मोहम्मद अहमद
नई दिल्ली ,03 दिसम्बर, वतन समाचार न्यूज़
भारत और सऊदी अरब के बीच एक दूत का किरदार अदा करने वाले हिंदुस्तान के सपूत M.A. siddiqui (उर्फ़ सिद्दीकी) से
वतन समाचार ने भारत और सऊदी अरब के रिश्तों को लेकर विस्तार से बातचीत की, जो निम्नलिखित है.
[caption id="" align="alignnone" width="668"]

एक प्रोग्राम के दौरान खुशगवार मूड में मोहम्मद अली सिद्दीकी[/caption]
मोहम्मद अली सिद्दीकी (उर्फी सिद्दीकी)ने बताया कि भारत और सऊदी अरब दुनिया के नक्शे पर दो ऐसे देश हैं जिन की अहमियत से कोई चाह कर भी इनकार नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ भारत दुनिया की सबसे तेज़ी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था है वहीं भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सऊदी अरब का अहम रोल है.
[caption id="" align="alignnone" width="480"]

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार के साथ मोहम्मद अली सिद्दीकी[/caption]
सिद्दीकी ने बताया कि ऐसे दौर में जबकि हर चीज मजहबी चश्मे से देखी जा रही है और कई बार सोशल मीडिया या टीवी चैनलों पर सऊदी अरब के ताल्लुक से ऐसी बातें कही जाती हैं जो मुनासिब नहीं हैं, ऐसे दौर में अगर पूरी अर्थव्यवस्था को हम देखें तो हमारी अर्थव्यवस्था को स्थिर करने में सऊदी अरब का एक अहम रोल है.
[caption id="" align="alignnone" width="720"]

कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के पॉलिटिकल एडवाइजर अहमद पटेल के साथ मोहम्मद अली सिद्दीकी[/caption]
उन्होंने बताया कि "आज के समय में गल्फ देशों में 70-80 लाख भारतीय छोटे-बड़े काम करते है. हमारे देश में गल्फ से हर साल करीब 70 अरब डॉलर आता है जो हमारे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है.
[caption id="" align="alignnone" width="1280"]

मशहूर बिजनेसमैन और डब्ल्यूएचओ के चेयरमैन अयाज हाशमी के साथ मोहम्मद अली सिद्दीकी[/caption]
भारत में कच्चे तेल का 20 फीसदी सिर्फ सऊदी अरब से आता है. भारत और सऊदी अरब के बीच 25 अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार होता है.
UAE भारत में 75 अरब डॉलर का निवेश कर रहा है. भारत की करीब 30 हजार छोटी बड़ी कंपनियां सिर्फ UAE में रजिस्टर्ड हैं और बिजनेस कर रही हैं.
भारत और UAE के बीच 55 अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार होता है जिसके 2020 तक 100 अरब डॉलर होने की उम्मीद है.
गल्फ में कई भारतीय अरबपति बने जिनमें बी आर शेट्टी, यूसुफ अली, रवि पिल्लै, मिक्की जगतियानी प्रमुख नाम हैं. गल्फ के इसी मजबूत रिश्ते की वजह से पीएम नरेंद्र मोदी ने सऊदी और UAE का दौरा किया.
ज्ञात रहे कि मोहम्मद अली सिद्दीकी भारत और सऊदी के रिश्तो को बेहतर बनाने में पिछले एक दशक से भी ज्यादा वक्त से काम कर रहे हैं.
[caption id="" align="alignnone" width="816"]

कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता, पूर्व सांसद और दूत मीम अफज़ल के साथ मोहम्मद अली सिद्दीकी[/caption]
इमाम हरम की हिंदुस्तान आमद हो या भारत और सऊदी अरब के अर्थशास्त्रियों को एक मंच पर बिठाना हो या फिर भारत और सऊदी अरब के रिश्तो को बेहतर बनाने के लिए दोनों देशों के अहम् लोगों से बात चीत का मामला हो इस में मोहम्मद अली सिद्दीकी का बड़ा रोल होता है.
[caption id="" align="alignnone" width="720"]

इमामे हरम शेख सालेह के साथ मोहम्मद अली सिद्दीकी[/caption]
मोहम्मद अली सिद्दीकी वैसे तो हमेशा मीडिया से दूर रहकर ही काम करने में विश्वास रखते हैं, लेकिन वतन समाचार के कहने पर वह बात चीत के लिए तय्यार हो गए.
ऐसा कई बार देखा गया है कि जब भारत के बड़े बिजनेस मैनों को सऊदी अरब में किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा हो तो मोहम्मद अली सिद्दीकी उनकी परेशानियों को दूर करने के लिए आगे आए हैं. बिल्कुल उसी तरह जब सऊदी के बिजनेस मैनों को अगर भारत में किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा हो तो वह भारत की सरकारों से बातचीत करके उन की परेशानियों का समाधान निकालने की कोशिश की है.
[caption id="" align="alignnone" width="1328"]

सऊदी अरब के मशहूर ताजिर खालिद बिन वतबान अल जरबा के साथ मोहम्मद अली सिद्दीकी[/caption]
[caption id="" align="alignnone" width="618"]

इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के अध्यक्ष और मारूफ ताजिर सिराजुद्दीन कुरैशी के साथ मोहम्मद अली सिद्दीकी[/caption]
पिछले कुछ महीने से सऊदी अरब में हो रहे बड़े उलट फेर को लेकर हाल ही में हिंदुस्तान पहुंचे सिद्दीकी से जब सवाल किया गया तो उन का कहना था किसी देश के अंदरुनी मामले पर अगर ना बोला जाए तो बेहतर होगा.
contact number 9971837315