समाजवादी नेता और मुस्लिम स्कॉलर डॉक्टर वसीम अहमद ग़ाज़ी ने आज मीडिया को जारी एक बयान में तालिबान और भारत के रिश्तो को लेकर के लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जो लोग बयानबाजी कर रहे हैं और उल्टे सीधे बयानात दे रहे हैं वह देश हित में नहीं है. उन्होंने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि अफगानिस्तान हमारा लंबे समय से सहयोगी और साथी रहा है. हमने अफगानिस्तान के लोगों के हितों की रक्षा के लिए वहां पर काफी कुछ किया है.
उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने अफगानिस्तान में संसद भवन के निर्माण से लेकर के सड़क और स्वास्थ्य केंद्र समेत उद्योग जगत में काफी कुछ किया है, इसलिए हमें इस बात की पूरी उम्मीद है कि भारत सरकार इस दिशा में जो भी फैसला लेगी वह राष्ट्रहित में होगा. उन्होंने कहा कि जब तक भारत सरकार का कोई अधिकारिक मत नहीं आ जाता है, तब तक हम लोगों को पूरी तरह से सावधानी बरतनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बयानबाजी से रिश्ते खराब होते हैं.
उन्होंने कहा कि भारत के कई दोस्त देश है और भारत सभी देशों से बातचीत करके ही कोई आगे का फैसला लेगा. उन्होंने कहा कि तालेबान ने जो उदार रवैया दिखाया है उस पर भी हमें इंतजार करना होगा. उन्होंने कहा कि तालिबान आगे कैसे करते हैं? वहां पर कैसी हुकूमत बनती है? दुनिया उनके साथ क्या व्यवहार करती है और दुनिया उनको कैसे लेती है इस पूरे मामले पर भी हमें नजर रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बयानबाजी करने और अखबारों में छपने की आदत से ऊपर उठकर के हमें कोई ऐसा काम करना चाहिए जो देश और समाज दोनों के लिए बेहतर हो.
उन्होंने कहा कि जैसा कि तालेबान ने कहा है कि वह पहले वाला तालिबान नहीं है, बल्कि अब उसका रूप बदला हुआ है इस पर भी हमें सरकार के मत का इंतजार करना चाहिए और किसी भी बयानबाजी से बचना चाहिए.
ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :
https://www.watansamachar.com/
उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :
http://urdu.watansamachar.com/
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :
https://www.youtube.com/c/WatanSamachar
ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :
आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :
https://twitter.com/WatanSamachar?s=20
फ़ेसबुक :
यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।
Support Watan Samachar
100 300 500 2100 Donate now
Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.