मोहम्मद अहमद
नई दिल्ली,27 नवम्बर:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिए गुजरात विधानसभा चुनाव की कमान संभालने के ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने 34 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है, इस तरह बीजेपी ने सभी 182 उम्मीदवारों की सूची आज जारी कर दी.
बीजेपी की 6th सूची देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
6th List of BJP candidate for Gujarat Assembly Election 2017 on 27.11.2017
भारतीय जनता पार्टी ने पहली दूसरी तीसरी चौथी और पांचवी सूची में कुल 148 उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे.आज भाजपा उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद सभी 182 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लग गयी है.
ज्ञात रहे कि पार्टी की पहली सूची आने के बाद पार्टी नेताओं के बगावती सुर देखने को मिल रहे थे. बीजेपी के साथ साथ कांग्रेस से बीजेपी में आए नेताओं ने भी अपने बागी तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे.
इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात में चुनावी कमान संभाल ली है, और वह जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. जनसभाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और विपक्ष पर जमकर वार करते हुए कहा कि जितना ही कीचड़ उछलेगा उतना ही कमल खिलेगा. pm ने गुजरात में एक बार फिर बीजेपी की ही सरकार बनने की बात कही, हालांकि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली BJP के लिए गुजरात का इलेक्शन आसान नहीं है. भारतीय जनता पार्टी को विपक्ष की ओर से जोरदार चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, यही वजह है कि bjp की पूरी पार्टी के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री और 50 मंत्री गुजरात के चुनाव में कूद गए हैं. और पार्टी की जीत को सुनिश्चित बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
अब 18 दिसंबर 2017 को ही पता लगेगा कि नए साल के मौके पर जश्न कौन मनाता है, BJP या फिर कोंग्रेस. बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने पहले ही कहा है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद BJP कमजोर पड़ेगी और विपक्ष मजबूत होकर सामने आएगा. अब यह 18 दिसंबर को ही पता चलेगा कि कौन कमज़ोर हुआ और कौन मज़बूत