PM मोदी ने पंडित नेहरू का 75 साल पुराना फोटो ट्वीट किया है। जिस में पंडित जी भाषण दे रहे हैं। उनके सामने सरदार पटेल बैठे हैं। संविधान सभा की पहली बैठक का फोटो है जो 9 दिसम्बर 1946 को नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन हाल (जिसे अब संसद भवन के केंद्रीय कक्ष के नाम से जाना जाता है ) में हुई थी। इसकी अध्यक्षता डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा ने की थी, जो सभा के सबसे बुजुर्ग सदस्य थे।
Today, 75 years ago our Constituent Assembly met for the first time. Distinguished people from different parts of India, different backgrounds and even differing ideologies came together with one aim- to give the people of India a worthy Constitution. Tributes to these greats. pic.twitter.com/JfJUFw2ThK
— Narendra Modi (@narendramodi) December 9, 2021
पीएम मोदी ने गुरुवार को देश की संविधान सभा की पहली बैठक की तस्वीरें ट्वीट कर लोगों खासकर युवाओं को अपने महान नेताओं को जानने और उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि “आज से 75 साल पहले हमारी संविधान सभा की पहली बैठक हुई थी। भारत के अलग-अलग हिस्सों, अलग-अलग पृष्ठभूमि और यहां तक कि अलग-अलग विचारधाराओं के गणमान्य लोग एक लक्ष्य के लिए एक साथ आए। वह लक्ष्य था- भारत के लोगों को एक योग्य संविधान देना। इन महानुभावों को नमन।
पीएम मोदी ने कहा, आज, जब हम अपनी संविधान सभा की ऐतिहासिक बैठक के 75 वर्ष पूरे कर रहे हैं, तो मैं अपने युवा मित्रों से आग्रह करूंगा कि वे इस गौरवशाली सभा की कार्यवाही के बारे में और इसमें शामिल होने वाले प्रतिष्ठित दिग्गजों के बारे में अधिक जानें। ऐसा करना बौद्धिक रूप से समृद्ध अनुभव होगा।
संविधान सभा की पहली बैठक 9 दिसम्बर 1946 को नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन हाल (जिसे अब संसद भवन के केंद्रीय कक्ष के नाम से जाना जाता है ) में हुई थी। इसकी अध्यक्षता डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा ने की थी, जो सभा के सबसे बुजुर्ग सदस्य थे। आचार्य कृपलानी ने सभापति से उनका परिचय कराया और संचालन किया।
बाद में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष बने थे। भीमराव आंबेडकर को निर्मात्री समिति का अध्यक्ष चुना गया था। संविधान सभा ने 2 वर्ष, 11 माह, 18 दिन में कुल 114 दिन बैठक की थी।
ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :
https://www.watansamachar.com/
उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :
http://urdu.watansamachar.com/
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :
https://www.youtube.com/c/WatanSamachar
ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :
आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :
https://twitter.com/WatanSamachar?s=20
फ़ेसबुक :
यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।
Support Watan Samachar
100 300 500 2100 Donate now
Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.