नई दिल्ली:
"गोकशी और गो-तस्करी करने वाले मारे जाएंगे" भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान के विधायक ज्ञानदेव आहूजा के इस बयान की लोक जनशक्ति पार्टी के प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक ने कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्हों ने
वतन समाचार से बात करते हुए कहा कि इस आतंकवादी को फ़ौरन गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
लोजपा के प्रधान महासचिव और पूर्व नौकरशाह अब्दुल खालिक ने कहा है कि इस आतंकवादी को फौरन गिरफ्तार किया जाए और इसके खिलाफ यूएपीए [Unlawful Activities (Prevention) Act- UAPA] के तहत कार्रवाई की जाए. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि “THIS TERRORIST SHOULD BE IMMEDIATELY ARRESTED AND TRIED UNDER UAPA…”
[caption id="attachment_3029" align="alignnone" width="579"]

भाजपा विधायक ज्ञानदेव आहूजा.[/caption]
वतन समाचार से बातचीत करते हुए अब्दुल खालिक ने कहा कि यह विधायक जिस तरह की भाषा बोल रहा है यह कोई जनता का प्रतिनिधि नहीं बोल सकता. उन्होंने कहा कि ऐसे ही लोग देश का माहौल खराब करते हैं, और देश में जो लोग प्यार और मोहब्बत से रहते हैं उनके ज़ेहन और दिमाग में नफरत डालकर देश के माहौल को खराब करते हैं.
उन्होंने कहा कि आज देश को दो मोर्चों पर चैलेंजेज का सामना है. उन्होंने कहा कि कोई भी देश बाहरी ताकतों/शक्तियों से अपनी सेनाओं के जरिए आसानी से निपट सकता है, क्योंकि उस वक़्त दुश्मन की पहचान होती है, लेकिन जब इंटरनल सिक्योरिटी पर उसे चैलेंजेज का सामना हो तो फिर काम काफी मुश्किल हो जाता है, क्योंकि उस वक्त दुश्मन कौन है इसकी पहचान बहुत मुश्किल होती है.
उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार को सख्त से सख्त एक्शन लेना चाहिए और बिना किसी देरी के इस आतंकवादी पर UAPA (यूएपीए) लगाया जाना चाहिए, ताकि गिरफ्तारी हो सके. उन्होंने कहा कि जब तक ऐसे आतंकवादियों पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक यह लोग समाज को विभाजन करने की हरकतें इसी तरह करते रहेंगे.