
रॉबर्ट वाड्रा ने नतीजों पर कहा कि हार-जीत लगी रहती है. कांग्रेस ने गुजरात में जिस तरह का प्रदर्शन किया है वो काबिले तारीफ है. एक नए उत्साह और जोश के साथ राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस आगे बढ़ेगी.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बीजेपी को जीत की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया, 'गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव में जीत के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं भारतीय जनता पार्टी को बधाई. गुजरात में जीत का दावा करने वाली कांग्रेस हिमाचल भी हार गयी.
हारे हुए दिग्गज मंत्रियों की सूची
वाव से शंकर चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री
गढ्डा से आत्माराम परमार, सामाजिक न्याय मंत्री
दीयोदर से केशाजी ठाकोर, सामाजिक न्याय मंत्री
सोमनाथ से जशा बारड़ पानी आपूर्ति मंत्री
गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर ने कहा, राहुल गांधी ने अपनी ओपनिंग इनिंग में 'जीरो' रन बनाए
कांग्रेस के बड़े नेता जो हारे
मांडवी से शक्ति सिंह गोहिल
पोरबंदर से अर्जुन मोढवाडिया
डभोई से सिद्धार्थ पटेल
शक्तिसिंह गोहिल कांग्रेस नेता की हार. वह राज्यसभा चुनाव में बड़े नेता के तौर पर उभरे थे. कहा जा रहा था कि अहमद पटेल की जीत के लिए रणनीति इन्होंने ही तैयार की थी.
नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में दिखाई नहीं दे रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत की ओर तेजी से बढ़ रही है. इस बीच भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 2:30 पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का फैसला किया है. यह प्रेस कांफ्रेंस भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कार्यालय 24 अकबर रोड पर आयोजित की जाएगी, जिसे कांग्रेस मीडिया इंचार्ज रणदीप सिंह सुरजेवाला और गुजरात विधानसभा मामलों के इंचार्ज अशोक गहलोत संबोधित करेंगे.
एनसीपी को साथ लेकर चलते तो नतीजे बेहतर होते: प्रफुल्ल पटेल का कांग्रेस पर वार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे
कांग्रेस ने बीजेपी को दी जीत की बधाई.
Divya Spandana/Ramya
✔
@divyaspandana
Congratulations @BJP4India! We aren’t giving up just yet-
1:02 PM - Dec 18, 2017
केंद्रीयमंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर लोगों को भरोसा है. साक्षी महाराज ने कहा कि राहुल के आगे गिरगिट भी शर्मा जाए.
यूपी सीएम आदित्यनाथ योगी ने कहा, गुजरात में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत हुई है. मोदी जी के नेतृत्व को पूरे दशे को स्वीकार्य है.
गुजरात में इन सीटों पर आए नतीजे
तलाला से कांग्रेस के भरद भगवानभाई जीते.
सूरत पश्चिम से बीजेपी के पुर्णेष मोदी जीते.
सोजित्रा से कांग्रेस के पूनमभाई परमार जीते.
लाठी से कांग्रेस के विराजीभाई ठुम्मर जीते.
दनिलिम्दा से कांग्रेस के शैलेषश तोमर जीते.
ऊना से कांग्रेस के वानेश पूनाभाई जीते
दलित नेता जिग्नेश मेवानी चुनाव जीते. वह निर्दलीय उम्मीदवार थे. कांग्रेस ने उन्हें समर्थन दिया था और उस सीट से अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था.
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी राहुल गांधी के घर पहुंची.
कांग्रेस के दिग्गज नेता अर्जुन मोढवाडिया पोरबंदर सीट से चुनाव हारे
राजकोट पश्चिम से CM विजय रूपानी जीते
अहमदाबाद- एलिस ब्रिज से बीजेपी के राकेश शाह जीते
गनदेवी सीट पर बीजेपी के नरेश पटेल जीते
राजकोट पश्चिम सीट पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कांग्रेस के इंद्रनील राज्यगुरु को हरा दिया है. राज्यगुरु इस चुनाव में सबसे अमीर प्रत्याशी थे.
शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है. बीजेपी को जहां 100 सीट मिलती दिख रही है, वहीं कांग्रेस को 79 सीट मिलती दिख रही है.
गुजरात-हिमाचल चुनाव रुझानों के बीच सेंसेक्स में करीब 600 अंकों की गिरावट.
गुजरात में सीएम, डिप्टी सीएम और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष तीनों पीछे चल रहे हैं. बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर.
कांग्रेस की जीत के लिए कार्यकर्ता पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के घर के बाहर हवन कर रहे हैं.
सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है. ईवीएम को लेकर जो सवाल उठाए गए हैं, उसके जवाब हम पहले भी दे चुके हैं- चुनाव आयोग
गुजरात और हिमाचल प्रदेश में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. दोनों राज्यों में चुनाव आयोग वेबकास्टिंग करवा रहा है.
चुनाव आयोग के अफसर वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम में लगे 1251 कैमरों की मदद से 37 काउंटिंग सेंटर की निगरानी कर रहे हैं.
समाज का हर तबका भाजपा से नाराज है. कांग्रेस नवसृजन के साथ सरकार बनाने जा रही हैः कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर
कांग्रेस का कैंपेन फेल हो गया है. इसलिए ईवीएम के बहाने बनाए जा रहे हैंः दिल्ली से बीजेपी MP मीनाक्षी लेखी
नतीजे बीजेपी के फेवर में होगें. हम सरकार बनाएंगे. कांग्रेस की किसी बात में कोई दम नहीं हैः गुजरात सीएम रूपाणी
राजकोट पश्चिम से मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और कांग्रेस के कैंडिडेट इंद्रनील राजगुरु के बीच कांटे की टक्कर है.
गुजरात में इस बार हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवाणी और अल्पेश ठाकोर के रूप में तीन नए चेहरे उभरे हैं.
गुजरात में इस बार वोटिंग प्रतिशत 68.47 % रहा. पिछली बार 71.32 % था. बताया जा रहा है कि नाराज वोटर्स वोट डालने नहीं निकले.
नरेंद्र मोदी गुजरात के चार बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वह पहली बार साल 2001 में सीएम बने थे. इसके बाद 2002, 2007 और 2012 का चुनाव जीते.
गुजरात में पिछले 22 साल से बीजेपी की सरकार है. ऐसे में कांग्रेस को उम्मीद है कि सत्ता विरोध लहर का उसे फायदा मिलेगा.
सुबह 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग. निर्णायक रुझान पहले ही घंटे में. बताया जा रहा है कि सुबह 11 बजे तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.
राहुल के खिलाफ नहीं हुई FIR, केवल नोटिस जारी हुआ: चुनाव आयोग
गुजरात के चुनाव नतीजों पर चीन की भी पैनी नज़र! जानें वजह...
22 साल : गुजरात और भाजपा को मोदी का कोई विकल्प मिलेगा?
हकीकत के कितने करीब होते हैं एक्जिट पोल, क्यों उठते हैं सवाल
गुजरात चुनाव 2017: सूबे में 68% वोटिंग, पिछली बार से 3% कम
हिमाचल विधानसभा चुनाव EXIT POLL 2017: कांग्रेस साफ, BJP को पूर्ण बहुमत
गुजरात विधानसभा चुनाव EXIT POLL 2017: सभी 9 पोल में BJP ने कांग्रेस को पछाड़ा
input news18