Eknath Shinde: ने किया बहुमत साबित, ज़ीशान से लेकर चौहान तक: #Congress #NCP ने भी किया शिंदे सरकार का समर्थन?
Eknath Shinde: ने किया बहुमत साबित, महाराष्ट्र में गिरी उद्धव ठाकरे की सरकार
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में महीने भर से चल रहे राजनीतिक संकट पर रोक लगा दी गई है। दरअसल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज विधानसभा में अपनी सरकार का बहुमत साबित कर दिया है। जिसने शिवसेना को विभाजित कर और उद्धव ठाकरे सरकार को गिरा दिया। बता दें कि एकनाथ शिंदे के खेमे को कुल 164 वोट मिले, वहीं विपक्षी खेमे को केवल 99 वोट मिले।
चौंका देने वाली बात यह है कि कई विधायक मतदान के समय उपलब्ध नहीं थे। जिसमें कांग्रेस के विजय वडेट्टीवार, जीशान सिद्दीकी और धीरज देशमुख थे। और कुछ विधायक मतदान खत्म होने के बाद पहुंचे। उदाहरण के लिए अशोक चव्हाण और संग्राम जगताप। वहीं समाजवादी पार्टी के अबू आजमी और रईस शेख और एआईएमआईएम के शाह फारुख अनवर भी मतदान से दूरी रखते नजर आए।
आपको जानकारी दे दें कि विश्वास मत से कुछ समय पहले ही उद्धव ठाकरे की टीम से एक विधायक संतोष बांगर एकनाथ शिंदे के खेमे में पहुंच गए, जिसमे बाद एकनाथ शिंदे के साथ अब कुल 40 विधायक हो गए है।
वहीं दूसरी ओर, सदन में एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस साथ नजर आए। गिनती के बाद देवेंद्र फडणवीस ने अपना मत रखा और कहा कि, “मैं घर पर भी बैठ जाता अगर पार्टी मुझसे कहती। वही पार्टी जिसने मुझे मुख्यमंत्री बनाया। आज मैं आपको बताता हूं कि इस सरकार में कभी सत्ता के लिए संघर्ष नहीं होगा, हम सहयोग करते रहेंगे। लोग ताना मारते हैं कि यह ईडी की सरकार है। हाँ, यह एकनाथ देवेंद्र की ईडी सरकार-सरकार है।
देवेंद्र फडणवीस का यह भी कहना था कि, “हमारे गठबंधन को जनादेश मिला था, लेकिन हमें जानबूझकर बहुमत से दूर ले जाया गया। लेकिन एकनाथ शिंदे के साथ, हमने एक बार फिर शिवसेना के साथ अपनी सरकार बनाई है। सच्चे शिवसैनिक को मुुख्यएमंत्री गया है। मैं अपनी पार्टी के आदेश के अनुसार डिप्टी मुख्यमंत्री बना।”
ज़ीशान से लेकर चौहान तक: कांग्रेस और एनसीपी ने भी किया शिंदे सरकार का समर्थन,
मुंबई: महाराष्ट्र कांग्रेस के दो प्रमुख विधायक - अशोक चव्हाण और विजय वडेट्टीवार - एकनाथ शिंदे खेमे के बहुमत साबित करने के बाद राज्य विधानसभा में पहुंचे. दोनों ही नेता देरी से पहुंचे. वहीं, सबसे कम उम्र के कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी, कांग्रेस के एक अन्य विधायक धीरज देशमुख और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संग्राम जगताप, जो रविवार को स्पीकर वोट के दौरान मौजूद थे, वे आज सदन में नहीं पहुचें, जिससे अटकलों को हवा मिली. वोटिंग के समय अशोक चव्हाण और विजय वडेट्टीवार सदन के अंदर नहीं पहुंच पाए.
इनके अलावा अलग-अलग वजहों के चलते सदन में नहीं पहुंचे विधायकों में एनसीपी के नवाब मलिक, अनिल देशमुख, दत्तात्रेय विठोबा भरने, नीलेश ज्ञानदेव लंके, अन्ना बंसोडे, दिलीप दत्तात्रेय मोहिते, बबन शिंदे, भाजपा के मुक्ता तिलक, लक्ष्मण जगताप, कांग्रेस के प्रणीति शिंदे, रंजीत कांबले, और एआईएमआईएम के मुफ्ती इस्माइल कासमी शामिल हैं.
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार ने 164-99 के अंतर से फ्लोर टेस्ट जीत लिया. रविवार को विधानसभा स्पीकर चुनाव में भाजपा उम्मीदवार राहुल नार्वेकर ने जीत हासिल की थी. नार्वेकर को 164 वोट मिले थे, जबकि उद्धव ठाकरे गुट के उम्मीदवार को 107 वोट मिले थे.
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने शिवसेना के चीफ व्हिप भरत गोगावाले द्वारा जारी किए गए व्हिप के खिलाफ मतदान किया. भरत गोगावाले को बीती रात ही चीफ व्हिप नियुक्त किया गया. चीफ व्हिप की नियुक्ति के खिलाफ उद्धव ठाकरे गुट सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है. जिस पर जल्द सुनवाई की अपील की गई थी, लेकिन इसकी सुनवाई 11 जुलाई को मुख्य मामले की साथ होगी.
ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :
https://www.watansamachar.com/
उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :
http://urdu.watansamachar.com/
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :
https://www.youtube.com/c/WatanSamachar
ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :
आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :
https://twitter.com/WatanSamachar?s=20
फ़ेसबुक :
यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।
Support Watan Samachar
100 300 500 2100 Donate now
Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.