Girl Cadets देश के बदलते मिजाज़ का प्रतीक : नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दोपहर लगभग 12 बजे दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में NCC (राष्ट्रीय कैडेट कोर) रैली को संबोधित किया। यह रैली दरअसल एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर के समापन का एक हिस्सा थी और हर साल 28 जनवरी को यह आयोजित की जाती है।
बता दें कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने Guard of Honors (GoH) का निरीक्षण किया और एनसीसी के मार्च पास्ट की समीक्षा भी की। एनसीसी कैडेट्स को सैन्य कार्रवाई, स्लिदरिंग, माइक्रोलाइट विमानों में उड़ान, पैरासेलिंग के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए देखा गया।
सिर्फ इतना ही नहीं सर्वश्रेष्ठ कैडेटों को प्रधानमंत्री की ओर से मेडल एवं बैटन भी दिया गया। और इस NCC कैंप में संपूर्ण देश के 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 500 सहायक स्टाफ और 380 लड़कियों साथ 1000 कैडेट्स भाग लेने पहुंचे। वहीं इसका समापन आज यानी शुक्रवार को पीएम कार्यक्रम और रैली के साथ किया गया।
इसी उपलक्ष में प्रधानमंत्री मोदी ने एनसीसी कैडेट्स को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि : "आज जब देश नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ रहा है, तब देश में एनसीसी को मजबूत करने के लिए भी हमारे प्रयास जारी है। इसके लिए देश में उच्च स्तरीय समीक्षा समिति (High Level Review Comittee) की स्थापना की गई है।
अपने कार्यकाल में एनसीसी से संबंधित विकास पर प्रधानमंत्री बोले कि पिछले दो साल में हमने इसके सीमावर्तिक क्षेत्रों में एक लाख नए कैडेट्स बनाए है। मुझे खुशी है कि एनसीसी कैडेट्स की ट्रेनिंग में सिमुलेशन जैसी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल भी बढ़ रहा है।
प्रधानमंत्री ने स्कूल में एनसीसी को जोर देते हुए कहा कि हमारे एजुकेशन सिस्टम को एनसीसी से जोड़ने के लिए भी देश कई कदम उठा रहा है। पूरी तरफ से सेल्फ फाइनेंस स्कीम के तहत एक लाख कैडेट्स का विस्तार देश की कॉलेज में किया गया है। एक लाख कैडेट्स को लेकर स्कूल में भी शुरू किया गया है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत देश की 90 यूनिवर्सिटी ने एनसीसी को इलेक्टिव सब्जेक्ट के रूप में भी शुरू किया है।
इसके बाद एनसीसी में लड़कियों की बढ़ती भागीदारी देखते हुए प्रधानमंत्री ने इस पर अपने विचार रखते हुए कहा कि मैं आज यहां बड़ी संख्या में गर्ल कैडेट्स को देख रहा हूं। यह देश के बदलते मिजाज का प्रतीक है। देश को आज आपके विशेष योगदान की जरूरत है। देश में आपके लिए आज अपार अवसर मौजूद हैं।
अब देश की बेटियां सैन्य स्कूल में एडमिशन ले रही है। सेना में महिलाओं को बड़ी जिम्मीदारिया मिल रही है। एयरफोर्स में देश की बेटियां फायर ट्रक प्लेन उड़ा रहीं है।
ऐसे में हमारा प्रयास होना चाहिए की एनसीसी में भी ज्यादा से ज्यादा बेटियां शामिल हो। जिन बेटियों ने खुद एनसीसी ज्वाइन किया है वो इसके लिए एक प्रेरणा बन सकती है।
ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :
https://www.watansamachar.com/
उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :
http://urdu.watansamachar.com/
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :
https://www.youtube.com/c/WatanSamachar
ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :
आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :
https://twitter.com/WatanSamachar?s=20
फ़ेसबुक :
यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।
Support Watan Samachar
100 300 500 2100 Donate now
Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.