दिल्ली, प्रेस विज्ञप्ति:
उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर विधानसभा की किसान कॉलोनी (झुग्गियों )मे सोफिया एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी व् हर्षित इन्फो सोलूशन्स प्राइवेट लिमिटेड ने मिलकर महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों व् उनके अधिकारों के बारे मे एक जागरूकता रैली का आयोजन किया जिसमे उत्तर पूर्वी दिल्ली के सह उपयुक्त ऍम. के .द्धिवेदी, विधायक सीलमपुर इशराक खान, व् समाज सेवक अनिल जैन मौजूद रहे.
इस मोके पर इन झुग्गियों की करीब 200 महिलाओं व् लड़कियों के साथ एक जागरूकता रैली का आयोजन हुआ, जिसका मकसद दिल्ली महिला आयोग की हेल्पलाइन नंबर 181 के बारे मे जानकारी देकर उन्हें जागरूक करना था. यह पहला मौका था कि इन महिलाओं के बीच मे कोई संस्था जाकर उनकी परिशानियों को सुनकर उन्हें हक़ दिलाने के लिए आगे आई.

अपने सम्बोधन मे श्री. द्धिवेदी के कहा कि झुग्गी बस्तियों मे जाकर महिलाओं और लड़कियों को उनकी अधिकारों, स्वस्थ,शिक्षा, सैनिटेशन, के लिए जागरूक करना बहुत अच्छी पहल है हमारे दफ्तर की तरफ से जो भी मदद हो सकती है हम करेंगे उन्होंने ये भी कहा कि महीने मे एक या दो बार स्वस्थ शिविर भी लगवाया जायेगा और उसमे सभी जांचे मुफ्त होने के साथ साथ दवाइयां भी बिलकुल मुफ्त दी जायेंगे एक महिला के कहने पर उन्होंने यहाँ पर अस्थायी शौचालय लगाने का भी वादा किया जिससे महिलाओं को खुले मे शौच न जाना पड़े उन्होंने नुक्कड़ नाटक के जरिये जो महिलाओं और लड़कियों को जागरूक करने का तरीका अपनाया वो बहुत ही कारगर और अनूठा था.
श्री जैन ने अपने सम्बोधन मे कहा कि ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि सोफिया जैसे संस्था हमारे इलाके मे पूरी ईमानदारी से गरीब और जरूरत मंदो की सेवा कर रही है और महिलाओं व् लड़कियों को सक्षम बना रही है. इशराक ने कहा कि आप को जो भी परेशानी हो आप हमारे दफ्तर मे आकर बतायें उसका जरूर निवारण किया जायेगा. इस झुग्गी की महिलाओं ने एक जीना (सीढ़ी) बनवाने की बात कही तो इस पर उन्होंने कहा कि हम इसे जल्दी से जल्दी बनवा देंगे.
सोफिया के अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन मे कहा कि परिवार मे महिला की सेहत, शिक्षा और उसके हक़ सबसे बाद मे आते है जबकि सोफिया उनकी हक़ की लिए हर वो संभव कोशिश कर रही है कि उनको अच्छी सेहत और शिक्षा मिल सके. इस मोके पर मंच का संचालन शायर दानिश अय्यूबी ने किया. इस मोके पर राजेंदर कौर, नीतू जोशी, पार्वती , शोभा , नासिर, जोगिन्दर, झुग्गियों की प्रधान, सीमा , तरन्नुम, आदि मौजूद रहे.