही फ्लोर टैस्ट करने का आदेश दें  और हमें पूरी उम्मीद है कि हमारे पास जो संख्या है, हमने जो कागजात पेश किए हैं, उसके आधार पर माननीय उच्चतम न्यायालय कल हमारे पक्ष में फैसला देगा, महाराष्ट्र की जनता के पक्ष में फैसला देगा। क्योंकि ये एक नाजायज सरकार है, एक दिन भी सत्ता में रहने के लायक नहीं है और सुप्रीम कोर्ट का जो निर्णय है कि इसका निर्णय फ्लोर टैस्ट के माध्यम से विधानसभा के पटल पर ही इसका फैसला होगा। हम मांग करते हैं कि ये फैसला करने के आदेश माननीय उच्चतम न्यायालय दे।

 

Shri Surjewala said- We are extremely thankful to the Hon’ble Supreme Court of India for taking up a joint petition of the Indian National Congress, the NCP and the Shiv Sena on a Sunday, today, considering the urgency of the matter as also our demand that the Constitution has been trampled upon and democratic mandate has been mowed down by BJP and Shri Ajit Pawar together in a mid-night surreptitious and a secret operation. The petition was taken up today by the Hon’ble Supreme Court of India and Government has been directed to produce the letters of support, given by Shri Devendra Fadnavis and Shri Ajit Pawar to the Governor of Maharashtra by 10:30 AM tomorrow.

 

Our demand is simple, let’s have a floor test and whoever has the majority will be established. BJP and Shri Ajit Pawar are shying away and running away from proving majority on the floor of the house, while the alliance of the three parties constituted in the interest of Maharashtra has full majority. Moment a floor test is ordered, our majority will be established and it will be proved that BJP in a surreptitious midnight operation, misusing the office of Governor, constituted an illegitimate Government, which will fall in a floor test.

 

एक प्रश्न पर कि आपके वकील ने लगातार दलील दी कि हम मैजोरिटी टैस्ट के लिए तैयार हैं, क्या आप नंबर को लेकर सुनिश्चित हैं, आपके पास कितने नंबर हैं, श्री चव्हाण ने कहा कि अगर हम फ्लोर टैस्ट की मांग कर रहे हैं, इसका मतलब है कि हम अगर श्योर नहीं होते, तो हम फ्लोर टैस्ट की मांग क्यों करते और जो लोग फ्लोर टैस्ट करने से कतरा रहे हैं, जो कोई टैक्निकल मुद्दे निकालकर समय मांग रहे हैं, एक वकील साहब ने पांच दिन का समय मांगा, किसी ने चार दिन का समय मांगा। अगर सरकार के पास बहुमत है तो तुरंत फ्लोर टैस्ट से क्यों कतरा रही है सरकार?

 

श्री सुरजेवाला ने जोड़ा कि जिस दिन फ्लोर टैस्ट होगा, ये साबित हो जाएगा कि महाराष्ट्र के हक में बनाई गई तीनों दलों की अलायंस के पास संपूर्ण बहुमत है, बल्कि संपूर्ण बहुमत से भी बहुत ज्यादा अधिक विधायक हैं और ये भी साबित हो जाएगा कि एक नाजायज सरकार का गठन रातों-रात, चोरी छिपे करने वाली भाजपा और अजित पवार जी के पास न विधायक 22 और 23 तारीख को थे और न आज हैं और न जिस दिन फ्लोर टैस्ट होगा, उस दिन होंगे।

 

वो लोग, जो फ्लोर टैस्ट, जो इस देश के एसआर बोम्मई के सवैधानिक पीठ के अनुरुप किया जाना है, उससे बच रहे हैं। इससे साबित है कि उनके पास न विधायक हैं, न बहुमत। वो एक नाजायज सरकार का, रातों-रात गवर्नर के ऑफिस का दुरुपयोग कर उन्होंने एक सरकार बना ली है। जिस दिन फ्लोर टैस्ट होगा, उनका अल्पमत साबित हो जाएगा और इस महाराष्ट्र की पक्षधर अलायंस का बहुमत साबित हो जाएगा।

 

एक अन्य प्रश्न पर कि यही दावा तो बीजेपी भी कर रही है कि उनके पास पूरे आंकड़े हैं, क्या कहेंगे, श्री सुरजेवाला ने कहा कि अगर भाजपा ये दावा कर रही है कि उनके पास आंकड़े हैं, तो वो फ्लोर टैस्ट से भाग क्यों रहे हैं, वो विधानसभा में अपना बहुमत साबित करने से क्यों डर रहे हैं, वो क्यों इस बात से गुरेज कर रहे हैं? उनके पास अगर बहुमत है, तो आज ही विधानसभा बुलाइए, अदालत को छोड़िए, दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ जाएगा और बहुमत साबित हो जाएगा।

 

एक अन्य प्रश्न पर कि ये 30 नवम्बर वाली बात कहां से सामने आई कि राज्यपाल को 30 नवम्बर तक का समय दिया गया है, श्री सुरजेवाला ने कहा कि राज्यपाल की तरफ से ऐसा कोई बयान 30 नवम्बर का नहीं आया। एक अनौपचारिक तौर से कानून मंत्री ने राज्यपाल की ओर से ये कहा था, वो भी ऑफिशियली नहीं कहा। मुझे नहीं पता ये 30 तारीख आई कहाँ से है। राज्यपाल जी ने कोई इस बारे में अधिसूचना या पत्र जारी नहीं किया, जो फिर ये दिखाता है कि भाजपा के पास बहुमत नहीं।

ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :

https://www.watansamachar.com/

उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :

http://urdu.watansamachar.com/

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :

https://www.youtube.com/c/WatanSamachar

ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :

https://t.me/watansamachar

आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :

https://twitter.com/WatanSamachar?s=20

फ़ेसबुक :

https://www.facebook.com/watansamachar

यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।

Support Watan Samachar

100 300 500 2100 Donate now

You May Also Like

Notify me when new comments are added.

Poll

Would you like the school to institute a new award, the ADA (Academic Distinction Award), for those who score 90% and above in their annual aggregate ??)

SUBSCRIBE LATEST NEWS VIA EMAIL

Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.

Never miss a post

Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.