राहुल गांधी कांग्रेस की सत्ता कब संभालेंगे इस पर बना हुआ सस्पेंस अब धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. इंदिरा गांधी की 100 वीं जयंती के ठीक 1 दिन बाद, 20 November को कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर कांग्रेस के अगले अध्यक्ष के चुनाव, नामांकन और उस से मुताल्लिक दूसरे फैसलों की तारीखों का ऐलान किया जाएगा.
सूत्रों के अनुसार इस बैठक में सीडब्ल्यूसी के सदस्य फैसला लेंगे. ज्ञात रहे कि सीडब्ल्यूसी (कांग्रेस वर्किंग कमेटी) यह कांग्रेस की सब से सर्वोच्च बॉडी है जो पार्टी से जुड़े अहम मामलों में फैसला लेती है. सूत्रों के अनुसार अगर कोई भी उम्मीदवार राहुल गांधी के खिलाफ अपना नामांकन दाखिल नहीं करता है तो राहुल गांधी को निर्विरोध पार्टी का अगला अध्यक्ष चुन लिया जाएगा.
ज्ञात रहे कि राहुल गांधी के कांग्रेस प्रेजिडेंट बनने पर कई बार अलग अलग हलकों से आवाजें उठती रही हैं. कुछ लोग जहां राहुल गांधी को पसंद करते हैं वही कुछ लोग उनकी बहन प्रियंका के चाहने वाले हैं. जब राहुल गांधी कमज़ोर पडते हुए दिखाई दे रहे थे उस वक्त उन्होंने यह कहा, कि प्रियंका लाओ कांग्रेस बचाओ.
कई बार कांग्रेस के युवा सांसदों और नेताओं की तरफ से यह बात सामने आती रही है कि जल्द ही कांग्रेस के अगले अध्यक्ष राहुल गांधी होंगे और वह अपना कामकाज संभाल लेंगे.
ज्ञात रहे कि उनकी मां सोनिया गांधी पिछले कई सालों से कांग्रेस अध्यक्षा के तौर पर काम कर रही है. अब तबीयत की खराबी की वजह से वह अपना काम अपने पुत्र राहुल गांधी को सौंपना चाहती है. राहुल गांधी कांग्रेस को आगे लाने की पिछले कई सालों से कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यह कोशिश बड़े पैमाने पर अब तक कामयाब होती नजर नहीं आई है, मगर पिछले दिनों अमेरिका से लौटने के बाद राहुल गांधी की भाषा शैली में काफी बदलाव हुआ है. वह पूरी तरह से आक्रामक होकर सरकार पर प्रहार करते हैं.
पिछले दिनों जब उनके Tweet पर बवाल मचा तो उन्होंने उसके लिए अपने कुत्ते को आगे करते हुए कहा यह मेरा ट्वीट करता है, जिस के बाद विरोधी पूरी तरह खामोश हो गए.
भारतीय जनता पार्टी से पिछड़ने वाली भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अब बीजेपी को टक्कर दे रही है. आलम यह है कि राहुल गांधी द्वारा सरकार पर लगाए गए आरोपों का जवाब देने के लिए भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ताओं की एक फौज टीवी चैनलों पर उतार देती है. बहरहाल यह तो आने वाला समय बताएगा पार्टी का अध्यक्ष पद राहुल गांधी कब संभालते हैं.