कर्नाटक हिजाब विवाद की कोर्ट में सुनवाई का दूसरा दिन, जानिए क्या कहा कोर्ट ने।
कर्नाटक हिजाब विवाद की कोर्ट में सुनवाई का दूसरा दिन है। इस मामले में कोर्ट की सुनवाई जारी है। जबकि कोर्ट की तरफ से यह दलील दे दी गई है की यह मामला काफी पेचीदा है जिसके बाद इसे बड़े बेंच को भेजे जाने की जरूरत है।
जबकि बता दें कि कल की सुनवाई में कोर्ट ने कहा था कि वह इस मामले में संविधान के हिसाब से फैसला करेगा।
इस मामले के जितनी भी सुनवाई हुई है उसमे जजों ने अपनी राय दे दी है। जिसके बारे में बताया गया कि “राज्य सरकार के रुख ने इसे अपने लिए और खराब कर दिया है। दूसरी ओर राज्य का कहना है कि उसने कुछ भी प्रतिबंधित नहीं किया है। यह बेकार का आरोप लगाया जा रहा है। अगर राज्य कहता है कि उसने फैसला नहीं किया है, तो हम किसी समिति की दया पर हैं।”
जबकि एडवोकेट ने कहा कि “बिना किसी देरी के कॉलेज के निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करते हुए बच्चों को क्लास में जा कर पढ़ाई करनी चाहिए।”
वहीं जस्टिस कृष्णा दीक्षित का कहना है कि “हमारे समय में स्कूल का रंग एक ही होता था, तथा सब उसी का पालन करते थे।”
इसके बाद जस्टिस कृष्ण दीक्षित ने सबका मत जाना और इस मामले को बड़े बेंच पर भेजने की अनुमति चाही।
उनका मानना है कि इस मामले को एक बड़ी पीठ के विचार की आवश्यकता है।
उसी ओर चल रहे हिजाब के समर्थन और विरोध में छात्रों के प्रदर्शनों को गलत ठहराया। इस विवाद पर कोर्ट ने कहा कि “छात्रों द्वारा सड़कों पर उतरना, नारेबाजी करना, छात्रों का एक दूसरे पर हमला करना अच्छी बात नहीं है।” इसी के साथ सुनवाई के दौरान मुस्लिमों के पवित्र धार्मिक ग्रंथ कुरान का भी जिक्र आया था।
AIMIM के चीफ Asaduddin Owaisi ने भी इस विवाद में भाग लेते हुए कहा कि इस मामले पर नफरत फैलाई जा रही है और छोटी सी बात का एक बड़ा मुद्दा बनाया जा रहा है।
सिर्फ इतना ही नहीं दक्षिण के मशहूर अभिनेता कमल हसन ने भी हिजाब के मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि “इस विवाद के जरिए जहरीली सांप्रदायिक दीवार खड़ी की जा रही है।”
और बता दें कि जब तक इस "हिजाब मामले" का कोई स्पष्ट हल नही निकल आता, और यह विवाद थम नहीं जाता तब तक के लिए राज्य सरकार द्वारा तीन दिन का अवकाश दिया गया है।
ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :
https://www.watansamachar.com/
उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :
http://urdu.watansamachar.com/
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :
https://www.youtube.com/c/WatanSamachar
ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :
आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :
https://twitter.com/WatanSamachar?s=20
फ़ेसबुक :
यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।
Support Watan Samachar
100 300 500 2100 Donate now
Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.