चीन की नापाक हरकतों के बाद कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार भारत सरकार से सवाल पूछने में लगे हुए हैं। उन्होंने बीते रोज़ प्रधानमंत्री मोदी से कई गंभीर सवाल किये, जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी का जवाब आया। प्रधानमंत्री मोदी ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि ना कोई हमारी धरती में घुसा है और ना ही किसी ने हमारी ज़मीन पर कोई कब्जा किया है, जिसके बाद कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर पलटवार किया है। राहुल गांधी ने सवाल उठाते हुये पूछा कि यदि चीनी जमीन थी तो सैनिक हमारे क्यों मारे गए?
चीन मुद्दे पर हुई सर्वदलीय बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि न तो किसी ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की और न ही हमारी किसी चेकपोस्ट पर कब्जा किया है। अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी के उक्त बयान वाले पीटीआई के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री ने भारतीय इलाका चीन के आक्रामक रुख के चलते सरेंडर कर दिया है। राहुल गांधी ने सवाल उठाते हुए पूछा कि यदि जमीन चीन की थी तो हमारे सैनिक क्यों मारे गए?
हमारे सैनिक कहां शहीद हुए? बता दें कि बीती 15 जून की रात लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच खूनी झड़प हुई थी, जिसमें भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे। इनमें एक कर्नल रैंक के अधिकारी भी शामिल थे। बीते बुधवार को राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर चीन से जारी तनाव पर पीएम की चुप्पी पर सवाल उठाए थे। उन्होंने ट्वीट में लिखा था कि पीएम चुप क्यों हैं? वह छिप क्यों रहे हैं? अब बहुत हुआ, हम जानना चाहते हैं कि क्या हुआ है? चीन की हमारे सैनिकों को मारने की हिम्मत कैसे हुई? उन्होंने हमारी जमीन कब्जाने की हिमाकत कैसे की?
इससे पहले शुक्रवार की शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने सभी दलों को आश्वस्त किया कि हमारी सेनाएं सीमाओं की रक्षा करने में पूरी तरह से सक्षम हैं और उन्हें स्थिति के अनुसार, उचित कार्रवाई करने की पूरी छूट दी गई है। पीएम ने कहा कि कोई हमारी एक इंच जमीन की तरफ से भी आंख उठाकर नहीं देख सकता है। हमारी सेनाएं अलग-अलग क्षेत्र में एकसाथ आगे बढ़ने में सक्षम हैं।
ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :
https://www.watansamachar.com/
उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :
http://urdu.watansamachar.com/
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :
https://www.youtube.com/c/WatanSamachar
ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :
आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :
https://twitter.com/WatanSamachar?s=20
फ़ेसबुक :
यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।
Support Watan Samachar
100 300 500 2100 Donate now
Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.