गुजरात चुनाव के लिए जहां कांग्रेस ने अभी अपनी पहली सूची जारी की है वही भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है. इस में 28 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. पार्टी ने 70 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, उसके बाद दूसरी सूची में 36 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए थे और अब तीसरी लिस्ट में 28 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. पार्टी को अभी 48 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान और करना है.
गुजरात में 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और उन के नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे. गुजरात चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को अपने अंदर ही काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह कि पार्टी की पहली सूची आने के बाद ही गुजरात में पार्टी के नेताओं ने इस्तीफा देने शुरू कर दिए थे, और हद तो तब हो गई जब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) हाय हाय और बीजेपी मुर्दाबाद के नारे लगे.
गुजरात में भारतीय जनता पार्टी को इस बार काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. देश के PM और पार्टी का अहम चेहरा नरेंद्र मोदी की गुजरात में गैरहाजिरी इस वक्त पार्टी को काफी खल रही है. प्रधानमंत्री ने पिछले महीने गुजरात में जो मेहनत की है इससे पहले ऐसी मेहनत कभी नहीं देखी गई थी. गुजरात इलेक्शन को भारतीये जनता पार्टी में अपनी अस्मिता से जोड़ दिया है. पाटीदार नेताओं, ठाकोरे, आदिवासियों और ओबीसी की पार्टी से नाराजगी पार्टी को काफी परेशान कर रही है.
नरेंद्र मोदी के गुजरात में रहते हुए जहां पार्टी ने हैटट्रिक लगाई वहीँ इस बार पार्टी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की अगुवाई कर रहे हैं. और गुजरात से दूर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात में रहते हुए विपक्ष ने जहां ६० सीटें हासिल की थी वही विपक्ष को सरकार बनाने के लिए अब 92 सीट चाहिए जो विपक्ष के लिए पहले से ज्यादा आसान हो गया है.
भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की तीसरी सूची के लिए नीचे क्लिक करैं.
3rd list of BJP candidate for Gujarat Legislative Assembly Election 2017