Hindi Urdu TV Channel

NEWS FLASH

एएमयू में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को विभिन्न कार्यक्रमों में जोश के साथ मनाया गया

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में “एक धरती, एक स्वास्थ्य” थीम के अंतर्गत 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों, छात्रावासों, स्कूलों और केंद्रों ने विविध और उत्साहपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन कर शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया।

By: वतन समाचार डेस्क

एएमयू में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को विभिन्न कार्यक्रमों में जोश के साथ मनाया गया


अलीगढ़, जूनः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में “एक धरती, एक स्वास्थ्य” थीम के अंतर्गत 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों, छात्रावासों, स्कूलों और केंद्रों ने विविध और उत्साहपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन कर शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की गेम्स कमेटी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 को “योग संगम” के रूप में भव्यता और उत्साह के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्रों एवं स्थानीय नागरिकों सहित सैकड़ों योग साधकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्कृत, अरबी और हिंदी भाषाओं में संयुक्त रूप से की गई योग प्रार्थना से हुई। उपस्थित लोगों ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का ऑनलाइन संबोधन बड़े ध्यान से सुना।

यह पहला अवसर था जब गेम्स कमेटी के तत्वावधान में इतने बड़े स्तर पर योग दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रतीकात्मक उद्घाटन प्रो. सय्यद अमजद अली रिजवी (सचिव, गेम्स कमेटी), प्रो. मोइनुद्दीन (ईसी सदस्य, एएमयू), प्रो. एफ.एस. शीरानी (पूर्व डीन, यूनानी मेडिसिन), प्रो. शकील अहमद (एमआईसी प्रॉपर्टी) एवं कई वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025” लिखा हुआ तख्ती गुब्बारों के साथ आकाश में छोड़कर किया गया।

कार्यक्रम की विशेष आकर्षण का केंद्र एएमयू के 68 वर्षीय सेवानिवृत्त कर्मचारी इकबाल अहमद द्वारा प्रधानमंत्री के सम्मान में लगातार 10 मिनट तक शीर्षासन की प्रस्तुति रही। योग अभ्यास सत्र का संचालन योग विशेषज्ञ हामिद अली द्वारा किया गया, जबकि व्यायामशाला प्रशिक्षक मजहरुल कमर ने प्रत्येक आसन की विधि, उसके लाभ और सावधानियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्रतिभागियों ने नियमित योग को अपनाने और स्वस्थ जीवनशैली जीने का संकल्प भी लिया।

डॉ. जेड. ए. डेंटल कॉलेज के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित कार्यक्रम में प्रो. अंशुल अग्रवाल ने शिक्षकों, स्नातकोत्तर छात्रों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए योग अभ्यास करवाया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रिंसिपल प्रो. आर. के. तिवारी ने किया, जिन्होंने योग के समग्र लाभों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का समापन प्रो. एन. डी. गुप्ता द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

आधुनिक भारतीय भाषाएं विभाग में “योग संगम” नामक एक विशेष सत्र आयोजित किया गया, जिसमें योग को मानसिक संतुलन और सजगता की विधा के रूप में प्रस्तुत किया गया। प्रतिभागियों ने योग को आधुनिक जीवनशैली में अपनाने के तरीकों पर आधारित प्रस्तुतियों की सराहना की।

उर्दू विभाग में भी योग दिवस मनाया गया, जिसकी अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो. कमरुल हुदा फरीदी ने की। उन्होंने स्वास्थ्य को जीवन का एक वरदान बताया और योग के जरिए मानसिक स्पष्टता, आत्मविश्वास और तनाव कम करने के लाभों को रेखांकित किया। प्रो. जिया उर रहमान सिद्दीकी ने भी योग के व्यापक लाभों पर विस्तार से चर्चा की।

एसटीएस स्कूल (मिंटो सर्कल) में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा निदेशालय की कार्यवाहक निदेशक प्रो. कुदसिया तहसीन मुख्य अतिथि थीं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सीधा प्रसारण छात्रों और कर्मचारियों को सुनवाया गया। योग सत्र को मोहम्मद अदनान खान और योग विशेषज्ञ अल्ताफ ने संचालित किया।

एएमयू किशनगंज केंद्र में स्थानीय समुदाय और कर्मचारियों की भागीदारी के साथ योग दिवस मनाया गया। निदेशक प्रो. इशरत आलम ने ऑनलाइन संबोधन में योग को जागरूकता, मानसिक संतुलन और जिम्मेदारी का प्रतीक बताया। योग विशेषज्ञ श्री राजीव राम ने प्राणायाम, कपालभाति और ध्यान सहित कई योग आसनों का अभ्यास करवाया।

अर्बन हेल्थ ट्रेनिंग सेंटर (यूएचटीसी), जेएनएमसी में प्रशिक्षित योग शिक्षक और एमएसडब्ल्यू छात्र दानिश ने कर्मचारियों, प्रशिक्षुओं और पीजी रेजिडेंट्स के लिए योग सत्र आयोजित किया। यह कार्यक्रम चिकित्सा और सामुदायिक स्वास्थ्य में योग के निवारक लाभों को रेखांकित करता है।

सर जियाउद्दीन हॉल में प्रातःकालीन योग सत्र का आयोजन प्रोवोस्ट डॉ. इफ्तेखार अहमद अंसारी और वार्डन डॉ. आदिल गजनवी की देखरेख में हुआ। कार्यक्रम में छात्रों को योग को अपनी दिनचर्या में अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।

अब्दुल्ला हॉल में प्रधानमंत्री के भाषण के सीधे प्रसारण के साथ कार्यक्रम का आरंभ हुआ, जिसके बाद श्रद्धा तिवारी और आफरीन नईम द्वारा योग प्रदर्शन किया गया। प्रोवोस्ट डॉ. शीबा जिलानी सहित अन्य शिक्षकों ने दैनिक जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डाला।

इंदिरा गांधी हॉल में प्रोवोस्ट प्रो. शौकत हसीन और नोडल अधिकारी डॉ. सुम्बुल रहमान के नेतृत्व में विस्तृत योग सत्र आयोजित हुआ। डॉ. आयशा रजी और रिदा नाइला द्वारा विभिन्न आसनों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ।

एनएसएस इकाई, एएमयू में भी योग दिवस जोश और उत्साह से मनाया गया। मुख्य अतिथि श्री मोहम्मद नसीम, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बुलंदशहर ने योग के सार्वभौमिक महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मोहम्मद मोसिन, अन्य प्रोग्राम अधिकारियों और छात्रों ने एनएसएस लॉन में योगाभ्यास किया।

उपरोक्त आयोजनों के अतिरिक्त एएमयू के कई अन्य विभागों, केंद्रों और स्कूलों में भी योग सत्र, कार्यशालाएं और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिससे विश्वविद्यालय भर में व्यापक सहभागिता सुनिश्चित हुई।

----------------------------------

एएमयू के प्रो. सैयद अली नवाज जैदी मौलाना आजाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय के लॉ स्कूल में अंशकालिक प्रोफेसर नियुक्त

अलीगढ़, 23 जूनः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विधि संकाय के प्रो. सैयद अली नवाज जैदी को मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (मानु), हैदराबाद के लॉ स्कूल में एक वर्ष के लिए अंशकालिक प्रोफेसर नियुक्त किया गया है।

प्रो. जैदी को दो दशकों से अधिक का शिक्षण और शोध अनुभव प्राप्त है और उन्होंने एएमयू में कई महत्वपूर्ण शैक्षणिक एवं प्रशासनिक पदों पर कार्य किया है, जिनमें डिप्टी प्रॉक्टर और विदेशी छात्रों के सलाहकार शामिल हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार के रूप में भी कार्य किया है और घाना के काफ यूनिवर्सिटी कॉलेज में विजिटिंग प्रोफेसर भी रहे हैं।

एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद् के रूप में प्रो. जैदी ने प्रतिष्ठित शोध पत्रिकाओं में 30 से अधिक शोध लेख प्रकाशित किए हैं और अनेक संपादित पुस्तकों में अध्यायों का योगदान दिया है। उन्होंने मानवाधिकार पर एक पुस्तक भी लिखी है और कई पीएचडी और परास्नातक शोध कार्यों का मार्गदर्शन किया है। उनके विशेषज्ञता के क्षेत्र मानवाधिकार कानून, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार कानून और वैकल्पिक विवाद समाधान हैं।

अंशकालिक प्रोफेसर के रूप में वे मानु के लॉ स्कूल में शैक्षणिक और शोध गतिविधियों में योगदान देंगे और समय-समय पर हैदराबाद परिसर का दौरा करेंगे। उनकी नियुक्ति विश्वविद्यालय की निर्धारित नियमावली और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अंतर्गत होगी।

--------------------------------

एएमयू शिक्षक ने फुदान विश्वविद्यालय, चीन में अंतर्राष्ट्रीय गवर्नेंस कार्यक्रम में भाग लिया

अलीगढ़, 23 जूनः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विदेशी भाषा विभाग में चीनी भाषा के सहायक प्रोफेसर डॉ. मोहम्मद यासीन ने हाल ही में फुदान विश्वविद्यालय, शंघाई के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल रिलेशंस एंड पब्लिक अफेयर्स में आयोजित “नेबरिंग कंट्रीज के लिए समकक्ष गवर्नेंस समर स्कूल” कार्यक्रम में भाग लिया।

इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में 14 देशों के 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें राजनयिकों, सिविल सेवकों, उद्यमियों और शिक्षाविदों का समूह शामिल था। कार्यक्रम के दौरान चीन की राजनीतिक संस्थाओं, वित्तीय और जलवायु शासन, कम्युनिस्ट पार्टी की शासन प्रणाली में भूमिका, वैश्विक दक्षिण के साथ चीन के संबंध और आसियान जैसे क्षेत्रीय सहयोग ढाँचों पर 15 विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित किए गए।

डॉ. यासीन ने कार्यक्रम में “चीन की बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई)ः नई दिल्ली की दृष्टि” विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने भारत में बीआरअई को लेकर हो रही घरेलू बहस और भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से जुड़ी चिंताओं को रेखांकित किया।

प्रतिभागियों ने शंघाई म्युनिसिपल पीपुल्स कांग्रेस का दौरा भी किया, जहां उन्हें शहर की शासन प्रणाली और वैश्विक नवाचार केंद्र के रूप में उभरने की उसकी रणनीति के बारे में जानकारी दी गई।

-----------------------------

एएमयू छात्रों ने नई दिल्ली में आयोजित पहले भारतीय-रूसी युवा मंच में भाग लिया

अलीगढ़, 23 जूनः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक शिक्षा केंद्र (सीईसी) के छात्र प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली स्थित रूसी भवन में आयोजित पहले भारतीय-रूसी युवा मंच में भाग लिया।

यह मंच रूसी विज्ञान एवं संस्कृति केंद्र, भारत में रूसी संघ के दूतावास और भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम ‘रॉसोत्नुद्निचेस्त्वो’ की 100वीं वर्षगांठ, रूस दिवस और युवा दिवस को समर्पित था। इसमें दोनों देशों के युवा नेताओं, विश्वविद्यालय छात्रों, एनजीओ, राजनयिकों और विशेषज्ञों ने कूटनीति, शिक्षा, पर्यावरण और भविष्य के सहयोग जैसे विषयों पर विचार साझा किए।

एएमयू के प्रतिनिधिमंडल में अरहमउल्लाह खान, मोहम्मद सलमान, इन्नामा जहरा, सैयद फहीम अहमद, उफी आलम, अर्शान अली खान, आर्यन प्रताप सिंह, अबीर तारिक और मधीहा नाज दुर्रानी शामिल थे। छात्रों ने पैनल चर्चाओं, समूह कार्यशालाओं और सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसी गतिविधियों में सक्रिय भाग लिया।

उद्घाटन सत्र में भारत में रॉसोत्नुद्निचेस्त्वो की प्रमुख ई.एस. रेमिजोवा का मुख्य भाषण हुआ। प्रतिभागियों ने टीम रॉसोत्नुद्निचेस्त्वो की प्रस्तुतियों और वीडियो शोकेस के माध्यम से भारतीय युवाओं के लिए रूस में उपलब्ध अवसरों के बारे में जाना, जिसमें वर्ल्ड यूथ फोरम में भागीदारी के अवसर भी शामिल थे। इसके बाद रूस, क्रेमलिन और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के नेतृत्व के 25 वर्षों पर आधारित एक वृत्तचित्र का प्रदर्शन किया गया।

दूसरे दिन की शुरुआत उच्च स्तरीय पैनल चर्चा से हुई, जिसमें भारत में रूसी संघ के राजदूत डेनिस अलीपोव, सांसद तेजस्वी सूर्या, और भारत सरकार के युवा मामलों के मंत्रालय के संयुक्त सचिव नितेश कुमार मिश्रा शामिल थे। चर्चा का केंद्र बिंदु युवाओं की भागीदारी के माध्यम से भारत-रूस संबंधों को मजबूत करना और भारतीय छात्रों के लिए रूस में अकादमिक व पेशेवर अवसरों का विस्तार करना था।

इसके बाद एक प्लीनरी सत्र हुआ, जिसमें रूस में पढ़े या कार्यरत भारतीय पेशेवरों ने अपने अनुभव साझा किए। “टीअर्स ऑफ अर्थ” फाउंडेशन के साथ एक पर्यावरण-केंद्रित इंटरैक्टिव गतिविधि के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

एएमयू की कुलपति प्रोफेसर नइमा खातून ने छात्रों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की और कहा कि यह विश्वविद्यालय की वैश्विक नागरिकता और युवा कूटनीति के प्रति बढ़ती प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सांस्कृतिक शिक्षा केंद्र के समन्वयक प्रो. मोहम्मद नवेद खान ने प्रतिनिधिमंडल के उत्साह और बौद्धिक सहभागिता की प्रशंसा की।

---------------------------

एएमयू के प्रोफेसर द्वारा राष्ट्रीय कार्यशाला का संचालन

अलीगढ़, 23 जूनः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर एस.एम. खान ने “परीक्षणों का विकास और मानकीकरणः जमोवी सॉफ्टवेयर के साथ व्यावहारिक अभ्यास” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया। यह कार्यशाला राष्ट्रीय मनोवैज्ञानिक निगम, आगरा द्वारा ऑनलाइन आयोजित की गई।

कार्यशाला में देशभर के विश्वविद्यालयों के शिक्षकों और शोधकर्ताओं ने भाग लिया। सत्रों में प्रतिभागियों को जमोवी सॉफ्टवेयर की सहायता से परीक्षण निर्माण, वैधता परीक्षण और मानकीकरण की व्यावहारिक जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम शिक्षाविदों द्वारा काफी सराहा गया और प्रतिभागियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ।

-----------------------

एएमयू के 17 छात्र दो प्रमुख कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में चयनित

अलीगढ़, 23 जूनः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के अंतिम वर्ष के 17 इंजीनियरिंग छात्रों का चयन दो प्रमुख कंपनियों द्वारा हाल ही में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से हुआ। इन प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट कार्यालय (जनरल) द्वारा किया गया।

शुभम फ्लेक्सिबल पैकेजिंग मशीन प्राइवेट लिमिटेड, फरीदाबाद द्वारा आयोजित चयन प्रक्रिया में 12 छात्रों का चयन किया गया। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, तकनीकी और एचआर साक्षात्कार शामिल थे, जबकि अंतिम चरण का साक्षात्कार कंपनी के मुख्यालय में हुआ। चयनित छात्रों में बी.टेक. (इलेक्ट्रिकल) के सय्यद मोहम्मद हम्माद, नवीन कुमार राजपूत, जैद खान, रेहान खान और मोहम्मद हुमाम जमीर बी.ई./बी.टेक. (मैकेनिकल) के जमील अहमद, सिजल अहमद, कार्तिके पाठक, गौरव प्रताप सिंह और शोएब अख्तर तथा बी.टेक. (मैकेनिकल) के आरिफ अहमद और शाहिल शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त, वंडर सीमेंट लिमिटेड, उदयपुर द्वारा आयोजित ऑनलाइन चयन प्रक्रिया में पांच छात्रों का चयन किया गया। चयनित छात्रों में प्रियांशी चौधरी (बी.टेक., पेट्रोकेमिकल), उत्कर्ष उपाध्याय और मोहम्मद मुनाजिर मैराज (बी.ई., मैकेनिकल), सबियाह रजाक और प्रियांशी वर्मा (बी.टेक., सिविल) शामिल हैं।

प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी (जनरल) फरहान सईद के साथ हुई बातचीत में दोनों कंपनियों की टीमों ने एएमयू के छात्रों की गुणवत्ता और शिक्षा के स्तर की सराहना की।

------------------------------

प्रो. मोहम्मद शमीम मोहम्मद एएमयू के हबीब हॉल के प्रोवोस्ट नियुक्त

अलीगढ़, 23 जूनः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के प्रो. मोहम्मद शमीम को मोहम्मद हबीब हॉल का प्रोवोस्ट नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से दो वर्षों की अवधि के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, प्रभावी होगी।

ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :

https://www.watansamachar.com/

उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :

http://urdu.watansamachar.com/

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :

https://www.youtube.com/c/WatanSamachar

ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :

https://t.me/watansamachar

आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :

https://twitter.com/WatanSamachar?s=20

फ़ेसबुक :

https://www.facebook.com/watansamachar

यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।

Support Watan Samachar

100 300 500 2100 Donate now

You May Also Like

Notify me when new comments are added.

Poll

Would you like the school to institute a new award, the ADA (Academic Distinction Award), for those who score 90% and above in their annual aggregate ??)

SUBSCRIBE LATEST NEWS VIA EMAIL

Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.

Never miss a post

Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.