नयी दिल्ली: अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने राज्यसभा में आज तीन तलाक विधेयक पेश होने के बाद विपक्ष से अपील की कि वो तीन तलाक विधेयक का समर्थन करें. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि बहुत से इस्लामिक देश और नान इस्लामिक देश इस को खत्म करना चाहते हैं. उन्होंने शाहबानो केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का समर्थन करने वालों की जहां प्रशंसा की वहीँ इस फैसले का विरोध करने वालों को दक़ियानूस और कट्टरपंथी कहते हुए बताया कि उस समय एक मूवमेंट दकियानूसी और कट्टरपंथी लोगों का चल रहा था.
नक़वी ने कांग्रेस पार्टी को कहा कि उस समय लोकसभा में आप की संख्या 400 से ज्यादा थी आपको उस समय संख्या बल के जरिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का समर्थन करना चाहिए था.
नक़वी के बाद उपसभापति ने जैसे ही दुसरे सदस्य को बोलने का न्योता दिया तो हाउस के सदस्यों ने कहा कि अब लंच का समय हो गया है, उस पर उपसभापति ने कहा कि आज लंच कैंसिल किया जाता है और जो सदस्य चाहें वह लंच पर जा सकते हैं. उसके बाद चर्चा में भाग ले सकते हैं. उस पर विपक्ष की ओर से कहा गया कि लंच कैसे कैंसल होगा?
विपक्ष के कई दलों ने एकमत होकर कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए. विपक्ष की ओर से विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद सदन में खड़े हुए. उन्होंने कहा कि हम यही करेंगे? लंच भी यहीं डिनर भी यहीं? यह कैसा फैसला है?
उसके बाद बीजेपी की ओर से भूपेंद्र यादव ने कहा कि विपक्ष चाहता है लंच के लिए तो यह हम को मंज़ूर है. सरकार को कोई आपत्ति नहीं है. उसके कुछ देर बाद हाउस 02 बजे तक के लिए अड्जॉर्नेड कर दिया गया.
ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :
https://www.watansamachar.com/
उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :
http://urdu.watansamachar.com/
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :
https://www.youtube.com/c/WatanSamachar
ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :
आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :
https://twitter.com/WatanSamachar?s=20
फ़ेसबुक :
यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।
Support Watan Samachar
100 300 500 2100 Donate now
Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.