नई दिल्ली:
बीती जुलाई में मशहूर सोशल एक्टिविस्ट शबनम हाशमी को एक आदमी ने पुलिस अफसर बनकर खतरनाक धमकियां देते हुए उन का एनकाउंटर करने तक की धमकी दे डाली थी, जिस के बाद दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने मामले में नोटिस लिया और दिल्ली पुलिस को सारे मामले की उच्चस्तरीय जांच करने और तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने की हिदायत दी.
अल्पसंख्यक आयोग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच की और धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया. उत्तर पूर्व जिला के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस ने कमीशन को बताया कि सब इंस्पेक्टर संदीप मलिक के नाम पर शबनम हाश्मी को धमकी देने वाला व्यक्ति दरअसल हरेंद्र मलिक पुत्र वीर सिंह मलिक गाजियाबाद का निवासी है, और यह उत्तरावाल कॉलोनी में रहता है.
उस शख्स को स्पेशल स्टाफ ने गिरफ्तार करके उसकी इंक्वायरी की जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल किया इसके बाद उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया. उसका मोबाइल भी पुलिस के पास मौजूद है. बाद में उसको जज श्री सुधीर कुमार सिरोही (साकेत कोर्ट) के सामने पेश किया गया जिन्होंने उसको जमानत दे दी. मलिक पर जैतपुर थाने में FIR दर्ज कराई गई है.
ज्ञात रहे कि बीते दिनों दिल्ली के कांस्टिट्यूशन क्लब में प्लानिंग कमीशन की पूर्व सदस्य सैयदा सय्यादैन हमीद के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शबनम हाशमी और उनके साथियों ने एक ऑडियो मीडिया को जारी किया था, जिसमें एक व्यक्ति पुलिस इंस्पेक्टर बनकर शबनम हाशमी को इनकाउंटर करने की धमकी दे रहा था, और साथ ही उनके साथ अभद्र व्यवहार कर रहा था. शबनम हाशमी को उस ने जान से मारने की धमकी दी थी, आडियो जारी होने के बाद मीडिया में काफी हंगामा भी हुआ था और कई मशहूर हस्तियों ने इस पर सवाल उठाए थे. और इस के लिए पुलिस की काफी बदनामी हुई थी.